Hindi Jankari

SBI ATM से पैसे निकालने के बदलें नियम, ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना

SBI ATM:- नमस्कार मित्रों, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ने अपने ATM से पैसे निकालने की नियमों में 1 जुलाई 2020 से बदलाव किया है. अगर जो SBI ग्राहक इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके ऊपर अब जुर्माना लगाया जा सकता है. आपको बता दें की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट इतना www.sbi.co.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताविक SBI पर्त्येक मेट्रो शहर में अपने रेगुलर बचत खाता धारकों को ATM से एक महीने में कुल 8 बार मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति प्रदान करता है. और मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट के पार करने पर पर्त्येक ग्राहकों से पर्त्येक लेनदेन करने पर चार्ज लिया जाता है|

SBI Strengthens Security System On ATM Withdrawals

तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहूँगा की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने रेगुलर खता धारकों को एक महीने में अपने ATM से कुल 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है, जिसमे से 5 SBI ATM और तिन किसी अन्य ATM से मुफ्त में लेनदेन करने की अनुमति प्रदान करता है. और गैर मेट्रो शहर में करीब 10 बार मुफ्त ATM लेनदेन होते हैं, जिनमे से 5 SBI ATM से किए जाते हैं, और बाकि पांच किसी अन्य बैंकों के एटीएम से होते हैं. लेकिन SBI खाते में 1 लाख रुपये से अधिक का औसत मासिक बैलेंस करने बाले बचत खाता धारकों को स्टेट बैंक ग्रुप (SBG) और अन्य बैंकों के ATM से असीमित लेनदेन करने की सुविधा देती है|

20 रुपये शुल्क के साथ GST वसूलेगा

विफल ATM ट्रांजैक्शन चार्ज:- अगर खाते में ज्यादा बैलेंस नहीं है, और इस स्थिति में अगर किसी खाता धारकों का ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है, तो अब भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारकों से 20 रुपये शुल्क के साथ-साथ GST भी बसूला जायेगा|

3- Keep every receipt for ATM transaction | Zee Business Hindi

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2000 रूपये, चेक करें पूरी जानकारी

OTP के साथ SBI ATM से नकद निकासी

आपको बता दें की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने ATM से 10,000 रुपये से अधिक नकद निकासी के नियमों में भी बदलाव किया है. अब जो भी एसबीआई खाता धारक SBI एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक की रकम निकालते हैं, तो उन्हें एक OTP की जरुरत होगी|

क्योंकि यह नई सुविधा 1 जनबरी 2020 से हीं लागु कर दी गई है, इस सुविधा के तहत SBI खाता धारकों को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक SBI ATM से कैश निकासी के लिए एक OTP की आवश्यकता होगी|

यह भी पढ़ें:- Bihar से दसवीं पास विद्यार्थियों को ₹25000 मिलेंगे, जानिए 10th Pass Scholarship के बारे में

और हाँ, SBI खाता धारकों को यह सुविधा सिर्फ SBI ATM में मिलेगी, यदि आप किसी अन्य बैंक के ATM से कैश निकालते हैं, तो आप पहले की तरह पैसे की निकासी कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई OTP की जरुरत नहीं होगी|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment