Hindi Jankari Sarkari News

FREE Government Certificate for Indian Citizen: अप्लाई करें ऐसे ऑनलाइन

Written by A to Z Classes

FREE Government Certificate for Indian Citizen:- नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार (Indian Government) द्वारा हाल हीं में भारतीय नागरिकों को मुफ्त में सरकारी प्रमाणपत्र पाने का अवसर प्रदान किया गया है. देश के किसी भी राज्य के युवा जो इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने मोबाइल पर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार की ओर से यह सर्टिफिकेट बिलकुल मुफ्त में दिया जा रहा है.

ऐसे में यदि आप एक विद्यार्थी हैं और FREE Government Certificate for Indian Citizen सरकार द्वारा दिए जाने बाले फ्री सरकारी सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

क्यूंकि इस आर्टिकल में FREE Government Certificate for Indian Citizen से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान कराया गया है. जैसे की ये सर्टिफिकेट क्या है?, सरकार की तरफ से इस सर्टिफिकेट को क्यों जारी किया जा रहा है, इस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे कर सकेंगे, कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी. ये सभी जानकारी के साथ क्विक लिंक्स भी शेयर किया है, जिसके माध्यम से FREE Government Certificate के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

FREE Government Certificate for Indian Citizen

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें देश के सभी युवाओं एवं नागरिकों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फ्री में सर्टिफिकेट पाने का एक अच्छा अवसर है. FREE Government Certificate for Indian Citizen अप्लाई करने हेतु आपको सिर्फ वैध मोबाइल नंबर की जरुरत होगी, ताकि आप आसानी से ओ.टी.पी जेनरेट कर वेरीफाई कर सकें.

आमतौर पर भारत सरकार की ओर से यह सर्टिफिकेट ये सर्टिफिकेट पोषक आनाज से पोषण का संकल्प के लिए जारी किया जा रहा है. तो अगर आप इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि इस लेख में निचे सबसे सरल तरीका बताया गया है, ताकि FREE Government Certificate for Indian Citizen ये सर्टिफिकेट के लिए कोई भी युवा आसानी पूर्वक अप्लाई कर सकें.

FREE Government Certificate for Indian Citizen – Overview

Article NameFREE Government Certificate for Indian Citizen
Post TypeCertificate Apply and Download
Certificate NamePoshak Anaj Se Poshan Pledge Certificate
Apply modeOnline
Application Fee₹0/-
Download CertificateOnline
CategoryLatest News
Official Websitehttps://pledge.mygov.in/

FREE Government Certificate for Indian Citizen Hindi

आमतौर पर FREE Government Certificate for Indian Citizen इस सर्टिफिकेट की शुरुआत भारत के सभी युवा एवं नागरिकों के लिए की गयी है. यह सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा बिलकुल मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है. देश के कोई भी युवा इस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, और अपने मोबाइल फ़ोन पर इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते हैं.

How to Apply for FREE Government Certificate for Indian Citizen?

  • FREE Government Certificate for Indian Citizen प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले MYGOV के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार से है-
  • आपको शपथ लीजिए  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार होगा-
  • इस फॉर्म में पूछ गयी सभी जानकारी को भरें और ‘भाषा के चयन के लिए आगे बढ़ें Proceed for Language selection’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको भाषा का चयन करना है और OTP को वेरीफाई करना है.
  • अब आपका सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जो इस प्रकार से है-
  • इस सर्टिफिकेट को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं.

Important Links

Direct link to Certificate Online ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Certificate DownloadClick Here
Official Websitehttps://pledge.mygov.in/millets/

Conclusion

तो आप सभी इस प्रकार से FREE Government Certificate for Indian Citizen इस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इस सर्टिफिकेट से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment