Admit Card Railway

RRB Group D Admit Card 2020 | ऐसे करें रेलवे RRC ग्रुप-D एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड

RRB Level 1 Group-D Admit Card 2020:- नमस्कार दोस्तों, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) लेवल 1 ग्रुप-D परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने Railway Recruitment Cell की  Group D की भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था अब उनका एडमिट कार्ड बोर्ड बहुत जल्द जारी करने जा रहा है. आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर कर सकते हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेलवे ग्रुप-D की इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसलिए इस लेख के माध्यम से RRC Group D Level-1 की भर्ती के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की वह इसका एडमिट कार्ड बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट @rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते है|

यदि अपने भी RRB / RRC ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तो आपको पता हीं होगा की रेलवे के बिभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द RRB के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. RRC Group D भर्ती के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड इस पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार काफी आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

RRB Level 1 Group-D Admit Card 2020 Download

आपको बता दें की रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Level 1 Admit Card 2020) अपने अधिकारिक पोर्टल पर दिसंबर 2020 में जारी करेगा, क्योंकि इसकी परीक्षा 15th दिसंबर 2020 से आयोजित की जाएगी, जैसा आपको ऊपर बाताया गया है. और आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार अपना RRC ग्रुप D एडमिट कार्ड 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहयता से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर पाएंगे|

अगर जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने पास प्राप्त नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए उम्मीवार को कॉल लेटर को परीक्षा केंद्र में जाना होगा. इस पोस्ट में आपको RRC Group D का एडमिट कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे इसके लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका भी बतलाया गया है, ताकि आप अपना एडमिट कार्ड इस पृष्ट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें|

Railway Group-D Admit Card 2020 – Overview

बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा का नाम रेलवे ग्रुप-D
पोस्ट की कुल संख्या 103769 पोस्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड / केंद्रीकृत रोजगार सूचना RRC-01/2019
परीक्षा की तिथि 15 दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले
अधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in या @rrbcdg.gov.in

RRB Group-D Admit Card & Exam Date 2020

रेलवे ग्रुप D के बिभिन्न पोस्ट जैसे 7 वें सीपीसी पे मैट्रिक्स (असिस्टेंट (वर्क शॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू, असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स), असिस्टेंट लोको शेड (डीजल और इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पॉइंट्समैन, असिस्टेंट सिग्नल और टेलीकॉम का लेवल 1 , सहायक ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीआरडी, असिस्टेंट वर्क्स, असिस्टेंट वर्क्स (वर्कशॉप), हॉस्पिटल असिस्टेंट, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV) पोस्ट पर आवेदन करने बाले RRB Level 1 एडमिट कार्ड की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता RRC / RRB Group D Level-1 Admit Card 2020 को दिसंबर 2020 को जारी कर दिया जाएगा. जिसे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं|

Total Vacancy : 103769 Post

Post NameGeneralOBCEWSSCSTTotal Post
Group D Level I (01/2019)423552737810381155597984103769

यहाँ भी पढ़ें:- RRB NTPC Syllabus 2020 | यहाँ जाने क्या है रेलवे NTPC स्टेज 1 और स्टेज 2 की परीक्षा पैटर्न

RRB Group D एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

RRB के अधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे ग्रुप-D एडमिट कार्ड 2020 जारी करने के बाद आप इस पृष्ट में निचे बताए गए स्टेप्स और दिए गये डायरेक्ट लिंक की मदद से आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

  • आपको सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट जाना होगा| 
  • http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html 
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर RRC Group D Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आप एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करके सर्च बाले बटन पर क्लिक कर दें|
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा, आप इसे डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें|
Download RRB Group D Admit Card 2020Click Here
Check RRB Level 1 Exam InformationClick Here
RRB Level 1 Admit Card 2020 Click Here

यहाँ भी पढ़ें:- RRB NTPC Exam 2020: फोटो, हस्ताक्षर में हुई गड़बड़ी के कारण कई अभ्यर्थियों का आवेदन खारिज, अब नहीं मिलेगा दूसरा मौका

Railway Group-D Region Wise Admit Card 2020

Name of RRBsAdmit Card Link 2020
RRB Group-D Admit Card AhmedabadAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card AjmerAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card AllahabadAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card BangaloreAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card BhopalAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card BhubaneshwarAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card BilaspurAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card ChandigarhAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card ChennaiAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card GorakhpurAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card GuwahatiAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card JammuAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card KolkataAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card MaldaAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card MumbaiAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card MuzaffarpurAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card PatnaAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card RanchiAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card SecunderabadAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card SiliguriAvailable Soon
RRB Group-D Admit Card TrivendrumAvailable Soon

यहाँ भी पढ़ें:- RRB NTPC Application Status 2020 | Check रेलवे NTPC Application Status

अतं में आपको बता दें की रेलवे ग्रुप D एडमिट कार्ड दिसंबर 2020 के महीने में परीक्षा आयोजित होने से एक सप्ताह पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा, आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

यदि आपके पास एडमिट कार्ड डाउनलोड या रेलवे ग्रुप D परीक्षा 2020 से सम्बंधित कोई सवाल है, तो निचे कमेंट सेक्शन से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment