Merit List

Maharashtra ITI 2nd Merit List 2020- ऐसे चेक करें DVET फाइनल मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग डेट

Maharashtra ITI 2nd Merit List 2020:- नमस्कार दोस्तों, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DVET), महाराष्ट्रा ITI 2nd मेरिट लिस्ट, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अपने अधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित करने जा रहा है. अगर आपने महाराष्ट्र DVET आईटीआई प्रबेश के लिए आवेदन किया है, और मेरिट लिस्ट 2020 1st, 2nd, 3rd & 4th राउंड फाइनल लिस्ट एवं सीट अलॉटमेंट रिलीज़ की तारीख का इन्तेजार कर रहे हैं. तो आप बिलकुल सही पेज पर हैं. क्योंकि इस लेख में हम इस विषय के बारे में सारी जानकारी प्रदान किया जायेगा. जिसके जरिये आप द्वितीय सीट आवंटन परिणाम आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं|

महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्रवेश की घोषणा के बाद DEVT ITI 2nd मेरिट सूची अंतिम मेरिट सूची, सीट आवंटन रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मेरिट सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल रहता है, वे सभी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे. जो की उम्मीदवारों का चयन उनके विषय Physics, Chemistry, Mathematics, Hindi में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. जिसके लिए इस आर्टिकल में महाराष्ट्र ITI DEVT प्रबेश मेरिट लिस्ट 2020 के साथ-साथ काउंसलिंग की तिथि एवं काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी साझा किया जा रहा है|

DVET महाराष्ट्र आयटीआय द्वितीय फेरी प्रवेशाचे गुणवत्ता यादी प्रवेश वेळापत्रक लवकरच प्रकाशित केले जाईल. म्हणून, सर्व विद्यार्थ्यांना येथे नियमितपणे तपासणी चालू ठेवण्याची विनंती केली जाते|

DEVT Maharashtra ITI 2nd Merit List 2020

आपकी जानकारी के लिए बता दें की DEVT महाराष्ट्रा ITI 2nd मेरिट लिस्ट 2020 बहुत जल्द इसके अधिकारिक वेबसाइट www.dvet.gov.in पर पीडीएफ फाइल में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए इस पेज में निचे डायरेक्ट लिंक शेयर किया जायेगा. नवीनतम समाचार के अनुसार महाराष्ट्र DEVT के अथॉरिटी द्वारा ITI प्रबेश आवेदन प्रक्रिया प्रस्तुत करने को 05 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था, जो आवेदकों की कम संख्या और जो फॉर्म सही से भरें में असमर्थ से इसी कारण तिथि बढ़ा दी गई थी. यहां तक कि COVID-19 के मामलों को लेकर अधिकारियों ने प्रस्तुत करने की तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया था|

अब जो उमीदवार DEVT महाराष्ट्र ITI प्रबेश के लिए आवेदन पत्र भर चुके हैं, और 2nd मेरिट सूची का वेट कर रहे हैं, उन सभी के लिए जल्द हीं अधिकारिक वेबसाइट पर सीट आवंटन परिणाम और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मेरिट सूची जारी किया जायेगा. महाराष्ट्र ITI प्रथम मेरिट सूची सीट के लिए सितंबर में हीं आवंटन और परामर्श की घोषणा की गई है|

हालांकि वर्तमान समय में DEVT 2nd मेरिट लिस्ट के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है, आप निचे दी गई जानकारी के अनुसार कॉलेज बार और जिलेवार पॉलिटेक्निक में प्रवेश के आधार पर महाराष्ट्र ITI फाइनल मेरिट सूची पीडीएफ प्रकाशन की तारीख की जाँच कर सकते हैं|

महाराष्ट्रा DEVT ITI 1st/ 2nd/ 3rd मेरिट लिस्ट 2020 – डिटेल्स

संस्थान का नाम व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, महाराष्ट्र (DVET)
एडमिशन ऑनलाइन ITI एडमिशन
शैक्षणिक सत्र 2020-21
महाराष्ट्र ITI 1st मेरिट लिस्ट सितंबर 2020
DEVT महाराष्ट्र ITI 2nd राउंड सीट आवंटन रिजल्ट डेटअक्टूबर 2020
फाइनल मेरिट सूची की प्रकाशन अक्टूबर 2020 के दुसरे सप्ताह में
1st, 2nd, 3rd & 4th राउंड काउंसलिंग अक्टूबर 2020
चयन प्रक्रिया मेरिट सूची/ सीट आवंटन/ काउंसलिंग
अधिकारिक वेबसाइट https://admission.dvet.gov.in/

DVET Maharashtra ITI Counselling 2020

DVET महाराष्ट्रा ITI के लिए फाइनल मेरिट सूची 2020 प्रकाशित करने के बाद काउंसलिंग के लिए बिभिन्न राउंड होगा. जानकारी के अनुसार इस वर्ष Maharashtra ITI Counselling 2020 के लिए तिन राउंड यानि 1st, 2nd और 3rd राउंड शामिल होगा|

DEVT महाराष्ट्रा ITI काउंसलिंग के 1st राउंड में उन सभी को शामिल किया जिन्होंने मेरिट सूची के आधार पर हाई स्कोर प्राप्त किया हो. उसके बाद DVET महाराष्ट्र ITI 2nd राउंड काउंसलिंग भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. अगर जिन उम्मीदवारों को 1st राउंड काउंसलिंग में नहीं बुलाया जाता है, उन्हें 2nd और 3rd राउंड काउंसलिंग का इन्तेजार करना होगा|

Required Documents For DVET ITI Admissions Counselling

मेरिट सूची जानकारी करने के बाद जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है, उन्हें इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा|

  • महाराष्ट्र ITI के आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
  • योग्यता प्रमाणपत्र और 10वीं कक्षा (SSC) और 12वीं (HSC) के मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण जैसे कि आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि
  • उम्मीदवार का अधिवास प्रमाण पत्र
  • (CC) चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC)
  • डीवीईटी आईटीआई के परिणाम की हार्ड कॉपी
  • कम से कम उम्मीदवार की 5 पासपोर्ट साइज फोटो

DEVT Maharashtra ITI 2nd मेरिट लिस्ट 2020 कैसे चेक करें?

डायरेक्टरेट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, महाराष्ट्र DVET ITI 2nd मेरिट लिस्ट की जाँच करने निचे स्टेप बी स्टेप तरीका बतलाया गया है, आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

  • दिए गये गए लिंक से अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • https://www.dvet.gov.in/mr/
  • होम पेज से कैंडिडेट्स लॉगिन बाले सेक्शन से Registered Candidate Login पर क्लिक करें|
  • पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर दें|
  • अब आप अगले पेज पर चले जायेंगे|
  • अब आप DEVT महाराष्ट्रा 2nd सीट आवंटन परिणाम या डीवीईटी आईटीआई 2nd मेरिट सूची 2020 डाउनलोड कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक

संशोधित तिथियां और अनुसूचीडाउनलोड करें
DVET ITI 2nd मेरिट लिस्ट चेक करें
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

महाराष्ट्र ITI मेरिट लिस्ट 2020 MH DVET 1st/ 2nd/ 3rd/ 4th राउंड काउंसलिंग तिथि जैसे हीं इसके अधिकारी की ओर से जारी किया जाता है, तो हम इस पेज में आप सभी को सूचित करेंगे, इसलिए आपको इस पेज पर लगातार बने रहें की सलाह दी जाती है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment