Hindi Jankari

Railway Ticket ऑनलाइन कैसे बुक करें | घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ट्रेन टिकट करें बुक, पढ़ें पूरी जानकारी

How to book Train Tickets from Mobile Phone:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं की अपने मोबाइल फ़ोन से ट्रेन टिकट (Railway Ticket) ऑनलाइन कैसे बुक करें, या मोबाइल से ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते हैं|

दोस्तों, आप जानते होगे की आज के समय में हर कोई चाहता है की मेरा काम आसान हो, क्योंकि जब भी हम कहीं जाने के लिए कोई भी रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक कराने के लिए जाना होता है, तो हमें बहुत बड़ी लाइन में लगकर भीड़ों को सामना करना पड़ता है. इतना हीं नहीं कितने लोगों को अपने घरों से टिकट बुक कराने के लिए कितने किलोमीटर दूर भी जाना होता है, जिससे लोगों को टिकट बुक कराने में काफी परेशानी होती है, इसके बाबजूद भी कितने लोगों को एक दिनों में टिकट नहीं बन पाते हैं|

Railway rejects Kerala's demands; no extra trains, no extension of services  | No new train for Kerala| Railway do not consider Kerala

इसी समस्या को समाधान करते हुए इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं की आप किस प्रकार रेलवे स्टेशन पर जाए बिना घर बैठे अपने और अपने परिवार के लिए रेलवे टिकट को बुक कर सकते हैं. अब इसके लिए आपको किसी एजेंट के पास जाना नहीं होगा, और ना हीं एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि अगर हम बाहर किसी ऑफिस से भी टिकट बुक कराते हैं, तो हमे टिकट के अलावे ज्यादा पैसे देने होते हैं|

मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करने की जानकारी

जैसा आपको बताया गया की जब भी हमें ट्रेन का टिकट बुक कराना होता है, तब हमें किसी रेलवे स्टेशन या किसी ऑफिस में जाना होता है, जिसमे हमें काफी मेहनत भी करनी होती है. फिर भी कोई कन्फर्म नहीं हो पाता है की टिकट बुक होगी या नहीं|

लेकिन अब आप जानते होगे की हमारे देश में सारी सुविधाएँ को ऑनलाइन के माध्यम से कर दी गई है, तो अगर आपके पास भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर और साथ हीं इन्टरनेट की सुविधा है, तब आप किसी भी ट्रेन की टिकट अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते हैं. जिसके लिए इस पृष्ट में निचे स्टेप बाई स्टेप जानकारी शेयर किया गया है|

इसलिए आपको सलाह दी जाती है की आप इस पेज को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए जानते हैं की ट्रेन टिकट मोबाइल से ऑनलाइन कैसे बुक करें|

Railway Ticket बुक करने के लिए आवश्यक दस्ताबेज

  • अगर आप ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तब आपके ATM कार्ड, Paytm, Phonepe, MobiKwik, Debit Card और Credit Card होना बहुत हीं जरुरी है|
  • साथ हीं आपके पास अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी होना आवश्यक है|

अपने मोबाइल से घर बैठे ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें ?

  • यदि आप मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले IRCTC Rail Connect App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करें|
  • इसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा|
  • अब इसमें आपको Name, Mobile No, Email ID, Password और OTP दर्ज करके लॉगिन करना होगा|
  • अब आपके स्क्रीन पर एक डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहाँ आपको रेलवे टिकट बुक करने के लिए Play My Journey बाले आप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते हीं स्क्रीन पर दो आप्शन होगे, जो From और To. होगा, आपको फॉर्म में वह स्टेशन का नाम दर्ज करना है, जहां से आप बैठेंगे, और To में आपको उस स्टेशन दर्ज करना है, जहां आपको जाना है|
  • अब आपको दिनांक को चुनना है, कि आपको किस दिन ट्रैवल करना है|
  • इतना करने के बाद सर्च ट्रेन बाले विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने उस स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों के लिस्ट और समय आ जाएंगे, जिस रेलवे स्टेशन से आप बैठकर सफ़र करना चाहते हैं|
  • आप जिस ट्रेन में जाना चाहते हैं, उसपर क्लिक कर दें|
  • फिर आप टिकट टाइप को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपके सामने टिकट के कुल रुपए लिखे आ जाएंगे जितने भी आपने टिकट सीट चुनी है|
  • इसके बाद आपको Book Now बाले बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपसे Add Passenger Detail पूछी जाएगी, जिसमें आपसे नाम, उम्र, जेंडर आदि पूछी जाएगी|
  • आपने जितने भी passenger के लिए टिकट बुक करी है, उन सभी की जानकारी इसमें एड करनी होगी|
  • अंत में आपको कैप्चा कोड डालकर Proceed To Pay पर क्लिक करना होगा|
  • इसमें आप Paytm, Phonepe, MobiKwik, Debit Card और Credit Card से भुगतान कर सकते हैं|
  • ट्रांजैक्शन करने के बाद आपको PNR No. दे दिया जाएगा, यानि ट्रेन टाइम, दिनांक, नंबर, बोगी सभी जानकारी सामने आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते हैं|

IRCTC Rail Connect App डाउनलोड करने के लिए:- यहाँ क्लिक करें

Conclusion:-

आप इस तरह से IRCTC Rail Connect App से अपने घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं है. लेकिन अगर आपके पास इससे जुडी और कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment