Sarkari News

e-RUPI Digital Payment | e-RUPI Digital Platform in Hindi

e-RUPI Digital Payment Platform in Hindi | e-Rupi डिजिटल पेमेंट क्या है | What will be the benefits of e-RUPI | e-Rupi Digital Payment 2021 | PM Modi Launch e-Rupi Digital Payment | e-RUPI Digital Payment Mobile Application

e-RUPI Digital Payment Platform:- नमस्कार दोस्तों, देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से भारत सरकार ने 2 अगस्त 2021 को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये A Voucher-Based Payment e-RUPI को लॉन्च कर दिया है, जो एक प्रीपेड ई-वाउचर है. e-RUPI डिजिटल प्लेटफार्म को National Payment Corporation Of India ने Department Of Financial Services और Ministry of Health and Family Welfare and National Health Authority के साथ मिलकर विकसित किया है, जिसके माध्यम से कैश्लेश और कॉन्टैक्टलेश पेमेंट की जाएगी. जी हाँ, इस e-Rupi Digital Payment के माध्यम से आप देश में कहीं भी निश्चित होकर पेमेंट कर सकते हैं|

यह प्लेटफार्म उपभोक्ताओं के लिए इस डिजिटल दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो सुरक्षित डिजिटल पेमेंट के रूप में काम करेगा. इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से e-RUPI Digital Payment App कैसे काम करेगा, इसका लाभ, विशेताएँ एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी के बिच साझा किया है|

e-RUPI Digital Payment

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अगस्त 4:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वाउचर-आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली e-RUPI लॉन्च करके उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी पहल की है. अब e-RUPI Digital Payment के जरिये देश के किसी भी कोने में बहुत आसान तरीके डिजिटल पेमेंट की जा सकती है. क्यूंकि यह एक ऐसा वाउचर है जो पूरी तरह एसएमएस (SMS) स्ट्रिंग या क्यूआर (QR) कोड पर आधारित है जिसका इस्तेमाल लाभार्थियों के मोबाइल फोन के जरिये किया जा सकेगा. और इस e-Rupi Digital Platform के अंतर्गत कई ऐसे लाभ है जो इसके उपभोक्ताओं को मिलेंगे. सीधेतौर जानकारी के लिए बता दें की बिभिन्न कल्याणकारी सेवाओं को बिना किसी रूकावट के लाभार्थियों तक पहुँचाने में सुनिश्चित किया जा सकता है|

E-RUPI Digital Payment App का उपयोग करने बाले ग्राहकों के लिए काफी अच्छा और विश्वसनीय माना जा रहा है. और जैसा हमने कहा इस एप्लीकेशन से अपने पैसे को एक खाते से दुसरे खाते में सुरक्षित स्थानांतरित कर सकते हैं, आप कहीं भी कभी भी डिजिटल भुगतान कर सकते हैं|

e-RUPI Digital Payment Platform – Highlights

Name e-RUPI Digital Payment
Launched By. Prime Minister Narendra Modi Ji
Under RBI & Central Government Of India
Launching Date 02 August 2021, (04:30 PM)
Beneficiary Indian Citizen
Objective To promote digital payment
Category Govt News

e-Rupi Digital Payment का उद्देश्य क्या है?

प्रिय, e-RUPI DIGITAL PAYMENT एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसे भारत सरकार ने कैश्लेश और कॉन्टैक्टलेश के रूप में विकसित किया है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से देश की आम जनता के मोबाइल पर डिजिटल पेमेंट के लिए एसएमएस स्ट्रिंग या क्यूआर कोड सिस्टम की मदद ली जाएगी जो सुरक्षित है. इसके यूजर्स वाउचर को कार्ड, डिजिटल पेमेंट्स एप्लीकेशन या इन्टरनेट बैंकिंग एक्सेस के सर्विस प्रोवाइडर की आवश्यकता नहीं पड़ती है. उपभोक्ता e-Rupi की मदद से बिना किसी परेशानी के कही भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. e-Rupi Digital Mobile Application लागु करने का मुख्य उद्देश्य देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देना है|

Features of e-RUPI Digital Platform

e-RUPPI डिजिटल प्लेटफार्म की विशेषताएँ कुछ इस प्रकार से है|

  • सरकार द्वारा देश में e-RUPI के माध्यम से कई सेवाएं प्रदान की जाएंगी|
  • सरकार ने इस डिजिटल वाउचर का लाभ निजी क्षेत्र के कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक के लिए देने की भी बात की है|
  • e-RUPI का उपयोग वेलनेस सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भी किया जायेगा|
  • इसे उर्वरक सब्सिडी, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं आदि के लीक प्रूफ वितरण के लिए उपयोग किया जाना है|
  • e-RUPI को को SMS स्ट्रिंग या QR कोड के जरिए पूरे देश में फैलाया जाएगा|
  • उपभोक्ता ई-आरयूपीआई के माध्यम से कई सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे|
  • इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान तंत्र के उपयोगकर्ता e-Rupi स्वीकार करने वाले व्यापारियों पर कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे|
  • e-RUPI को लाभार्थियों के साथ एक विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा एसएमएस या क्यूआर कोड के माध्यम से साझा किया जाएगा|
  • यह संपर्क रहित ई-आरयूपीआई आसान, सुरक्षित और सुरक्षित है क्योंकि यह लाभार्थियों के विवरण को पूरी तरह से गोपनीय रखता है|
  • इस वाउचर के माध्यम से पूरी लेनदेन प्रक्रिया अपेक्षाकृत तेज और साथ ही विश्वसनीय है|
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने वित्तीय सेवा बिभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सहयोगी बैंकों के सहयोग से एक e-RUPI डिजिटल समाधान शुरू किया है, बैंकों की सूची निचे देख सकते हैं|

List of Banks included in e-RUPI Digital Payment Platform

Sr. No.Bank NameAcquiring App / Entity
1Axis BankBharat Pe
2Bank of BarodaBHIM Baroda Merchant Pay
3Canara BankNA
4HDFC BankHDFC Business App
5ICICI BankBharat Pe & PineLabs
6Indusind BankNA
7Indian BankNA
8Kotak BankNA
9Punjab National BankPNB Merchant Pay
10State Bank of IndiaYONO SBI Merchant
11Union Bank of IndiaNA

Benefits of e-RUPI Digital Payment

तो e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म का प्रमुख लाभ निम्नलिखित है|

1. उपभोक्ता को लाभ:-

  • Contactless – लाभार्थी को वाउचर का प्रिंट आउट नहीं लेना चाहिए
  • Easy Redemption – 2 कदम मोचन प्रक्रिया
  • Safe and Secure – रिडेम्पशन के दौरान लाभार्थी को व्यक्तिगत विवरण साझा करने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए गोपनीयता बनाए रखी जाती है|
  • No Digital or Bank Presence Required – वाउचर को भुनाने वाले उपभोक्ता के पास डिजिटल भुगतान ऐप या बैंक खाता होने की आवश्यकता नहीं है|

2. कॉर्पोरेट के लिए लाभ:-

  • कॉर्पोरेट अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए सक्षम कर सकते हैं, और अंत तक डिजिटल लेनदेन और इसके लिए किसी भौतिक निर्गमन की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन जिससे लागत में कमी आती है उस वाउचर मोचन को जारीकर्ता द्वारा ट्रैक किया जा सकता है और त्वरित, सुरक्षित और संपर्क रहित वाउचर वितरण किया जा सकता है|

3. अस्पतालों के लिए लाभ:-

  • Easy & Secure – वाउचर सत्यापन कोड के माध्यम से अधिकृत है
  • Hassle Free & Contactless Payment Collection – नकद या कार्ड के संचालन की आवश्यकता नहीं है
  • Quick Redemption Process – वाउचर को कुछ चरणों में भुनाया जा सकता है और पूर्व-अवरुद्ध राशि के कारण कम गिरावट

e-Rupi App Download Link

तो e-Rupi Mobile App आपके मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है|

[NOTE]:-

दोस्तों, सरकार ने e-RUPI Digital Payment App को यूजर्स तक पहुँचाने के लिए एक अधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया है जिसपर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लिंक निचे उपलब्ध है|

Digital e-RUPI Payment Official Website – Click Here

CONCLUSION:-

तो आज के इस लेख में हमने आपको e-RUPI Digital Payment के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिस की है. उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा. इसके बाबजूद आपके पास इससे सम्बंधित कोई प्रशन है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment