Contents
E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022:- नमस्कार दोस्तों, मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th & 12th Pass) प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने बाले विद्यार्थियों का पेमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है. जी हाँ, अगर आपने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और E Kalyan Bihar Scholarship Payment List की जाँच करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से जारी किये गए लिस्ट में अपना नाम जाँच कर सकते हैं.
अधिकारिक पोर्टल से 10th & 12th Pass E Kalyan Bihar Scholarship Payment List कैसे चेक करना है, तो यहाँ इस आर्टिकल में सबसे सरल तरीका साझा किया है, इसके आलावा सीधा लिंक भी दिया है जिसके माध्यम से आसानी पूर्वक E Kalyan Bihar Scholarship Payment List in Hindi की जाँच कर सकते हैं.
Latest News:- मुख्यममंत्री बालक / बालिका (10th, 12th Passed) प्रोत्साहन योजना पेमेंट लिस्ट 2022 जारी कर दी गयी है. विद्यार्थी निचे दिए गए सीधे लिंक से ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं.
E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022
मुख्यममंत्री बालक / बालिका (10th, 12th Passed) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने बाले ऐसे सभी विद्यार्थी जो E Kalyan Scholarship Payment List का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, वे अधिकारिक पोर्टल से देख सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें Bihar Matric Pass Scholarship Payment List ऑनलाइन जाँच करने के लिए District, College, Category, Gender, List No. & Registration No. आदि बिवरण दर्ज करना होगा.
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 Highlights
आर्टिकल का नाम | ई-कल्याण बिहार स्कॉलरशिप 2022 |
श्रेणी | स्कॉलरशिप |
अथॉरिटी | ई-कल्याण |
स्कॉलरशिप का नाम | ई-कल्याण स्कॉलरशिप |
छात्र | 10th & 12th उत्तीर्ण |
पेमेंट लिस्ट | जारी कर दिया गया है |
अधिकारिक वेबसाइट | https://medhasoft.bih.nic.in/ |
बिहार मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन क्या है?
तो राज्य सरकार द्वारा लागु की गयी बिहार मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए है, जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 रु० तक सहायता राशी प्रदान की जाती है. तो जिन्होंने भी ऑनलाइन आवेदन किया था, उनका पैसा बैंक खाते में भेजा जा रहा है. लेकिन अगर आपके बैंक खाते में अभी तक स्कॉलरशिप का पैसा नहीं आया है तो जारी किये गए 10th Pass Scholarship Payment List में अपना नाम देख सकते हैं.
ऑनलाइन के माध्यम से E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022 की जाँच करने के लिए सीधा लिंक निचे दिया गया है…
Bihar Matric Pass Scholarship Payment List 2022
ऐसे जो भी विद्यार्थी इन्तेजार कर रहे है की बिहार मैट्रिक पास स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा? तो बता दें बिहार सरकार द्वार पेमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में दिया गया है उनका पैसा बहुत जल्द उनके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.
इसके आलावा, सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा भी लाभार्थी छात्रों के खाते में भेजा जा रहा है. हालाँकि, जिनके खाते में प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं आया है तो वे अभी जारी किये गए पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.
How to Check E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022?
ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट की जाँच करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें –
- छात्र पेमेंट लिस्ट की जाँच करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है या फिर पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए निचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
- अधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद “Verify Your Bank A/C Details for Payment” पर क्लिक करना है.
- आपके सामने इस टाइप का पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज पर District, College, Category, Gender, List No और Registration No. आदि दर्ज करें.
- इसके बाद View बटन पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करते हीं पेमेंट लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा अब अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Important Links
10th Payment List | Click Here |
12th Payment List | Click Here |
Official Website | https://medhasoft.bih.nic.in/ |
Conclusion
तो इस प्रकार से E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022 की जाँच कर सकते हैं बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक से. लेकिन इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.