Hindi Jankari Tech News

Bharat Caller ID: भारत सरकार ने लॉन्च किया कॉलर आईडी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Bharat Caller ID:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप जाना चाहते हैं, Bharat Caller ID System क्या हैं, इसकी क्या खासियत होगी, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे किया जाना है? तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में Bharat Caller ID से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से साझा किया है.

Bharat Caller App

Bharat Caller ID

जैसा की आप सभी जानते होंगे COVID-19 के बाद भारत में कई ऐसे देशी ऐप्स को लॉन्च किया गया है, जो विदेशी ऐप्स को काफी अच्छी टक्कर दे रही है. इसी को देखते हुए भारत में कॉलर आईडी एप्प Truecaller को टक्कर देने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण Telecom Regularity Authority of India (TRAI) के द्वारा Bharat Caller को लॉन्च किया गया है. यह Bharat Caller App सभी कॉलर आईडी ऐप्स से भिन्न है. यह अपने यूजर के कॉन्टेक्ट्स और कॉल लॉग्स को अपने सर्वर पर सेव नहीं करता है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

इसके आलावा, कंपनी के किसी भी कर्मचारी के पास यूजर्स के फोन नंबर्स का डाटाबेस नहीं होता है और ना हीं किसी डाटा का एक्सेस होता है. Bharat Caller ID App का सारा डाटा इन्क्रिप्टेड फोर्मेट में स्टोर किया जाता है और इसका सर्वर भारत के वाहर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इसलिए Bharat Caller App पूरी तरह से सुरक्षित और भारतीय यूजर-फ्रेंडली है. इस Bharat Caller ID को कई भाषाओँ में लॉन्च किया गया है.

Bharat Caller ID Launch 2023 – Overview

Post NameBharat Caller ID
Authority Telecom Regularity Authority of India (TRAI)
Scheme NameTRAI NEW Caller ID
Caller ID Name Indian Mobile Phone Caller Identity System
Location All India
Official websitehttps://www.trai.gov.in/

TRAI Launch Bharat Caller ID

टेलिकॉम रेगुलारिटी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने भारतीय मोबाइल फोन कॉलर आइडेंटीटी सिस्टम को लॉन्च किया है. यह सिस्टम KYC के जरिये वेरीफाई होगा. TRAI ने अगले तिन हफ़्तों में इस सिस्टम को शुरू करने की योजना बना रहा है. जिससे यूजर्स को Truecaller जैसे एप की आवश्यकता नहीं होगी.

इस एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी मोबाइल यूजर की ओरिजिनल डिटेल देख पाएंगे जैसे उनका नाम क्या है वह कहां के निवासी है ऐसे सभी जानकारी एकत्रित कर पाएंगे, और इसके लिए किसी भी प्रकार की आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी.

TRAI Bharat Caller ID System से मिलने बाले फायदे

  • Bharat Caller ID System को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने लॉन्च किया है.
  • इस एप पर आप अन्य एप्स की तुलना मे फोन करने वाले व्यक्ति के E KYC Document Based Name, City/ State को देख पायेगे.
  • इक कॉलर आईडी के तहत अगर कोई भी व्यक्ति आपको नए नंबर से फ़ोन करता है और आपके पास उनका नंबर सेव नहीं तो भी आपको उनका नाम देखने को मिल जायेगा.
  • यह Bharat Caller App सभी कॉलर आईडी ऐप्स से भिन्न है.
  • अब आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.
  • इस एप्लीकेशन के तहत साइबर अपराध और बदतमीजी जैसे घटनाओ पर लगाम लगेगी.
  • कोई भी व्यक्ति इसमें फर्जी नाम नहीं लिख सकेंगे.
  • यह अपने यूजर के कॉन्टेक्ट्स और कॉल लॉग्स को अपने सर्वर पर सेव नहीं करता है.
  • अगर कोई स्पैम कॉल और धोखाधड़ी करने की कोशिश करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.

Important Links

Bharat Caller App DownloadClick Here
Join Telegram GroupClick Here
TRAI Official Websitehttps://www.trai.gov.in/
Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bharat Caller ID से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है, ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस एप्प को डाउनलोड  व इंस्टॉल  करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें. लेकिन अगर आपके पास इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment