Sarkari News Sarkari Yojna

Digital Gramin Seva: Online Registration यहाँ करें, Digital Gramin Seva in Hindi

Digital Gramin Seva | Digital Gramin Seva Registration:- आज के इस आर्टिकल में डिजिटल ग्रामीण सेवा के बारे में विस्तार से जानेंगे. इस लेख के माध्यम से Digital Gramin Seva क्या है, डिजिटल ग्रामीण सेवक पोर्टल का उद्देश्य, इससे मिलने बाले लाभ, रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. अगर आप Digital Gramin Seva 2021 के बारे में ये सभी डिटेल्स जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए|

Digital Gramin Seva 2021

दोस्तों, Digital Gramin Seva एक ऑनलाइन पोर्टल है जो केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बिभिन्न प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया है. डिजिटल ग्रामीण सेवा एक CSC सेंटर की तरह एक ग्रामीण सेवा केंद्र है, जो डिजिटल इंडिया के माध्यम से आरंभ किया गया एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य करता है. लेकिन इस पोर्टल पर डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है. Digital Gramin Seva Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद आवेदक को एक User ID & Password दी जाती है, जिसके माध्यम से लॉग इन करके पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

अगर आप देश के किसी ग्रामीण क्षेत्र से संबद्ध रखते हैं तो डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करके अपने क्षेत्र में डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोलकर नागरिकों को डिजिटल सेवा प्रदान कर सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल पर Digital Gramin Seva Registration करने की विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है|

Digital Gramin Seva Overview

पोर्टल का नाम डिजिटल ग्रामीण सेवा
आरंभ किया गया केंद्र सरकार
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को डिजिटल सेवाएँ प्रदान करना
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी योजनाएं
अधिकारिक वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/

Digital Gramin Seva Kya Hai?

यह डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बिभिन्न सुविधाएँ प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है. Digital Gramin Seva Portal पर मोबाइल & DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल, पानी बिल पेमेंट, फास्टैग, आधार अपडेट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बस/ होटल/ फ्लाइट बुकिंग के साथ बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएँ आदि जैसे अन्य और सुविधाएँ उपलब्ध है. लेकिन ये सभी का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको रिटेलर आईडी पासवर्ड दिया जायेगा. और लॉगइन आईडी मिलने के बाद आपको डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, फिर आप अपने ग्राहक को ये सुविधाएँ दे सकते हैं|

Digital Gramin Seva Benefits

  • सबसे पहले तो Digital Gramin Seva देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है|
  • इस पोर्टल पर रजिस्टर करके युवा खुद का डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुआत कर सकते हैं|
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आयडी और पासवर्ड आवेदक को प्राप्त होगा, जिससे लॉगिन करके सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे|
  • प्रत्येक भारतीय नागरिक को डिजिटल सेवाएं प्रदान किया जायेगा|
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधा लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा|
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, मोबाइल & DTH रिचार्ज और बैंकिंग जैसे बिभिन्न सुबिधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है|
  • डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल से ग्रामीण क्षेत्र से संबद्ध रखने बाले युवा रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं|
  • इस गरीबी और डिजिटल सुविधाओं की कमी को देखते हुए भारत के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल सेवा प्रदान करनी है|

Types of Digital Gramin Seva Registration

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर बिभिन्न प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराया गया है, जिसकी सूची आप निचे से देख सकते हैं|

  • रिटेलर रजिस्ट्रेशन
  • डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन
  • मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन

Digital Gramin Seva Portal पर उपलब्ध सुविधाएँ

Bank Services

  • Money Transfer
  • Cash Deposit
  • Hitachi ATM
  • Micro ATM
  • Andriod ATM Machine
  • KIOSK Banking & CSP Apply
  • Cash Management Service
  • Prepaid Card Apply
  • Online Account Opening
  • Credit Card Bill Payment

B2C Services

  • Mobile Recharge
  • DTH Recharge
  • Electric Bill Payment
  • Water Bill Payment
  • Gas Bill Payment
  • Insurance Enrollment
  • FASTAG
  • LIC Bill Payment
  • Metro Card Recharge

G2C Services

  • Aadhar Update
  • State Certificate
  • Voter ID
  • Driving License
  • Passport
  • EPFO
  • PAN Card
  • Online Challan Payment

GST Suvidha Kendra

  • New GST Registration
  • GST Return
  • Company Registration
  • TDS Return
  • Company Registration
  • Pvt. Ltd. Registration

Travel Services

  • Hotel Booking
  • Bus Booking
  • Flight Booking
  • IRCTC

Digital Gramin Seva Registration के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के दूकान का प्रूफ

How to do Digital Gramin Seva Registration?

यदि आप Gramin Seva Kendra के लिए डिजिटल ग्रामीण सेवा के अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले Digital Gramin Seva के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://digitalgraminseva.in/
  • वेबसाइट के होम पेज से Registration के विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा|
DIGITAL GRAMIN SEVA REGISTRATION
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी शॉप नेम, ओनर नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, राज्य, सिटी, आधार नंबर, पैन नंबर, दुकान का पता आदि की जानकारी दर्ज करें|
  • इसके बाद अगर आप Retailer बनना चाहते हैं तो उस विकल्प को चयन करके Submit बटन पर क्लिक कर दें|
  • इस तरह Digital Gramin Seva Registration आपका पूरा हो जायेगा|
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा|

How to Digital Gramin Seva Login

Digital Gramin Seva के अधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें|

  • डिजिटल ग्रामीण सेवा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • इसके होम पेज से Login के विकल्प पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा|
DIGITAL GRAMIN SEVA LOGIN
  • यहाँ करने के लिए Username, Password और कैप्चा कोड दर्ज करें|
  • इसके बाद LOGIN बटन पर क्लिक कर दें|
  • इस तरह से Digital Gramin Seva Portal Login कर सकते हैं|

Important Links

Digital Gramin Seva RegistrationClick Here
Digital Grami Seva Login Click Here
Download Mobile AppClick Here
Official Website https://digitalgraminseva.in/

Digital Gramin Seva Helpline

Digital Services:-
Vadhman South Plaza, 3rd floor, Local Shopping Center, Pocket-H, Srita Vihar, New Delhi – 110076

Helpline No:- +91- 8383928391, 8447744774
Email ID:- support@digitalgraminseva.in

FAQ’S Digital Gramin Seva

डिजिटल ग्रामीण सेवा क्या है?
यह केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया एक पोर्टल है|

क्या Digital Gramin Seva पोर्टल का लाभ उठाने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा?
जी हाँ, इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक लॉगिन आईडी दिया जायेगा, जिससे लॉगिन करके लाभ उठा हैं|

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल से क्या लाभ मिल सकता है?
अगर आप खुद का रोजगार करने के लिए सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है, आप इसके माध्यम से डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सकते हैं|

डिजिटल ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
तो डिजिटल ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन सुविधाएँ जैसे की बैंक सम्बंधित, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल जमा करना, आधार संबंधित, DTH रिचार्ज आदि जैसे और अन्य सेवाएँ घर बैठे उपलब्ध कराना है|

Digtal Gramin Seva के अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
https://digitalgraminseva.in/

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment