Admission BSEB

आज से भरें बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म, ofssbihar.in पर है उपलब्ध

Bihar Board Inter 11th Admission 2020: Hello Friends, तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन का फॉर्म ८ जुलाई से भरा जाना था और आज ८ जुलाई है. तो जी हां, अब आप इसके ऑफिसियल साईट ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस से पहले आप सभी को बताया गया था कि कैसे आप इसके फॉर्म भरने का अभ्यास कर सकते हैं ताकि रियल फॉर्म में कोई गलती न हो. तो फिलहाल अब प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं है वल्कि रियल फॉर्म भरने का समय आ गया है. इसके लिए आप फॉर्म वसुधा केंद्र, DRCC केंद्र या खुद के कंप्यूटर से भर सकते हैं. किसी साइबर कैफ़े या कंप्यूटर दुकान का भी मदद लिया जा सकता है.

आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड ने इंटर एडमिशन के लिए डेट 1 July से बढाकर 8 July 2020 कर दिया है. लेकिन ऐसे में आप सभी के पास एक मौका ही की फॉर्म भरने का अभ्यास कर सकते हैं ताकि रियल फॉर्म भरने में कोई गलती न हो और आपको पता हो की कौन से कॉलम में क्या भरना है. तो निचे आप सभी के साथ Bihar Board Inter 11th एडमिशन की पूरी जानकारी शेयर की गयी है. आप जानकारी लेकर फॉर्म डाउनलोड कर इसे भरने का प्रयास कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन का डेट जारी कर दिया है और इसके साथ ही ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि फॉर्म को कौन और कैसे भर सकता है. आपको बता दें कि इसके लिए एडमिशन का फॉर्म आप खुद के कंप्यूटर से घर बैठे भर सकते हैं और इसके लिए 300 के फी का भी भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

OFSS Bihar Inter 11th Admission 2020 Online Form शुरू

Bihar Board 11th Admission 2020

आर्टिकल का नामबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2020
बोर्ड का नामबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
एप्लीकेशन फीस300 रूपये
कब शुर होगा8 जुलाई से
ऑफिसियल वेबसाइटofssbihar.in

तो आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन का फॉर्म ऑफिसियल साईट www.ofssbihar.in से भरा जायेगा. यहाँ से आप फॉर्म को डाउनलोड करने भरने का अभ्यास कर सकते हैं या 8 July तक इन्तजार करें और उसके बाद ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं.

आप इसके लिए फॉर्म साइबर कैफ़े, वसुधा केंद्र और DRCC के माध्यम से भी भर सकते हैं. आपको बता दें कि वसुधा केंद्र और जिला निबंधन कार्यालय के फॉर्म को अलग-अलग करके दिया गया हैं.

OFSS Bihar Board Inter (11th) Admission 2020 Online

Bihar Board Inter Admission From 8 July

तो सीधे तौर पर आप सभी को ये बताएं तो, यदि आप क्लास दसवीं का एग्जाम इस बार पास कर चुके हैं तो इसके फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं ताकि आप बिहार बोर्ड के स्कूल और कॉलेज में इंटर में एडमिशन ले सकें. पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने OFSS के माध्यम से इंटर एडमिशन लिया था और इस बार भी ऑनलाइन फॉर्म इसी साईट पर जारी किया गया है जिसे ८ जुलाई से भरा जाना है. निचे के न्यूज़ में आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

तो आपको बता दें कि यदि आप इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए.

  • मैट्रिक मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मैट्रिक रोल नंबर
  • रोल कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Please Read the Common Prospectus Carefully before applying through Common Application Form.कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले कॉमन प्रॉस्पेक्टस अवश्य पढ़ें

Download Common Prospectus

Who can apply?

Students who have passed the matriculation or equivalent Examination from Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national / state boards are eligible to apply online for admission.

OFSS Bihar इंटरमीडिएट प्रवेश 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें?

  • OFSS Bihar (ofssbihar.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें  
  • एक नया पेज खुलेगा, छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पहले पंजीकरण करना होगा।
  • एक ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईएमआईएल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • सभी शर्तों के निर्देशों को स्वीकार करके ऑनलाइन इंटरमीडिएट / कक्षा 11 प्रवेश आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
  • आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • यदि सभी विवरण सही हैं, तो ऑनलाइन सबमिट करने और भुगतान करने के लिए पुष्टि बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए रु 300 / – का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदनयहां उपलब्ध है
सरकारी वेबसाइटhttps://ofssbihar.in

About OFSS Bihar

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो की निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment