Railway Sarkari News

RRB NTPC Exam 2020: फोटो, हस्ताक्षर में हुई गड़बड़ी के कारण कई अभ्यर्थियों का आवेदन खारिज, अब नहीं मिलेगा दूसरा मौका

RRB NTPC Exam 2020:- नमस्कार दोस्तों, जिन उम्मीदवारों ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी) की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें हैं, उन सभी के लिए एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है. यदि आप भी RRB की इस NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तो आपको बता दें की रेलवे के एनटीपीसी परीक्षा के लिए आरआरबी इलाहाबाद में पिछले साल किए गए 18 लाख से अधिक आवेदनों में अलग-अलग कारणों से 3,942 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त (Canceled) कर दिया गया है|

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इलाहाबाद ने अभियार्थियों की आवेदनों को स्क्रूटनी के बाद निरस्त किया है, इलाहाबाद NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार अभ्यर्थी 21 सितंबर से आरआरबी इलाहाबाद के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ऐसे भी अब आवेदन की स्टेटस को अब चेक करना बहुत हीं जरुरी हो चूका है. क्योंकि ऐसी कोई गलती रहने पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं|

रेलवे NTPC परीक्षा के लिए स्क्रूटनी हुआ पूरा

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की RRB इलाहाबाद के चेयरमैन RA Jamali ने बताया कि NTPC परीक्षा की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है. इसकी सूचना पहले हीं आवेदन करने बाले सभी अभ्यर्थियों को दी गई थी. और अब परीक्षा की कवायद शुरू हुई है। इसलिए एकबार फिर अधिकारिक साईट पर 21 सितंबर 2020 से अभ्यर्थियों को उनके आवेदन का स्टेटस दिखाया जाएगा|

RRB इलाहाबाद चेयरमैन के मुताबिक निरस्त होने वाले आवेदनों में ज्यादातर आवेदकों की फोटो और हस्ताक्षर आदि में गड़बड़ी मिली है. साथ ही उन्होंने बताया की निरस्त हो चुके आवेदनों को संशोधित करने का मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्टेटस को चेक कर सकते हैं|

आरआरबी NTPC भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से होगी शुरू

अब आपको बता दें की RRB NTPC भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. जिसमे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) लेवल-1 (Group-D) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले NTPC एग्जाम को आयोजित किया जायेगा. जो फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी|

इस एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं. जो की अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं, इस परीक्षा के लिए लगभग 1.25 करोड़ से अधिक छात्रों ने आवेदन फॉर्म भरा था, जिसके बाद काफी दिनों से NTPC परीक्षा का इन्तेजार कर रहे थे|

RRB NTPC परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ भी पढ़ें:-

RRB इलाहाबाद में NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने बाले अभ्यर्थी 21 सितंबर से बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन की स्टेटस को चेक कर सकते हैं. और यदि आपके पास रेलवे की इस भर्ती परीक्षा को लेकर को सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी कर सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment