Result

GU BA 1st Semester Result 2020 – गौहाटी यूनिवर्सिटी BA 1st सेमेस्टर एग्जाम रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

GU BA 1st Semester Result 2020:- नमस्कार दोस्तों, गौहाटी यूनिवर्सिटी BA 1st सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 2020 अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसे इस पोस्ट में दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. वे उम्मीदवार जो गौहाटी विश्वविद्यालय स्नातक 1st सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थति हुए हैं, और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो इस पृष्ठ से GU परिणाम 2020 की जांच कर सकते हैं. गौहाटी विश्वविद्यालय (GU) ने सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की थी, सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके गौहाटी विश्वविद्यालय सेमेस्टर परिणाम 2020 की जांच कर सकते हैं|

हालांकि, उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल www.gauhati.ac.in से या इस पृष्ठ के माध्यम से गौहाटी विश्वविद्यालय BA प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें की यूनिवर्सिटी के द्वारा बैचलर ऑफ आर्ट्स के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 18 सितंबर 2020 को जारी किया गया है. इसलिए इस आर्टिकल में रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल लिंक के साथ कुछ आसान तरीका भी निचे बताया गया है|

Guwahati University BA 1st सेमेस्टर रिजल्ट 2020 ऑनलाइन डाउनलोड

अगर आपने भी गौहाटी यूनिवर्सिटी से BA प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम दिया है, और रिजल्ट चेक करने के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, तो अब अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

Latest Update:- GU BA 1st सेमेस्टर रिजल्ट 2020 जारी किया गया, परीक्षा में उपस्थति होने बाले छात्र अपने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के आधिकारिक साइट www.gauhati.ac.in के माध्यम से परिणाम की जाँच कर सकते हैं|

New Update:- गौहाटी यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020 को MA 1st Seme (गणित), एम.एससी के लिए जारी किया गया है। इस्ट सेम (गणित), बी.ए. (रेगुलर) CBCS Ist Sem, B.Com (ऑनर्स) CBCS Ist Sem (कॉमर्स), B.A. (ऑनर्स) CBCS Ist Sem, B.Com (रेगुलर) CBCS Ist Sem (कॉमर्स), B.Sc (ऑनर्स) CBCS Ist Sem, B.Sc (रेगुलर) CBCS Ist Sem, BA LLB Ist Sem (BA LLB), पीएचडी इस्ट सेम (मनोविज्ञान) आदि, का रिजल्ट छात्र नीचे दिए गए सीधे लिंक की सहायता से इस लेख से परिणाम की जांच कर सकते हैं|

गौहाटी यूनिवर्सिटी BA 1st सेमेस्टर रिजल्ट 2020 – ओवरव्यू

यूनिवर्सिटी का नाम Guwahati University
एग्जाम GU BA 1st सेमेस्टर एग्जाम
परीक्षा का प्रकार सेमेस्टर एग्जाम
शैक्षणिक सत्र 2019-20
GU BA 1st सेमेस्टर रिजल्ट रिलीज डेट 18 सितंबर 2020
आर्टिकल यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020
अधिकारिक वेबसाइट www.gauhati.ac.in

GU BA 1st Sem Result 2020 @gauhati.ac.in

आप जानते होंगे की गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर BA 1st सेमेस्टर परीक्षा 2020 का आयोजन किया है. जिसके बाद परीक्षा में उपस्थित होने बाले सभी छात्र सेमेस्टर 1 परिणाम की जांच करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन सभी को बता दें की यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम के कुछ महीनों बाद रिजल्ट जारी करता है. इसलिए छात्रों को BA प्रथम सेमेस्टर के परिणामों की जांच करने के लिए इस पेज से जुड़े रहने की सलाह दी जाती है|

लेकिन अब BA परीक्षा 2019-20 में उपस्थित हुए सभी आवेदक लंबे समय से सेम 1 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र के लिए अब गुवाहाटी विश्वविद्यालय आधिकारिक पृष्ठ पर बीए परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है. इसलिए हमने इस आर्टिकल में 1st सेमेस्टर परिणाम की जाँच करने के लिए ऑफिसियल लिंक प्रदान किया है. छात्र अपने BA 1st Sem Result 2020 को रोल नंबर के जरिये इस पेज के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं|

गौहाटी यूनिवर्सिटी BA 1st सेमेस्टर परिणाम 2020 ऑनलाइन कैसे जांचें?

जो छात्र गौहाटी विश्वविद्यालय BA 1st सेमेस्टर परिणाम 2020 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे निचे बताये गए आसान चरणों का पालन कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

  • सबसे पहले गौहाटी यूनिवर्सिटी (GU) के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • www.gauhati.ac.in
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पृष्ट पर जाकर BA Exam Result के लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद फिर से BA Sem 1 Exam के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स रोल कोड और रोल नंबर आदि बिवरण को दर्ज करके चेक रिजल्ट पर क्लिक कर दें|
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा|
  • आप भविष्य के उपयोग के लिए GU 1st Sem रिजल्ट सहेजें और प्रिंट करें|

GU BA 1st Sem परिणाम 2020 पर उल्लेखित बिवरण

  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • नाम के साथ केंद्र कोड
  • विषय नाम
  • कुल मार्क्स
  • न्यूनतम / अधिकतम अंक
  • परिणाम स्थिति (पास / फेल)

महत्वपूर्ण लिंक:-

डाउनलोड GU BA 1st Sem रिजल्ट 2020:- यहाँ क्लिक करें || Link 2

अधिकारिक वेबसाइट https://www.gauhati.ac.in/

इस प्रकार GU BA 1st Sem रिजल्ट 2020 की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं, और अन्य अपडेट की जांच करने के लिए उम्मीदवार समय पर गुवाहाटी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसका लिंक यहाँ पर उपलब्ध है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment