Hindi Jankari Sarkari News

Aadhar Card Appointment Kaise Le 2022: आधार कार्ड में अपडेट करवाना हुआ अब और आसान

Written by A to Z Classes

Aadhar Card Appointment Kaise Le 2022:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं, या फिर आधार कार्ड में सुधार करवाना है, नया आधार बनवाना है या तो आधार में किसी भी तरीके का काम करवाना है तो अब आसानी से कर सकते हैं. जी हाँ, इन चीजों के लिए अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

इसके लिए आपको सिर्फ एक Appointment Book करनी होगी, जो आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन, लैपटॉप कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं. और अपॉइंटमेंट के दिन जाकर अपनी आधार कार्ड को अपडेट या उसमे सुधार करवा सकते हैं.

तो Aadhar Card Appointment Kaise Le 2022, इस बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गयी है. इसके आलावा, अधिकारिक पोर्टल का लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से Aadhar Card Appointment Online Book कर सकते है.

Aadhar Card Appointment Kaise Le 202

ऐसे सभी आधार कार्ड धारक जो अपने आधार कार्ड को अपडेट या उसमे किसी भी तरह की सुधार करवाना चाहते हैं, वे घर बैठे अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक करके आधार कार्ड को अपडेट या सुधार करवा सकते हैं. आपको बता दें आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए Appointment लेना ज़रूरी है क्योंकि ऐसा करने से आपका समय और पैसे दोनो की बचत होगी, साथ हीं आधार केन्द्रों के बाहर लगे लंबे लाइन में खड़े रहने की भी जरुरत नहीं है.

क्यूंकि Aadhar Card Appointment Booking के दौरान हीं आपको आधार अपडेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, इसके बाद आपको Aadhar Card Appointment Letter मिल जायेगा जिसे लेकर Aadhar Center पर जाना है और अपने आधार कार्ड में अपडेशन सम्पन्न करवाना होगा.

ऑनलाइन पोर्टल से Aadhar Card Appointment Kaise Le, इसके लिए सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में निचे बताया गया है…

Aadhar Card Appointment Online Book – Overview

Article NameAadhar Card Appointment Kaise Le 2022
AuthorityUnique Identification Authority of India (UIDAI)
Year 2022
Apply ProcessOnline
Payment ModeOnline
Direct LinksNiche Diya Gaya Hai
Official Websitehttps://uidai.gov.in/

Aadhar Card Appointment Offers Hot Services

UIDAI पोर्टल पर आपको निम्नलिखित सेवाएँ उपलब्ध है –

  •  Fresh Aadhaar enrolment
  • Name Update
  • Address Update
  • Mobile No. Update
  • Email ID Update
  • Date of Birth Update
  • Gender Update
  • Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update

New Aadhar Card Update Charges

Service NameCharges
e-Aadhaar download and color print on A4 SheetRs. 30/-
Demographic UpdateRs. 50/-
Biometric Update with or without Demographic UpdateRs. 100/-
Aadhaar Enrolment or New AadhaarRs. 0/-
Mandatory Biometric Update (MBU) / MBU along with Demographic UpdateRs. 0/-

ज्यादा देर ना करते हुए चलिए अब आपको बताते हैं की UIDAI के अधिकारिक पोर्टल से आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैसे लेना है Aadhar Card Appointment Kaise Le 2022

Aadhar Card Appointment Kaise Le Step by Step Process

आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • चरण १. सबसे पहले UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://uidai.gov.in/
  • चरण २. वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार होगा –
  • चरण ३. आपको Get Aadhar के टैब में आना है और Book and Appointment के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • चरण ४. अब एक नया पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से होगा –
  • चरण ५. इस पेज पर आपको Select City/Location में अपने शहर / गाँव का चयन करना होगा और Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना होगा.
  • चरण ६. क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा –
  • चरण ७. इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करना है.
  • चरण ८. अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके Submit करना है.
  • चरण ९. इसके बाद Online Appointment Booking पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको सभी जानकारी दर्ज करना है.
  • चरण १०. फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • चरण ११. अंत में आपको Submit कर देना है, जिसके बाद इसकी रशीद मिल जाएगी. रशीद का प्रिंट करके रख लेना होगा और निर्धारित तिथि व दिन को आपको अपने चयनित आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.

Important Links

Aadhar Card Book Appointment Click Here
Join Telegram GroupClick Here
UIDAI Official Websitehttps://uidai.gov.in/

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Aadhar Card Appointment Kaise Le 2022 इसकी पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment