Jankari

RRB NTPC Exam 2020 में होना है पास, तो ऐसे करें तैयारी

RRB NTPC Exam CBT 1 Tips 2020:- हेल्लो दोस्तों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC CBT 1 परीक्षा 2019-20 के लिए इन्तेजार कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. आपको पता होगा की RRB NTPC में कुल 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 26 लाख से कुछ ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो काफी समय से अपने परीक्षा का इन्तेजार कर रहे हैं. हाल ही कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताविक रेल मंत्रालय ने बताया की इस देश में COVID-19 महामारी के फैलने से पहले तक RRB NTPC परीक्षा की तैयारी अपने चरम स्थिति में थी. लेकिन इस कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रोकोप के कारन इसकी तैयारियों में रूकावट आ चुकी थी, जो की अब भारतीय रेलवे के द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को COVID-19 महामारी को कम होते ही फिर से शुरू कर दिया जायेगा|

बता दें की RRB NTPC परीक्षा 2019 के लिए आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा है, तो निश्चित तौर पर इसकी प्रतियोगता में भी ज्यादा कठिनाई होने की उम्मीद है. इसलिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारियों को जल्द पूरा करना चाहिए. खासकर जो उम्मीदवार जिस क्षेत्र या विषय में कफी कमजोर हैं उन्हें उस विषय में सुधार कर उसे बेहतर बनाने के लिए ध्यान केंद्रित करने का समय है. क्योंकि किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले अच्छी तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है की परीक्षा पैटर्न और इसका सिलेबस क्या है. तो चलिए जानते हैं की RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 2020 के लिए पूरी जानकारी क्या है|

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस 2020

तो आपको इस पृष्ट के माध्यम से बता दें की RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में कुल तिन अनुभाग होंगे, जिसमे मैथ्स, अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग शामिल होगा|

जो की जनरल अवेयरनेस अनुभाग में कुल 40 प्रश्न और मैथ्स में 40 प्रश्न जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में कुल 30 प्रश्न शामिल होंगे, जो की सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होगा, यानि की कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी. जिसके लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित होगा. जबकि PW उम्मीदवार के लिए 2 घंटे का समय सिमित होगा.

और हाँ, यह RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार की 1/3 अंक की कटौती की जाएगी|

एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2020 के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स

बताते चलें की NTPC CBT 1 परीक्षा 2020 के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित किया गया है|

इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर बर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 40% निर्धारित किया गया है, बहीं, OBC और SC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30% क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित किया गया है, जबकि ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25% तय की गई है|

सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निम्न प्रकार है|

श्रेणीन्यूनतम मार्क्स
सामान्य श्रेणी / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN/EWB)40%
OBC / SC श्रेणी30%
ST श्रेणी25%

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2020 के लिए ऐसे करें तैयारी

1. जनरल अवेयरनेस:-

आप जान लें की जनरल अवेयरनेस को कबर करने के लिए एक बड़ा बिषय है, जो की यह रेलवे परीक्षा में अधिक स्कोर हासिल करने बाले वर्गों में से एक है. इसलिए आपको जागरूकता विषय की सूची को देखना चाहिए, और इसकी कवर विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए|

और आपको NCERT के विशेषकर विज्ञान, अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र से सम्बंधित सभी विषयों की मूल विषय पर विशेष ध्यान देना होगा. आपको मालूम होना चाहिए की परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न प्रत्यक्ष तथ्यात्मत्क प्रश्न होते हैं, इसलिए आप इतिहास, भूगोल और वर्तमान मामलों से महत्वपूर्ण तथ्यों को सही से जरुर याद कर लें|

2. मैथ्स:-

आप मैथ्स विषय की तैयारी के लिए पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न पत्रों को हल करें, और इसके आधार पर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी करें.

इसके लिए आप मैथमेटिक्स विषय से सूत्र, टेबल, वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल आदि सभी प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आपको अपनी परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को सोचने में ज्यादा समय गवाना न पड़े|

अगर आपकी गणित विषय में इसका समझ बेहतर है तो आप इसकी परीक्षा के लिए आप शार्टकट ट्रिक्स का अभ्यास करें. इससे आप जितनी अधिक अभ्यास करेंगे उतना हीं ज्यादा आपको विशेष जानकारी मिलेगी|

3. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग:-

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग अनुभाग के लिए आपको रीजनिंग प्रश्नों का प्राथमिकता देना होगा, जिसके लिए आप इसकी शुरुआत आसान सवालों से करके मुश्किल सवालों की तरफ बढ़ सकते हैं. आपको रिजिनिंग की तैयारी करते समय सभी प्रश्नों की मुख्य बातों पर ज्यादा ध्यान देनें की आवश्यकता है|

आपको बता दें की रीजनिंग की तैयारी के लिए कई सारे ट्रिक्स है, जिसकी मदद से आप इसके अधिक प्रश्नों को हल करके इसमें बुद्धिमत्ता प्राप्त कर सकते हैं. और अपनी परीक्षा की तयारी के लिए RRB NTPC परीक्षा के पिछले वर्ष के सभी प्रश्नों को हल जरुर करें, वहीं, कठिन सेक्शन जैसे- कोडिंग-डिकोडिंग, पज्ज़ल आदि के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करें. ताकि आपकी सभी कठिनाई दूर हो सकें, और आप परीक्षा 2020 में पूछी गई सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे सकें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment