Time Table

UP B.Ed Entrance Exam 2020 29 जुलाई को होगी, जानिए एग्जाम पैटर्न

UP B.Ed Entrance Exam 2020:- हेल्लो दोस्तों, उत्तर प्रदेश B.Ed एंट्रेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने बाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, की लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UP B.Ed Entrance Exam 2020 की नई तारीख की घोषणा कर दी है. जिसके लिए इस आर्टिकल में सारी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया जा रहा है. अगर आप भी इस वर्ष यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2020 में भाग लेने बाले हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर सभी सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

बता दें की उत्तर प्रदेश कंबाइंड बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) एंट्रेंस एग्जाम 29 जुलाई 2020 को राज्य सरकार द्वारा फिर से आयोजित करने की घोषणा की गयी है. क्योंकि यह एग्जाम 8 अप्रैल को ही होने जा रहा था, लेकिन COVID-19 कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे 22 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया गया था. जो अब सम्पूर्ण रूप से इस एग्जाम का तिथि जारी कर दी गई है. इस वर्ष यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2020 को लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी. जबकि पिछले साल UP B.Ed Entrance Examination को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली के द्वारा आयोजन किया गया था. जिसकी जानकारी आप निचे से देख सकते हैं|

नवीनतम अपडेट:- UP B.Ed Entrance Exam 2020 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा 29 जुलाई किया जायेगा. परीक्षा में उपस्थित होने बाले उम्मीवार इस पेज से यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न को चेक कर सकते हैं|

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 29 जुलाई को होगा ?

तो UP B.Ed Entrance Exam 2020 का आयोजन 29 जुलाई हो होने जा रहा है, क्योंकि लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में रविवार को यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया है. जिसके अनुसार इस वर्ष एंट्रेंस परीक्षा प्रदेश के 60 जिलों में होगी, लेकिन पहले यह 16 जिलों में होने की सम्भावना थी|

जानकारी के मुताबिक आप सभी को बताना चाहूँगा की इस बार उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस परीक्षा में लगभग चार लाख 32 हजार छात्र छात्राएं बैठने बाले हैं, जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से प्रबेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. और जैसा आपको बतलाया गया की इस एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा कराया जा रहा है. जो की ये एग्जाम हर साल B.Ed में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, और उत्तर प्रदेश के 16 विश्वविद्यालयों में यह कोर्स करवाया जाता है| 

इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने बाले उम्मीदवार को सूचित किया जाता है की, जो भी इस एग्जाम में इस वर्ष उपस्थित होने बाले हैं वे परीक्षा पैटर्न को इस पृष्ट में अभी से चेक कर सकते हैं.

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 मुख्य तथ्य

विश्वविद्यालय का नाम  लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ’ उत्तर प्रदेश
परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) प्रवेश परीक्षा 2020
पाठ्यक्रमों की पेशकश2 साल के लिए बी.एड कोर्स
लोकेशनउत्तर प्रदेश
श्रेणीप्रवेश परीक्षा का सिलेबस
अधिकारिक वेबसाइटwww.lkouniv.ac.in

उत्तर प्रदेश B.Ed एंट्रेंस परीक्षा पैटर्न 2020

UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा. इस एग्जाम में 2 पेपर होंगे. पहले पेपर में 2 भाग होंगे. एक जनरल नॉलेज और दूसरा हिंदी और इंग्लिश दोनों होगा जिसमे से आपको किसी एक का उतर देने होंगे. और हर सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे जो आप निचे से देख सकते हैं|

परीक्षा पैटर्न पेपर – I

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
जनरल नॉलेज50100
भाषा (इंग्लिश और हिंदी)50100

परीक्षा पैटर्न पेपर – II

दूसरे पेपर में भी 2 भाग होंगे. पहला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड इस पेपर में भी प्रत्येक भाग में 50 सवाल होंगे| 

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट50100
सब्जेक्ट एप्टीट्यूड (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि)50100

महत्वपूर्ण जानकारी यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा २०२०

अब आप सभी को बता दें की लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार ने जुलाई में किसी भी रविवार को परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद विवि प्रशासन के द्वारा 29 जुलाई की तारीख तय की गयी. और अभ्यर्थियों को नए परीक्षा केंद्र/शहर का विकल्प चुनने की भी सुविधा दी गई जिसमे तकरीवन 1.1 लाख से कुछ अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुना है|  

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का शिड्यूल कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है, बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल करीब साढ़े चार लाख आवेदन आएं हैं। 

अगर आपके पास इस उत्तर प्रदेश B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा २०२० से सम्बंधित और कोई सवाल हैं तो निचे दिए गये कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment