Jankari

सावधान! रेलवे में जॉब के लिए निकला फर्जी वैकेंसी, जानिए पूरी जानकारी

RRB Vacancy 2020:- नमस्कार मित्रों, देश में बड़ते COVID-19 महामारी को लेकर बेरोजगार बैठे युवाओं को गुमराह करने बाला एक विज्ञापन पिछले शनिवार के न्यूज़ पेपरों में प्रकाशित की गई है. एक किसी एजेंसी के द्वारा बाकायदा किसी न्यूज़ पेपर में अधिसूचना जारी कर रेलवे के 8 पदों पर 5,285 भर्तियों के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया है, और अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगें गए हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. रेलवे ने इस फर्जी और भ्रमक करार को देते हुए इस मामले की जाँच करना शुरू कर दिया है, और साथ हीं सभी अभ्यर्थियों को रेलवे के इस भ्रामक भर्ती के आवेदन से बचने की सलाह भी दी है|

क्योंकि आवेदन करने बाले उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का ऑनलाइन भुगतान भी मांगा गया है, जब इस अधिसूचना के संबंध में किसी न्यूज़ पेपर बाले ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि किसी ने फर्जी वैकेंसी निकाली गई है, जैसा आपको ऊपर में बताया गया है|

रेलवे में निकली 5285 पदों पर फर्जी भर्ती, रहें सावधान !

आपको बता दें की अवेस्ट्रान इन्फोटेक की तरफ से भारतीय रेलवे में 11 साल के अनुबंध पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति करने की बात कही गई है. और एजेंसी ने अपनी वेबसाइट के जरिये 10 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन करने का समय भी दिया है. जानकारी के माने तो 5,285 पदों पर निकाली गई भर्ती में जूनियर असिस्टेंट के लिए 600, कंट्रोलर 35, बुकिंग क्लर्क 430, गेटमैन पद पर 1200, कैंटीन सुपरवाइजर के लिए 350, चपरासी के लिए 1460, केबिन मैन के लिए 780 जबकि वेल्डर के पोस्ट के लिए कुल 430 पदों पर आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं

और हाँ, निकाली गई भर्ती के अनुसार सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी तय की गई है, इसके साथ हीं मासिक आमदनी का ब्योरा भी दिया गया है. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है की उम्मीदवार को सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर हीं नौकरियां देने का वादा किया गया है. रेलवे में जॉब करने के लिए आवेदन करने बाले सभी अभ्यर्थियों से भले हीं सरकार द्वारा अधिकतम 35 वर्षों तक मौका दिया जाता है, लेकिन इस एजेंसी ने 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है|

Conclusion:-

इसी को लेकर एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे में भर्ती को लेकर प्रकाशित की गई विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी है, रेलवे ने इस मामले में जांच शुरू करा दी है, बहुत जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. और सभी युवाओं से अपील है कि वे इस तरह के झांसे में न आकर सुरक्षित रहें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment