Admission JAC

JAC Admission: कॉलेजों में इंटर में इस बार नहीं मिलेगा सीधा नामांकन, मेरिट सूचि जारी की जाएगी

JAC Intermediate Enrollment Apply Online Form 2020:- हेल्लो दोस्तों, झारखण्ड शैक्षणिक परिषद रांची (JAC-Jharkhand Academic Council Ranchi) और भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE-Indian Certificate of Secondary Education) की 12वीं बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद कॉलेजों में इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और बाकी कॉलेजों में इसी माह के अगले सप्ताह में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी|

जो भी उम्मीदवार JAC में इंटर में प्रबेश लेने बाले हैं उन सभी को बता दें की इस बार पिछले साल की तरह सभी कॉलेजों में इंटर में प्राप्तांक अंक के आधार पर सीधा नामांकन नहीं लिया जायेगा, बल्कि इस बार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सभी छात्रों के लिए मेरिट सूची तैयार किया जायेगा, और इस मेरिट सूची के तहत जितने मार्क्स उम्मीदवार के आयेंगे, सिर्फ उन्ही को नामांकन मिलेगा. और इसके बाद शेष बचे हुए सीटों के लिए दूसरी और तीसरी मेरिट सूची तैयार कर जारी किए जायेंगे|

आपको बता दें की Ranchi University के तहत जितने भी कॉलेजों में Intermediate की पढ़ाई होती हैं, उनमे से Science, Arts और Commerce में 512 सीटें (प्रति संकाय) पर नामांकन लिया जायेगा. आप जानते होंगे की पिछले वर्ष मारबाड़ी कॉलेज में पुरुष और महिला को मिलाकर इन तीनो साइंस में 720 (/ संकाय) सिट पर नामांकन लिए गये गए थे. लेकिन इस बार इतनी सीटें पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म कॉलेज प्रशासन की तरफ से JAC को भेजा गया है. और इस COVID-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस साल इंटर में भी नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया रखा गया है|

अभी JAC के कौन से कॉलेज में इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध है|

तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की JAC के गोस्सनर कॉलेज में इंटर, स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध है, जो सोमबार यानि 20 जुलाई 2020 से कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट इतना www.gcran.org पर शुरू किया गया है. जो की इस कॉलेज में सभी Arts, Science और Commerce संकाय विषयों के लिए नामांकन फॉर्म फीस लगभग 800 रु० रखा गया है. उम्मीदवार नामांकन के लिए कॉलेज के ऑफिसियल साईट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं| और हाँ, इंटर में तीनों संकाय विषयों में नामांकन के लिए उम्मीदवारों को इसके अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा, क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 05 अगस्त हीं है|

और आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्र नामांकन ले सकते हैं. बहीं स्नातक Arts में उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र,  मनोविज्ञान, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी में ऑनर्स ले सकते हैं, जो इन विषयों में कॉलेज में 100-100 सीटें उपलब्ध है. जबकि इसमें क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा में सिर्फ पास कोर्स की पढ़ाई होती है|

लेकिन, एक बात आप जान लें की इसमें नामांकन संबंधित विभागों की तरफ से जारी कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होगा. और उम्मीदवार स्नातक में Science से Mathematics, Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Geology में ऑनर्स ले सकते हैं, इसमें भी सीटों की संख्या 100-100 है. जबकि Vocational Course में, Mass Communication, BBA, BCA, CA और IT, Biotechnology से नामांकन ले सकते हैं. इसमें Mass Communication और Biotechnology में 50-50 सीटें हैं, वहीं BBA, BCA, CA और IT में 125-125 सीटें उपलब्ध है|

वीमेंस कॉलेज व निर्मला कॉलेज में इस सप्ताह में शुरू होगा नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन

अब आपको बता दें की विमेस कॉलेज में इंटर के तीनो संकाय में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस सप्ताह में ऑनलाइन के माध्यम से कॉलेज के अधिकारिक पोर्टल इतना www.ranchiwomenscollege.org पर शुरू किया जायेगा. इसमें सामान्य और OBC वर्ग के छात्रों के लिए मात्र 500 रु०, जबकि SC / ST वर्ग के छात्रों के लिए 400 रु० आवेदन शुल्क रखा गया है. और जैसा आपको बताया गया की इस वर्ष कोई भी कॉलेज में सीधा नामांकन नहीं लिया जायेगा, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी|

और हाँ, निर्मला कॉलेज में भी इसी सप्ताह में हीं इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो की इसमें आवेदन शुल्क 700 रु० लिया जायेगा|

मारवाड़ी व सेंट जेवियर्स कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म शुरू

मारवाड़ी कॉलेज और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पुरुष और महिला प्रभाग में इंटर में नामांकन के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दोनों कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है|

मारवाड़ी कॉलेज में छात्र और छात्राओं को इंटर में नामांकन के लिए कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट www.marwaricollegeranchi.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, बहीं सेंट जेवियर्स कॉलेज में सभी छात्रों की नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट www.sxcran.org.in पर शुरू किया जा सकता है. जो की इन दोनों में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, और इसमें आवेदन शुल्क मात्र 400रु० है|

इन कॉलेजों में भी इंटरमीडिएट की पढ़ाई

अंत में आपको बता दें की JN कॉलेज धुर्वा, SS मेमोरियल कॉलेज, RLSY कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, सेंट पॉल्स कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज और महेंद्र सिंह महिला इंटर कॉलेज में भी इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से हीं आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है|

इसमें से RLSY कॉलेज में नामांकन फॉर्म शुल्क सिर्फ 500रु० है, जहाँ Science और Commerce में 45% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्रों का सीधा नामांकन लिया जाएगा, जबकि Arts में नामांकन के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी. और JN कॉलेज धुर्वा में इंटर में नामांकन फार्म शुल्क 300 रु० है, यहाँ भी मेरिट सूचि के आधार पर नामांकन लिया जायेगा|

तो यहाँ पर हमने आप सभी को Ranchi University से जुड़ी सभी कॉलेजों में इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए पूरी जानकारी प्रदान की गई है, अगर आप अभी भी इस यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नामांकन से सम्बंधित और कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट सेक्शन में जाएँ|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment