Admit Card

HP TET एडमिट कार्ड 2020 हुआ जारी, यहाँ से चेक करें HP-TET परीक्षा 2020 की नई तिथि

HP TET Admit Card & Exam Date Release 2020:- हेल्लो दोस्तों, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) के द्वारा HP TET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) के लिए एडमिट कार्ड 2020 अपने अधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया है, और इसके साथ हीं HP TET 2020 परीक्षा की नई तिथि की घोषणा भी की गई है. अगर जो उम्मीदवार HP TET 2020 के लिए आवेदन फॉर्म भरे हैं, और एडमिट कार्ड एबं परीक्षा की तिथि की घोषणा का इन्तेजार कर रहे हैं वे अब अपना एडमिट कार्ड इसके अधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

अपडेट:- तो HP TET एडमिट कार्ड 2020 अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, साथ हीं HPBOSE के अधिकारिक पोर्टल पर HP-TET 2020 नई परीक्षा तिथि की घोषणा भी की गई है, परीक्षा में शामिल होने बाले सभी उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, साथ हीं हॉल टिकट भी डाउनलोड करना होगा|

HP-TET एडमिट कार्ड 2020 – ओवरव्यू

उससे पहले आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा HP-TET परीक्षा 2020 के लिए पिछले माह यानि जुलाई में हीं परीक्षा का आयोजन करने के लिए प्लान बनाया गया था, जो 26 जुलाई से लेकर 9 अगस्त के बिच आयोजित करने की उम्मीद थी. हालाँकि इस तारीख को बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की गई जो आप निचे दी गई तालिका में देख सकते हैं|

बोर्ड का नाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE)
परीक्षा का नामहिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP-TET)
एचपी टीईटी नई परीक्षा तिथि25 अगस्त 2020 से 28 अगस्त 2020
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख अगस्त 2020 के दुसरे सप्ताह में
श्रेणी एचपी टीईटी एडमिट कार्ड 2020
अधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org

Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HP-TET) न्यू एग्जाम डेट्स 2020

जारी किए गए नई परीक्षा सूचना के अनुसार, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) TGT (Arts), पंजाबी भाषा शिक्षक, TGT (Non-Medical), TGT (Medical), भाषा शिक्षक, शास्त्री, जूनियर के लिए HP-TET 2020 परीक्षा का आयोजन करेगा. बेसिक ट्रेनिंग, और उर्दू भाषा शिक्षक की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से 28 अगस्त 2020 तक की जाएगी, जो आप निचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं|

परीक्षा का नाम तारीख परीक्षा का समय
JBT TET25 अगस्त 202010:00 AM से 12:30 PM
शास्त्री TET25 अगस्त 20202:00 PM से 4: 30 PM
TGT (नॉन-मेडिकल) TET26 अगस्त 202010:00 AM से 12:30 PM
भाषा शिक्षक TET26 अगस्त 20202:00 PM से 4: 30 PM
TGT (आर्ट्स) TET27 अगस्त 202010:00 AM से 12:30 PM
TGT (मेडिकल) TET27 अगस्त 20202:00 PM से 4: 30 PM
पंजाबी भाषा TET28 अगस्त 202010:00 AM से 12:30 PM
उर्दू भाषा TET28 अगस्त 20202:00 PM से 4: 30 PM

HP-TET एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार HP-TET एडमिट कार्ड 2020 बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद निचे बताए गए तरीके को फोलो कर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

  • सबसे पहले HPBOSE के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज पर जाने के बाद HP-TET एडमिट कार्ड 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे अपना एप्लीकेशन नंबर और पूछी गई बिवरण को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट जरुर कर लें.

अधिकारिक वेबसाइट:- वेबसाइट

HP-TET एडमिट कार्ड 2020:- डाउनलोड करें

HP-TET 2020 परीक्षा केंद्र सूची

बता दें की HPBOSE के द्वारा HP-TET परीक्षा 2020 को आयोजित करने के लिए कुल 71 परीक्षा केंद्र को आवंटित किए गए हैं, जो आप निचे से एचपी टीईटी 2020 परीक्षा केंद्र की जाँच कर सकते हैं|

सेंटर कोडसब – डिवीज़नसेंटर कोडसब – डिवीज़न
1बिलासपुर37मंडी
2घुमारवीं38पधार
3भरमौर39सरकाघाट
4चंबा 40सुंदर नगर
5चोवारी 41चोपाल
6डलहौजी42दोदरा – केवार
7किल्लर (पंजी)43रामपुर बुशहर
8तिस्सा 44रोहरू
9सलूनी 45शिमला (ग्रामीण)
10बर्सर 46शिमला (शहरी)
11भोरंज 47ठोग
12हमीरपुर 48नाहन
13नादौन 49पओंता साहिब
14सुजानपुर 50राजगढ़
15बैजनाथ 51संग्राह
16देहरा 52शिल्लाई
17धरमशाला 53अर्की
18जैसिंघपुर54कन्दाघट
19ज्वालामुखी 55नालागढ़
20जवाली 56सोलन
21कांगड़ा57अम्ब
22नूरपुर58बंगना
23पालमपुर59हरोली
24कल्पा और रेकॉन्ग पियो60Una
25नीचर ात भावानगर61धरमपुर
26पूह(ADM)62फतेहपुर
27अन्नी 63शाहपुर
28बंजर64इंदौर
29कुल्लू 65कुमारसैन
30मनाली 66झंडता
31काजा67स्वारघाट
32केलांग68बालह
33उदैपुर 69जंझेलि
34घोहर 70नगरोटा बगवां
35जोगिन्दर नगर71धीरा
36करसोग ****

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment