Hindi Jankari JOBS

HDFC Bank देने जा रहा है 14,000 लोगों को नौकरी का शानदार मौका, बैंक मित्र बनकर कर सकते हैं कमाई

HDFC Bank Job 2020:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी इस लॉकडाउन में अपनी नौकरी खो चुके हैं, या सीधी बात आप बेरोजगार बैठे हैं, आपके पास किसी प्रकार का कोई जॉब नहीं है. और आप किसी जॉब की तलाश कर रहे हैं. तो हम इस पृष्ट में आपको जॉब करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहे हैं. अगर आप किसी बैंक के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, तब आपके पास नौकरी करने का एक शानदार मौका है|

बता दें की देश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank बड़ी संख्या में नौकरियों की पेशकश करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार HDFC बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी ग्राहकों की संख्या बढ़ाना चाहता है, जिसके लिए वह 14,000 युवाओं को मौका देने जा रहा है|

दरअसल, एचडीएफसी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की कोशिस में HDFC बैंक मौजूदा कोरोबारी वर्ष के अंत तक अपने बैंक मित्रों की संख्या को बढ़ाना चाहता है. हालाँकि इस समय HDFC Bank के पास बैंक मित्रों की संख्या करीब 11,000 है, लेकिन इसे बढाकर कुल 25,000 करना चाहता है| इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

HDFC बैंक में 14,000 युवाओं को नौकरी का शानदार मौका

आपको बताते चलें की एचडीएफसी बैंक की कंट्री प्रमुख सरकारी संस्थागत कारोबार और स्टार्टअप्स स्मिता भगत ने कहा है की हम हमेशा अपने सभी ग्राहकों, यहां तक कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने प्रयास में लगे रहते हैं. हम इसी प्रयास के तहत इस साल के अंत तक बैंक मित्रों की संख्या को 11 हजार से 25 हजार करेंगे|

बैंक इन बैंक मित्रों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी, इसमें खाता खोलना, टर्म डिपॉजिट, पेमेंट प्रोडक्ट्स और लोन जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं शामिल है. साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि बैंक अपने बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (CSC ) के इस्तेमाल पर भी अपनी नजर रख रहा है|

आपको पता होगा की COVID-19 महामारी बड़ते प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार जनधन और दुसरे खाते में भी सहायता राशी ट्रान्सफर कर रही है. ऐसे में सभी बैंक में बैंक मित्रों की मांग काफी बढ़ गई है. क्योंकि दुसरे खातों में पैसे आने के बाद बैंकों में ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसी भीड़ से बचने के लिए बैंक प्रेरित कर रहे हैं. इस काम के लिए उन्‍होंने अपने बैंक मित्र या बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट लगाए हैं, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को कैश मुहैया करा रहे हैं|

बैंक मित्र को करना होता है, ये काम

अगर जो उम्मीदवार जानना चाहते हैं की बैंक मित्र बनने के बाद हमें क्या-क्या करना होगा, तो उसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे उपलब्ध है, आप पढ़ सकते हैं|

  • सबसे पहले तो प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरुकता फैलाना होता है|
  • और बैंक के ग्राहकों की पहचान करना, तथा प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना और फॉर्म को संभालकर रखना होगा|
  • इसके अलावे बैंक ग्राहकों को सेविंग्स और लोन से संबंधित बातों के बारे में जानकारी और सलाह देना|
  • और लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना, एवं खातेदार द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना होता है|
  • किसी ग्राहक का पैसा उनके सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम करना|
  • ग्राहकों की आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना, साथ हीं राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना|
  • खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक उपलब्ध करवाना|

यहाँ भी पढ़ें:- India Post GDS Recruitment 2020 | 10वीं पास के लिए भारतीय डाक सेवक में 5,222 पदों पर बंपर भर्ती Online Form

बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैंक के द्वारा समय – समय पर बैंक मित्र की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाता है, जबकि कुछ बैंक अपने यहाँ डायरेक्ट युवाओं को भर्ती करते हैं. जिसके लिए निचे कुछ स्टेप्स बताया गया है, आप वहाँ से भी इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|

  • बैंक मित्र की आवेदन करने के लिए आप Bank Mitra के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|
  • आवेदन फॉर्म में दिए गये बैंकों में से अपने नजदीकी क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चयन करें और दिशा निर्देश को भी पढ़ें|
  • आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपकी फॉर्म को प्राइमरी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा|
  • और वेरिफिकेशन के अंत में आपको ई-मेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा|
  • अब आपका आवेदन आपके द्वारा चुने गए बैंक और BC (Business Correspondent) को भेजा जाएगा|
  • व्यापार संवाददाता आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेंगे, इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको अपनी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा|

यहाँ भी पढ़ें:- SBI Recruitment 2020 | SBI में इस साल होगी 14,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, यहाँ जाने पूरा अपडेट

निष्कर्ष:-

उम्मीद है की आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा, लेकिन अगर आपके पास अभी भी HDFC बैंक के द्वारा निकाली गई 14 हजार बैंक मित्रों की भर्ती से सम्बंधित को प्रश्न है, तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

4 Comments

Leave a Comment