Hindi Yojna

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2020 Online – PMJJBY Scheme के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Jivan Jyoti Bima Yojna Apply Online 2020:- नमस्कार दोस्तों, हमारे देश की सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा बिमा योजना (PMJJBY) का आरंभ किया है, इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में हीं किया गया था. यह पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना भारत के जीवन बिमा निगम (Life Insurance Corporation – LIC) जैसे और भी अन्य निजी बिमा कंपनियों के द्वारा सार्वजानिक और निजी क्षेत्र (Private Sector) के बैंकों के माध्यम से शुरू किया जा रहा है|

यदि आप केंद्र सरकार की Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojna 2020 के बारे में जानना चाहते हैं, की इस योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि इस योजना से सम्बंधित सारी जानकारी हमने इस पेज में प्रदान कराया है, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना 2020

अगर आप पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना 2020 का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तब आपको बता दें की इस योजना के तहत पॉलिसी प्लान के लिए देश के नागरिकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है, जो की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र करीब 55 वर्ष तय की गई है. लेकिन केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojna के तहत एक बहुत हीं अच्छी पहल की है, इस योजना में देश के ना सिर्फ गरीब और बंचित वर्ग के लोगों को बिमा मिलेगा, बल्कि इस योजना में शामिल लाभार्थी के बच्चों को भी आने बाले भविष्य अच्छे पैसे भी मिलेगें|

इतना हीं नहीं इस योजना में शामिल होने बाले लाभार्थी की अगर 55 वर्ष की आयु में किसी कारण बस मृत्यु हो जाती है, तो इस योजना के तहत उनके परिवार में नॉमिनी को 2 लाख रुपये की राशी जीवन बिमा के तौर पर सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा. देश के जो भी लाभार्थी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस पेज में निचे साझा की गई है.

PM जीवन ज्योति बिमा योजना 2020-ओवरव्यू

योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यलोगों को पॉलिसी बीमा प्रदान करना
श्रेणी PMJJBY स्कीम ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in/

PM जीवन ज्योति बिमा योजना में प्रीमियम कितनी होगी

अगर जो लाभार्थी PMJJBY Scheme में आवेदन फॉर्म भरते हैं, उन पॉलिसी धारक को पर्त्येक वर्ष मात्र 330 रूपये की राशी प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा, जो हर साल मई माह में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट से किया जायेगा|

जबकि इस योजना के तहत EWS और BPL सहित करीब सभी आय समूहों से जुड़े नागरिकों के लिए प्रीमियम किफायती दरें भी उपलब्ध है. और PMJJBY स्कीम के तहत बिमा कवरेज अवधि उसी वर्ष के जून महीने से शुरू होगा और अगले 31 मई तक भुगतान किया जायेगा. प्रीमियम की अधिक जानकारी आप निचे से देख सकते हैं|

  • LIC/बीमा कंपनी के लिए बीमा प्रीमियम:- 289/- रु०
  • BC / Micro / Corporate / Agent के लिए लागत की प्रति पूर्ति:- 30/- रु०
  • और इस योजना में भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क:- 11/- रु०
  • यानि की कुल प्रीमियम मात्र:- 330/- रु० होगी|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ

  • सबसे पहले तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जायेगा, चाहे मृत्यु दुर्घटना से हो या सामान्य|
  • इस योजना में प्रीमियम केवल 330 रुपए प्रति वर्ष है, जो कि प्रति दिन एक रुपए से भी काम है|
  • PMJJBY के तहत का साल-दर-साल नवीनीकरण किया जा सकता है|
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना होगा|
  • PMJJBY स्कीम के तहत वार्षिक किस्त हरेक साल कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाता है|
  • इस तारीख से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं कराई जा सकी, तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराया जा सकता है|

PMJJBY स्कीम का उद्देश्य

अगर जो भी व्यक्ति अपने परिवार के भविष्य को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर योजना है, क्योंकि PMJJBY Scheme के तहत पालिसी धारक की 18  से 50 वर्ष के बिच मृत्यु होने पर सरकार द्वारा पालिसी धारक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी, जिससे वह अपने जीवन को अच्छे से चला पाएंगे. इस योजना का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को PMJJBY से कवर करना है, ना की सिर्फ गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को हीं बीमा मिलेगा|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्रता

  • सबसे पहले तो आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बिच होना चाहिए|
  • इस ट्राम प्लान के अंतर्गत धारक को हरेक साल 330 रूपये प्रीमियम का भुगतान करना होगा|
  • और पॉलिसी धारक का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए|
  • उन्हें यह लाभ पाने के लिए नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करना होगा|

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले जनसुरक्षा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • https://www.jansuraksha.gov.in/
  • इसके बाद PMJJBY Application Fomr PDF को डाउनलोड करना होगा|
  • आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें|
  • अब आपका जिस बैंक में खाता है, वहां जाकर आप आवेदन फॉर्म को जमा कर दें|
  • यहाँ आपको सुनिश्चित करना होगा की आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते की कितनी शेष राशी हो|
  • इस योजना में शामिल होने के लिए एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करे|
  • सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे|

Official Website

PMJJBY Scheme के लिए क्लेम कैसे करें ?

  • जिन व्यक्ति का विमा है, तो उसकी मृत्यु होने के बाद हीं उनके नॉमिनी PMJJBY स्कीम के तहत क्लेम कर सकते हैं|
  • फिर पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना होगा|
  • और नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी|
  • और नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटोग्राफ बैंक में जमा करना होगा|

State Wise टोल फ्री नंबर डाउनलोड करें

  • आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होम पेज के निचे से State Wise Toll-Free पर क्लिक करें|
  • स्क्रीन पर राज्य बार टोल फ्री नंबर दिखाई देगा|
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें|

हेल्पलाइन नंबर:-

अगर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना से सम्बंधित और भी अधिक जानकारी या कोई समस्या हो रही है, तो आप दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके समस्या को समाधान कर सकते हैं|

हेल्पलाइन नंबर:- 1800-180-1111 या 1800-110-001

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment