UP Board

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का मार्कशीट 1 जुलाई से मिलेगी, ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन

UP Board Result Marksheet 2020 Online: हेल्लो फ्रेंड्स, यदि आपने यूपी बोर्ड से इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा पास की है तो इसका मार्कशीट आप सभी १ जुलाई से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में पूरी न्यूज़ शेयर कर रहे हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का रिजल्ट २७ जून २०२० को ही जारी कर चूका है और अब इसका मार्कशीट आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल के 83.31 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट के 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.

यूपी बोर्ड का मार्कशीट 1 जुलाई से मिलेगी

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है कि उन्हे अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से एक जुलाई से प्रधानाचार्य द्वारा जारी किये जायेंगे इसका साथ ही मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई के बाद विद्यालयों को बोर्ड के क्षेत्रीय कायार्लयों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को बांटा जायेगा.

तो इस तरह से आप भी १ जुलाई से अपना मार्कशीट डिजिटल फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप बोर्ड के ऑफिसियल साईट या फिर digilocker का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Download class 12th resultClickHere
Download class 10th resultClickHere
Download 10th and 12th original MarksheetClick Here

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment