Hindi Jankari Sarkari News

NREGA Payment Status 2023: देखें यहाँ मनरेगा का पैसा आया है या नहीं

Written by A to Z Classes

NREGA Payment Status 2023:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत नरेगा योजना में काम करने बाले जॉब कार्ड धारकों का पैसा उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है. क्या आप उनमे से एक हैं जो इस बात को लेकर परेशान है कि NREGA Ka Paisa मिला है या नहीं, तो ज्यादा घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आप इस समस्या का समाधान खुद कर सकते हैं. जी हाँ, आप अपने NREGA Payment Status 2023 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. MANREGA Payment Status चेक करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है, आप इस आर्टिकल की मदद से NREGA Wala Paisa आसानी पूर्वक चेक कर सकते हैं.

क्यूंकि इस आर्टिकल में NAREGA Ka Paisa Kaise Check Kare इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके आलावा डायरेक्ट लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से नरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं. बता दें NREGA Payment Status चेक करने के लिए लेबर कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.

NREGA Payment Status 2023

जैसा की आप जानते होंगे मनरेगा में काम करने वाले सभी मजदूरो को भारत सरकार प्रति दिन काम करने का वेतन प्रदान करती है, और एक मजदुर को नरेगा में हर वर्ष अधिकतम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है. पहले नरेगा में काम करने के लिए हर दिन 182रु० कि मजदूरी दी जाती थी लेकिन अभी सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर के 202रु० कर दिया गया है. तो ऐसे श्रमिक जो अपने जॉब कार्ड के माध्यम से नरेगा में कार्य कर रहे है, वे MANREGA के अधिकारिक वेबसाइट पर नरेगा का पैसा अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन चेक कर सकते है.

NREGA Wala Paisa Kaise Check Kare? तो इसके लिए सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में निचे साझा किया है, ताकि लाभार्थी अपना नरेगा पेमेंट स्टेटस आसानी पूर्वक ऑनलाइन चेक कर सकें.

MANREGA Payment Status – Overview

Article NameNAREGA Payment Status 2023
SchemeNAREGA Yojana
Authority Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005
Ministry of Rural Department, Government of India
NAREGA Payment Status Released
Mode of PaymentDBT Mode
Check Payment StatusOnline
CategoryScheme
Official Websitehttps://nrega.nic.in/

NAREGA Ka Paisa Check Kaise Kare

ऐसे सभी लेबर कार्ड धारक जो मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं की उन्हें पैसा मिला या नहीं, तो अब नरेगा के अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल से NREGA Payment Status चेक कर सकते हैं.

NREGA Wala Paisa Kaise Check Kare तो सबसे सरल तरीका और क्विक लिंक निचे प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से नरेगा का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

How to Check NREGA Payment Status 2023? – नरेगा का पैसा कैसे चेक करें?

MANREGA Payment Status की जाँच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • चरण १. NREGA के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ – https://nrega.nic.in/
  • चरण २. वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा जो इस प्रकार होगा –
  • चरण ३. आपको ‘Gram Panchayat’ अनुभाग में जाना है और Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC पर क्लिक करना है.
  • चरण ४. क्लिक करने पर सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जायेगा.
  • चरण ५. आपको अपने राज्य का चयन करना है.
  • चरण ६. इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने  जिले, ब्लॉक, वित्तीय वर्ष व ग्राम  को दर्ज करके  सबमिट  के विकल्प पर  क्लिक करना होगा.
  • चरण ७. अगले पेज से R1.Job Card/Registration के टैब मे ही Job card/Employment Register  का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें.
  • चरण ८. क्लिक करते हीं एक लिस्ट ओपन हो जायेगा.
  • चरण ९. इस लिस्ट में,अपने नाम या फिर जॉब कार्ड के नंबर को खोजना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.
  • चरण १०. अब अपने जॉब  कार्ड  को चेक कर  सकते है साथ ही जॉब कार्ड के नीचे कुछ अन्य विकल्प मिलेगे जिसमे Work Name के तहत  अलग अलग किये गये कामो मे लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण ११. क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेट की लिस्ट खुल जायेगी.
  • चरण १२. लेबर कार्ड धारक श्रमिक   अपने – अपने मनरेगा के पैसे का स्टेट्स ऑनलाइन चेक कर सकते है.

Important Links

NREGA Payment Status Click Here
Join Telegram GroupClick Here
NREGA Official Websitehttps://nrega.nic.in/

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में NREGA Payment Status चेक करने की पूरी जानकारी प्रदान की गयी है. साथ हीं साथ NREGA के अधिकारिक पोर्टल का लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से NREGA Ka Paisa ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न चल रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment