Contents
Atmanirbhar Bharat Certificate:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप Atmanirbhar Bharat Certificate बनवाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने बाला है. क्यूंकि इस आर्टिकल में भारत सरकार (Indian Government) द्वारा राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर लॉन्च की गयी आत्मनिर्भर भारत (ABC) PLEDGE से संबंधित विस्तृत जानकारी हिंदी में साझा किया गया है. साथ हीं Atmanirbhar Bharat Certificate के लिए रजिस्टर कैसे करना है, इसके लिए सबसे सरल तरीका बताया गया है.
जानकारी के लिए बता दें Atmanirbhar Bharat Certificate (ABC) PLEDGE ऑनलाइन बनवाने के लिए वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी. भारत के सभी आम नागरिक अपना Atmanirbhar Bharat Certificate बनवा सकते हैं.
Latest News:- आत्मनिर्भर भारत सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. देश के सभी आम नागरिक MY GOV के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे उपलब्ध है.
Aatmanirbhar Bharat Certificate Kya Hai?
भारत सरकार (Indian Government) द्वारा आत्मनिर्भर भारत सर्टिफिकेट देश में स्वदेशी उत्पादो की तरफ आम भारतीय का ध्यान आकर्षिक करने के लिए और स्वदेशी उत्पादो को खरीदने हेतु आम भारतीय को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भर भारत शपथ मिशन को लांच किया है, जिसमे भारत के सभी आम-खास नागरिक आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
तो Atmanirbhar Bharat Certificate Kaise Banaye? इसके लिए सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में निचे बताया गया है…
Atmanirbhar Bharat Certificate – Overview
Article Name | Atamnirbhar Bharat Certificate (ABC) PLEDGE |
Authority | Government of India |
Year | 2022-23 |
Who Can Take this Oath | All India Applicants Can Take This Oath. |
Apply Mode | Online |
Charges | 0/- |
Official Website | https://pledge.mygov.in/ |
How to Apply for Atmanirbhar Bharat Certificate? – Atmanirbhar Bharat Certificate Kaise Banaye?
यदि आप आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- चरण १. Atmanirbhar Bharat Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. वेबसाइट के होम पेज कुछ इस प्रकार होगा –
- चरण २. होम पेज पर शपथ लीजिये Take Pledge का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें.
- चरण ३. क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- चरण ४. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और Proceed for Language Selection पर क्लिक कर दें.
- चरण ५. अब अपने Language का चयन करें और Read Pledge पर क्लिक करें.
- चरण ६. अब शपथ को पढ़िए और I Pledge पर क्लिक करें.
- चरण ७. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गयी मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, इस OTP को दर्ज करें और Submit कर दें.
- चरण ८. अब आपका आत्मनिर्भर भारत शपथ सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा, इस प्रकार से –
- चरण ९. अब आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://pledge.mygov.in/ |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च की गयी आत्मनिर्भर भारत ABC PLEDGE (Aatmnirbhar Bharat Certificate) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कराया गया है. इसके आलावा, स्टेप बी स्टेप बताया है किस तरह से अधिकारिक पोर्टल पर आत्मनिर्भर भारत सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर करना है. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.