Hindi Jankari Sarkari News

Baal Aadhaar Card Application: Apply Online, ऐसे घर बैठे ऑनलाइन बनाएं बच्चों आधार कार्ड

Baal Aadhaar Card Application | Baal Aadhar Card Online Registration Link | Baal Aadhar Card Apply Online | Baal Aadhar Card in Hindi | How to Apply Online Aadhar Card for Child?

Baal Aadhaar Card Application:- अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर बनवाने के लिए सोच रहे हैं लेकिन आधार केंद्र (Aadhar Center) पर लगी भीड़ के कारण आपको दिक्कतें हो रही है, तो अब ज्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप सरकार द्वारा लॉन्च की गई अधिकारिक पोर्टल पर बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में Baal Aadhar Card Application in Hindi प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी साझा किया है. इसके आलावा Baal Aadhar Card Online Registration Link भी प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से घर बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ-साथ यदि आप अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते हैं तो ये सुविधा भी इस पोर्टल पर दी गयी है, इसके लिए आपको सिर्फ 50रु० का भुगतान करना होगा.

Latest News:- Baal Aadhar Card Online Application शुरू हो गया है. इच्छुक लाभार्थी निचे दिए गए सीधे लिंक से बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Baal Aadhar Card Application

ऐसे सभी माता-पिता जो अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, लेकिन आधार केंद्र के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं तो सभी की जानकारी के लिए बता दें BAAL AADHAR CARD APPLICATION की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लाभार्थियों को अब केबल अधिकारिक पोर्टल आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, आवेदन करने के बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जायेगा और पोस्ट-ऑफिश के माध्यम से आपके द्वारा दिए गए पते पर आधार कार्ड भेज दिया जायेगा.

बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करना है तो आर्टिकल में निचे विस्तार से Baal Aadhaar Card Application प्रक्रिया के बारे में बताया गया है.

Baal Aadhar Card Online Application Highlights

Authority NameUIDAI & India Post Payment Bank (IPPB)
ArticleBaal Aadhaar Card Application
Type of ArticleSarkari News
List of Services?05 Yr Child New Aadhar Card Enrollment and Mobile Link Facility in Aadhar Card.
Charges For Mobile Number Link in Aadhar Card?50 Rs Only.
Mode Application?Online
Official Websitehttps://ccc.cept.gov.in/

Baal Aadhar Card Kya Hai?

बाल आधार कार्ड का एक नीले रंग का वेरिएंट है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी होता है. अब नये नियम की बात करें तो इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल की जरूरत नहीं होगी. UIDAI ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है.

Baal Aadhar Card Application Details

तो वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है और घर बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है.

आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए किन-किन दस्ताबेजों की जरुरत होगी निम्नलिखित है –

Baal Aadhar Card बनाने हेतु जरुरी दस्ताबेज

अभिभावको को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी ताकि आपके बच्चे का आधार कार्ड बन सकें जैसे कि –

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या
  • फिर माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड आदि.

How to Apply Online for Bal Aadhar Card?

Baal Aadhar Card Online Application के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • स्टेप १. Baal Aadhaar Card Application हेतु सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले इसकी Direct Application Status पेज पर आना है.
BAAL AADHAR CARD
  • स्टेप २. इस पेज पर आपको कुछ इस प्रकार का फॉर्म दिखाई देगा.
  • स्टेप ३. इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरना है.
  • स्टेप ४. फॉर्म भरने के बाद Request OTP बटन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप ५. इसके बाद आपको OTP Verification  करना होगा जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है जिससे आपको Reference Number / Token Number मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा
  • स्टेप ६. इसके बाद 2-3 दिनो के भीतर डाकिया आपके घर पर आयेगा आपको बच्चे का आधार कार्ड बना देगा जिसके लिए आपको दस्तावेज के तौर पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर माता – पिता में से किसी एक आधार कार्ड देना होगा.

Note:- यदि पोस्ट ऑफिश आपके घर से केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप यह सेवा बिलकुल फ्री मे, प्राप्त कर सकते है और यदि पोस्ट ऑफिश आपके घर से ज्यादा दूर है तो इसके लिए आपको मात्र 20 रुपय का शुल्क देना होगा.

Baal Aadhar Card Application – Important Links

Baal Aadhar Card Online Registration LinkClick Here
Official WebsiteGo Here

Conclusion –

तो इस प्रकार से Baal Aadhar Card Application प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर बॉक्स में उपलब्ध है. लेकिन अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से बाल आधार कार्ड सबसे पहले आपको आधार केंद्र में अपने और अपने बच्चे के दस्तावेज़ को लेकर जाना होगा. वहाँ से आपको बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा करना होगा.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

  • West Bengal Hooghly Dhanekhali Gurap Bara malikpur 712303 post office kono rakho kach kochina Aadhar card Arjun no Sonu Ami ek Aastha chachi Aadhar card banate chai only Bal Aadhar card banate chai

Leave a Comment