Admission

KVS Class 1 Admission 2020 Merit List Released, ऐसे करें डाउनलोड

KVS Class 1 Admission Merit List 2020:- नमस्कार मित्रों, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 2020-21 अपने अधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है. यदि जिन माता पिता ने KV में अपने बच्चे को क्लास 1 में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भरें थे, वे इसके अधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in और kvsangathan.nic.in इतना पर जाकर KVS रिजल्ट 2020 और पहली मेरिट सूची की जाँच कर सकते हैं|

आपको बता दें की इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वीं तक प्रबेश लेने जा रहा है. लेकिन अभी केबल KV कक्षा 1 में एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है, अगर जिन्होंने भी अपने बच्चों के KV में कक्षा 1 में प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था वे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पहली मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. और जारी किए गए अनुसूची के अनुसार कक्षा 2 और उसके बाद की सभी कक्षाओं के लिए प्रबेश सूची भी बहुत जल्द प्रकाशित किया जायेगा. उम्मीदवार KV परिणाम और पहली मेरिट लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी जानकारी इस पेज में निचे से देख सकते हैं|

Kendriya Vidyalaya admissions 2019 Kendriya Vidyalaya Sangathan ...

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 ऑनलाइन एडमिशन रिजल्ट & मेरिट लिस्ट 2020

अगर आपने भी अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रबेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें चुके हैं तो KVS द्वारा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची को अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है, आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. और हाँ, अगर सीटें बचती है तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट भी 19 से 23 अगस्त 2020 के बिच जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे|

तो जिन उम्मीदवारों और उनके माता-पिता ने प्रवेश पत्र जमा किया था, वे जल्द से जल्द अनंतिम परिणाम की जांच कर सकते हैं, इसके लिए हमने इस पृष्ठ में KVS प्रवेश 2020-21 की मेरिट सूची डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका भी बतलाया है|

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एडमिशन लिस्ट 2020 डिटेल्स

संगठन का नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
एडमिशन कक्षा 1 से 11वीं तक
शैक्षणिक सत्र2020-21
कक्षा 1 प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा 11 अगस्त 2020
दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 19 से 23 अगस्त 2020 के बिच
अधिकारिक वेबसाइट www.kvsonlineadmission.kvs.gov.in

KV कक्षा 1 एडमिशन रिजल्ट, मेरिट लिस्ट, सिलेक्शन लिस्ट 2020 की महत्वपूर्ण तिथि

कक्षा 1 के लिए पहली मेरिट सूची 11 अगस्त 2020
दूसरी मेरिट सूची 19 अगस्त 2020
तीसरी मेरिट सूची 23 अगस्त 2020

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन 2020 के लिए पहली मेरिट लिस्ट की जाँच कैसे करें ?

  • आप सबसे पहले KV के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, जिसका ऑफिसियल लिंक निचे उपलब्ध है|
  • इसके बाद होम पृष्ट से KVS Class 1 Merit List 2020 के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे पूरी डिटेल्स दिखाई देगा|
  • अब आप Check Application Status के लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद इसमें पूछी गई बिवरण को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर दें|
  • अब स्क्रीन पर पूरी डिटेल्स दिखाई देगा, जिसमे आप चेक कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक:-

KVS एडमिशन रिजल्ट 2020-21 डाउनलोड करने के लिए:- यहाँ क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट:- वेबसाइट

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment