Sarkari Yojna

PMAY Scheme में होम लोन के तहत आपको कितना पैसा मिलेगा, जाने 2.50 लाख की सब्सिडी पाने की शर्ते

PMAY Scheme 2020:- नमस्कार मित्रों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2015 में शुरू की गई पीएम आवास योजना के तहत देश के गरीब परिवार के लोगों को अपने घर का सपना साकार करना था. और सरकार ने साल 2022 तक देश के 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य भी रखा है. केंद्र सरकार की यह योजना का उद्देश्य या है की देश के ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जा सकें, और शहरी गरीबों को मकान उपलब्द करवाकर झुग्गियों और झोपड़ियों की संख्या कम किया जाए|

लेकिन Pradhan Mantri Awas Yojna के अंतर्गत केंद्र सरकार अब होम लोन पर लेने पर 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी भी मुहैया करा रही है. और इस योजना के तहत अब तक देश के करोड़ों लोगों का अपना खुद का पक्का मकान का सपना पूरा भी हुआ है. और जैसा आपको बताया गया की सरकार का लक्ष्य यह है की 2022 तक हर गरीब परिवार के सर पर छत हो. इसी दिशा में सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया भी किया गया है|

प्रधानमंत्री आवास योजना

दरअसल, इस योजना के तहत मिलने बाली सब्सिडी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते होंगे, और इसको लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूजन में भी रहते होंगे. यही सवाल है की जब एक व्यक्ति को पीएम आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये में कितनी सब्सिडी मिलेगी, या फिर पूरी सब्सिडी किन्हें मिलेगी और किसे नहीं. ज्यादातर लोगों के पास इन्ही सब सवालों के जवाब न होने के कारण असमंजस की स्तिथि में रह जाते होंगे. इसलिए इन्ही सब सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से दिया जा रहा है, जिसे पढ़कर आप काफी आसानी से समझ सकते हैं, और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं|

PM आवास योजना के तहत किन लोगों को मिलेगी सब्सिडी

ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताना चाहूँगा की पीएम आवास योजना में सरकार द्वारा किन लोगों को कितनी सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी, इसके लिए कुछ शर्तें लागु की गई है, जो शर्तें इनकम स्लॉट पर आधारित है|

उससे पहले बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना में मुख्य रूप से तिन कैटेगरी के तहत लोन प्रदान किया जाता है. इसमें MIG, LIG और EWS शामिल है, यानि की मध्य आय वर्ग (MIG), कमजोर आय वर्ग (LIG) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) आते हैं. जिनका वार्षिक इनकम निम्नलिखित होना चाहिए|

EWS कैटेगरी के लिए सालाना आमदनी 3 लाख रुपये, LIG के लिए वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपये जबकि MIG वर्ग के लिए सालाना आमदनी 6 से 18 लाख रुपये क बिच रखा गया है. जानकारी के मुताविक इस योजना में सब्सिडी की रकम से आपके लोन की रकम घट जाती है और इस तरह आपके ऊपर पर ब्याज का बोझ कम हो जाता है|

कितनी मिलेगी सब्सिडी

अगर आपका वार्षिक इनकम 6 लाख रुपये तक है तो 6 लाख रुपये की लोन पर आपको सिर्फ 6.5 फीसदी ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी, जो की 2.67 लाख रुपये के आस पास होगी. और जब कोई व्यक्ति का वार्षिक आय 12 लाख रुपये है तो उन्हें 9 लाख रुपये तक का लोन पर मात्र 4 फीसदी ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी|

तो इस तरह इन वर्ग के लोगों को 2 लाख 35 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, बहीं, 18 लाख रुपये तक की वार्षिक आय बाले लोगों को 12 लाख रुपये तक का लोन और 3 फीसदी ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी, जिसमे वह सब्सिडी के रूप में 2 लाख 30 हजार रुपये के आस पास बचा पाएंगे|

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में होम लोन पर सब्सिडी कुछ इस प्रकार है, जिसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप सभी के बिच शेयर किया गया है. आप इस योजना से सम्बंधित और कुछ जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में जाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment