Hindi Jankari

IRCTC News: लॉकडाउन के बाद रेलवे पहली बार चलाने जा रही है Festival Special Train, देखें पूरी जानकारी

Indian Railway / IRCTC Latest Update:- नमस्कार दोस्तों, देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद पहली बार भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें की गणेश उत्सब के लिए यात्रियों के मांग पर पश्चिमी रेलवे ने कुल पांच ट्रेने चलाने की मंजूरी दी है. जो सभी ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र के लिए चलाया जायेगा, जिसके लिए बताया जा रहा है की इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अलग होगा|

क्योंकि हाल हीं के कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा स्टेशन और मुंबई टर्मिनल से लेकर सावंतवाड़ी रोड और कुडाल तक कुल पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. और साथ हीं रेलवे ने यह भी बताया है कि ये सभी ट्रेन लगभग 20 ट्रिप तक का सफर तय करेगी, और सभी ट्रेन का किराया भी अलग होगा. जिसके बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी इस पेज में निचे शेयर किया गया है|

Mahakumbh railway tickets: How to book through UTS

कब से चलेगी स्पेशल ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी रेलवे ने अपनी जानकारी देते हुए कहा है की यह ट्रेन अहमदाबाद कुडल सप्ताहिक ट्रेन 18 और 25 अगस्त चलाया जायेगा, और यही ट्रेन रिटर्न में 19 और 26 अगस्त को आएगी. जबकि इसके अलावे रत्नागिरी और सावंतवाड़ी के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी|

देना होगा स्पेशल किराया

और जैसा आपको ऊपर में बताया गया की रेलवे के जानकारी के मुताविक इन मार्ग पर जो भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, मने तो वो पूरी तरह रिजर्व होगी. और इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने बाले यात्रियों को स्पेशल किराया भी चुकाना होगा, जबकि इसके अलावा टिकट बुकिंग भी IRCTC के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा|

क्योंकि रेलवे ने बताया है की इन सभी स्पेशल ट्रेनों में सफ़र करने बाले यात्रियों को COVID-19 संक्रमण को लेकर सुरक्षा का काफी इन्तेजाम भी होगे. इसके अलावे इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को अपना मास्क भी लगाना होगा, और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा|

जून से हीं शुरू है स्पेशल ट्रेन का परिचालन

दरअसल, आप सभी को पता होगा की देश में कोविद-१९ की बजह से देश में लगे लॉकडाउन के बाद और ३१ मई को लॉकडाउन 4.0 की समस्या खत्म होने के बाद से, या फिर हम सीधे तौर पर कह सकते हैं की जून महीने से हीं भारतीय रेलवे के द्वारा देश के बिभिन्न राज्यों में फसे प्रवासी लोगों को वापस अपने राज्य पहुँचाने के लिए करीब दो सौ से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. और सभी स्पेशल ट्रेनों में सफ़र करने के लिए २२ मई से हीं टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, आप चाहें तो अभी भी इन ट्रेनों में यात्रा करने से एक महीने पहले तक भी सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment