Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022:- क्या आप उनमे से एक हैं जो Bihar Government Job (बिहार में सरकारी नौकरी) भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है आप बिहार सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर निकाली गई बिहार विकास मित्र भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 में 10वीं पास व बिहार के महा – दलित परिवार से आने बाले सभी अभ्यर्थी विकास मित्र के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. बता दें Vikas Mitra Bharti Bihar के लिए आवेदन 8th July 2022 से शुरू हो गया है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है. यदि आप विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो Vikash Mitra Vacancy in Bihar से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे साझा किया गया है.
Latest News:- Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 के लिए आवेदन शूरू हो गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 08.07.2022 से 20.07.2022 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आर्टिकल के अंत में बिहार विकास मित्र भर्ती आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध है.
Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022
दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत बिभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. आवेदन पत्र विहित पपत्र में पर्त्येक कार्य दिवस को सबंधित प्रखंड कार्यालय एवं नगर परिषद / नगर पंचायत में जमा किया जा सकता है.
हार के सभी महा दलित परिवारो से आने वाले 10वीं पास युवक – युवतियां जो विकास मित्र के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है –
Bihar Vikas Mitra Bharti 2022 – Short Details
आर्टिकल | Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 |
कार्यालय | कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर |
कौन आवेदन कर सकता है | केवल बिहार राज्य के महा – दलित परिवार से आने वाले आवेदक आवेदन कर सकते है. |
रिक्त पदो की कुल संख्या | 06 |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता | 10वी पास |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 साल व अधिकतम 60 साल |
ऑफलाइन आवेदन प्रारम्भ होगा | 8 जुलाई, 2022 |
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 20 जुलाई, 2022 |
केटेगरी | सरकारी नौकरी |
अधिकारिक वेबसाइट | निचे दिया गया है |
Bihar Vikas Mitra Vacancy Details 2022
प्रखंड व शहरी निकाय | रिक्त पदो की संख्या, पंचायत / वार्ड का नाम, जाति बहुलता व कोटी आरक्षण |
दानापुर | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – पानापुर जाति बहुलता – रविदास कोटी आरक्षण – महिला |
बिहटा | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – विषुनपुर जाति बहुलता – चमार कोटी आरक्षण – अन्य |
बिहटा | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – कौडिया जाति बहुलता – मुशहर कोटी आरक्षण – अन्य |
नगर परिषद्, खगौल | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – वार्ड संख्या – 04 जाति बहुलता – पासी कोटी आरक्षण – अन्य |
नगर परिषद्, खगौल | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – वार्ड संख्या – 17 जाति बहुलता – चमार कोटी आरक्षण – महिला |
नगर पंचायत, मनेर | रिक्त पदो की संख्या – 1 पंचायत / वार्ड का नाम – वार्ड संख्या – 09 जाति बहुलता – चमार कोटी आरक्षण – अन्य |
कुल रिक्त पदो की संख्या | 06 |
Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 Eligibility Criteria
बिहार विकास मित्र भर्ती 2022 हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निम्नलिखित है –
Educational Qualifications –
- आवेदनकर्ता कम से कम मैट्रिक (10वीं) कक्षा पास होना चाहिए.
- मैट्रिक (10वीं) मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारो का चयन मेधा सूची की मदद से किया जायेगा व समान अंक की स्थिति मे, अधिक आयु वाले उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा.
- किसी कारणवश यदि मैट्रिक (10वीं) पास उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते है तो नन मैट्रिक अर्थात् 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं पास उम्मीदवारो व आवेदको का नियोजन किया जायेगा आदि.
Age Limit –
- महादलित आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2016 को कम से कम 18 साल व अधिक से अधिक 60 साल होना चाहिए.
Bihar Vikash Mitra Vacancy Notification 2022
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2022 आवेदन हेतु जरुरी दस्ताबेज
- 10वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
- Non-Matric हेतु बिहार विघालय परीक्षा समिति से निर्गत प्रवेश पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति,
- 5वीं से लेकर 8वीं कक्षा पास उम्मीदवारो हेतु विघालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र आदि.
How to Apply for Vikas Mitra Vacancy in Bihar?
विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 मे आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारो को सबसे पहले अपने प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद्, नगर पंचायत कार्यालय व अनुमंडल कल्याण कार्यालय से आवेदन प्रपत्र / एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
- और इस आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरना है.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेवन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक दस्ताबेजों की छायाप्रति अटैच करना है.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजो सहित कार्य दिवसो मे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय मे जमा करना होगा व शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारो को अपना आवेदन फॉर्म को कार्यालय पदाधिकारी, नगर निगम, दानापुर कार्यालय मे जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी.
Important Links
अधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
Our Home Page | Click Here |
Conclusion –
तो इस आर्टिकल में Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं.
लेकिन अगर आपके पास Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.