Jankari

आधार कार्ड गुम होने पर मात्र 50 रु० देकर करवाएं री-प्रिंट, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card Re-print Information:- नमस्कार मित्रों, जैसा आप सभी को पता हीं होगा की आज के समय में हमारे देश में सभी देशवासिओं के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चूका है. आजकल हमें हर जगह सरकारी या निजी कामों में आधार पहचान पत्र के रूप में माँगा जाता है. यहाँ तक की टैक्स जमा करने से लेकर नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन तक आधार कार्ड का खोज की जाती है. और जब हमें कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो तो उसके लिए आधार कार्ड माँगा जाता है, केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार का हो|

ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया हो, या फिर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको काफी समस्या का सामना करना पढ़ सकता है. ऐसे तो अभी कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में सिर्फ 14 हजार आधार सेंटर्स काम कर रहे हैं, जिसकी बजह से लोगों को और ज्यादा दिक्कत हो रही है. इस परेशानी के लिए जरुरी है की आप दुसरे आधार कार्ड (आधार रिप्रिंट) मंग्बा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होगी आप अपने घर बैठे दूसरा आधार मंगवा सकते हैं. तो अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पृष्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

आधार कार्ड की री-प्रिंट के लिए देना होगा मात्र 50 रुपये ?

आप सभी को बता दें की आधार कार्ड की री-प्रिंट के लिए UIDAI ने अपने घर बैठे अपडेट करने और उसे प्रिंट करने का प्रोसेस बतलाया है, यानि की अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध है तो आप अपने स्मार्ट फोन या लैपटॉप कर माध्यम से अपना आधार कार्ड बना सकते हैं, बो भी चाँद मिनटों में|

लेकिन इसमें सबसे ख़ास बात यह है की अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो भी आप आधार का रीप्रिंट करा सकते हैं. क्योंकि इसमें इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने का ऑप्शन है. और Aadhar Card की रीप्रिंट के लिए आपको सिर्फ 50 रूपए देना होगा|

Your 12-digit Aadhar number could soon replace all credit, debit ...

आधार कार्ड की री-प्रिंट के लिए ये है स्टेप बाई स्टेप तरीका

तो अगर आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है या फिर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है तो आप निचे बताये गये स्टेप बाई स्टेप तरीके को फॉलो करके UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड रीप्रिंट करा सकते हैं|

  • आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ.
  • www.uidai.gov.in
  • इसके बाद होम पृष्ट से Aadhar Section में जाकर Order Aadhar Reprint बाले आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा.
  • यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप Send OTP पर क्लिक करें, अगर नहीं है तो आप नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP बाले बिकल्प पर क्लिक करे.
  • अब एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर बॉक्स में टिक कर एग्री करें.
  • लेकिन नॉन रजिस्टर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बाले लोगों को 50 रु० पेमेंट करना होगा, और उसके लिए कुछ डिटेल्स पेमेंट सम्बंधित भरना होगा.
  • एक बार पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद स्क्रीन पर एक एकनॉलेजमेंट दिखेगा.
  • आप इस स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, और आधार कार्ड दिए गए पते पर पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा.

तो आप इस प्रकार से गुम हुए आधार UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से को रीप्रिंट कर सकते हैं. अगर आपको यहाँ पर कोई दिक्कत होती है तो आप निचे दिए गये कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment