Hindi Jankari Latest News Sarkari Yojna

E Kalyan User ID and Password: ऐसे मिलेगा आपका आईडी पासवर्ड

E Kalyan User ID and Password
Written by A to Z Classes

E Kalyan User ID and Password:- Hello Students, 25,000 हजार रूपये के लिए User ID और Password मिलना शुरू शुरू हो गया है. वैसे सभी छात्रा जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उन सभी के लिए अच्छी खबर है. Inter 2023 Scholarship मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए यदि आपने भी आवेदन किया है, तो आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड E Kalyan User ID and Password प्राप्त कर सकते हैं, और इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप दे सकते हैं.

तो अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल से E Kalyan User ID and Password कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में सभी विस्तृत जानकारी इस लेख में निचे प्रदान कराया गया है. इसके आलावा, क्विक लिंक्स भी साझा किया गया है. आप उस लिंक पर क्लिक करके आसानी पूर्वक E Kalyan User ID Password प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना Userid and Password ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए BSEB Registration No., रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा.

Latest News:- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर चुके सभी छात्राओं का User ID and Password जारी कर दिया गया है. छात्रा मेधासॉफ्ट की वेबसाइट से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

E Kalyan User ID and Password

बिहार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर चुके सभी छात्रा जो User ID and Password का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी की जानकारी के लिए बता दें की इंटर प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्राओं का User ID और Password मिलना शुरू हो चूका है.

सरकार द्वारा यह E Kalyan User ID and Password छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, ताकि छात्रा मेधासॉफ्ट की वेबसाइट में इस User ID और Password के माध्यम से Login करके अपने आवेदन को अंतिम रूप दे सके.

E Kalyan User ID and Password – Highlights

Article NameE Kalyan User ID and Password
Name of Schemeबिहार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना
Who Can Apply? Only Inter Pass Girls.
Apply modeOnline
Scholarship Amount₹25,000/-
Get your ID Password Online
CategoryScholarship
StateBihar
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

How to get E kalyan Userid and Password?

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें. सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा. आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है. अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें. कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार, मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें.

और छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है.

Note:- कृपया अपना उपयोगकर्ता पहचान एंड पासवर्ड किसी भी अन्य व्यक्ति से शेयर न करें|

E Kalyan User ID and Password कैसे प्राप्त करें?

ऑनलाइन के माध्यम से E Kalyan User ID and Password प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज आपके लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा.
  • अब Student+ का टैब मिलेगा, इसपर जाएँ और Get User ID and Password के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको BSEB Registration No. व Registered Mobile No. डालकर Submit करना होगा.
  • इसके बाद इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका User ID और Password भेज दिया जायेगा.
  • अब आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है.

Important Links

For Get User Id & PasswordClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttp://medhasoft.bih.nic.in/

Conclusion

तो इस प्रकार से आप सभी छात्रा E Kalyan User ID and Password ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. बॉक्स में क्विक लिंक्स उपलब्ध है जिसपर क्लिक करके बिहार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर चुके सभी छात्रा E Kalyan User ID and Password प्राप्त कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास बिहार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment