Jankari Railway

RRB NTPC स्टेशन मास्टर/ यातायात सहायक के पदों के लिए देना होगा कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा

RRB NTPC Exam 2020:- हेल्लो दोस्तों, आप सभी जानते होंगे की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी NTPC परीक्षा के लिए 35 हजार से कुछ अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमे इन पदों के लिए कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिसकी भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं किया गया है. लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नॉन टेक्टनिकल पॉपुलर कैटेगरी  (NTPC- Graduate & Undergraduate) स्तर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है|

हालाँकि, रेलवे बोर्ड के द्वारा इसकी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की परीक्षा को मार्च / अप्रैल के महीने में आयोजित करने की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इन परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था|

ऐसे तो रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी विज्ञप्ति के अनुसार RRB NTPC 2019-20 के लिए पहले चरण CBT 1 की परीक्षा का आयोजन COVID-19 महामारी की स्थिति पर नियंत्रण के बाद ही संभव होगा. लेकिन इस बीच छात्रों को अपनी तैयारियों को जारी रखते हुए चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के लिए अलग-अलग रणनीति बनानी चाहिए. परंतु इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को जानकारी प्रदान कराया जा रहा है जिन्होंने RRB NTPC भर्ती के अंतर्गत स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों (Station Master and Traffic Assistant Posts) का विकल्प चुने हैं|

स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा

आपको बता दें की RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 2020 के आयोजन के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा सभी अगले चरण की परीक्षा अलग-अलग पदों के लिए के लिए लिया जायेगा, जिसमे स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों के के लिए आवेदन करते समय विकल्प चुनने बाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा यानि कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBT) से गुजरना होगा|

और उम्मीदवारों को CBT में उत्तीर्ण होने के बाद हीं चयन प्रक्रिया के लिए अगले चरण में शामिल होने का मौका प्रदान किया जायेगा|

यहाँ भी पढ़ें:- रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020 में कैसे प्रश्न पूछे जायेंगे, RRB NTPC CBT 1 Syllabus

RRB NTPC स्टेशन मास्टर / यातायात सहायक पदों के लिए CBT टेस्ट

RRB NTPC के अधिसूचना संख्या 01/2019 के अनुसार स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों (Station Master and Traffic Assistant Posts) पर बिचार करने के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को CBT की पर्त्येक टेस्ट में अर्हता प्राप्त करनी होगी|

बता दें की CBT में सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न और उतर का विकल्प होगा, हालाँकि सभी उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा की CBT में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं|

जबकि स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों के लिए मेरिट सूची में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा जिन्होंने CBT परीक्षा के दुसरे चरण में प्राप्त अंकों के लिए 70 फीसदी महत्व (वेटेज) और CBT में प्राप्त अंकों के लिए 30 फीसदी महत्व (वेटेज) प्राप्त किये हैं|

यहाँ भी पढ़ें:- RRB NTPC 35 हजार से अधिक पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड शुरू कर रहा है भर्ती प्रक्रिया

तो इस प्रकार से RRB NTPC 2019-20 के तहत आवेदन करते समय स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक पदों का विकल्प चुनने बाले कैंडिडेट्स के लिए CBT एक महत्वपूर्ण चरण है. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आप सीबीएटी की तैयारी के लिए RDSO (REsearch Designs & Standards Organisation) के अधिकारिक वेबसाइट www.rdso.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, जहां रेलवे द्वारा सीबीएटी सैंपल क्वेश्चंस और अन्य जानकारी उपलब्ध कराए गए है, जिसका लिंक आपके सामने दिया गया है|

आप अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें:- यहाँ क्लिक करें

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment