B.ED Bihar

Bihar B.Ed 1st Counselling List 2020 – यहाँ देखें 1st Seat Allotment Result & Registration Schedule

Bihar B.Ed 1st Counselling List 2020:- नमस्कार दोस्तों, आख़िरकार 22 सितंबर 2020 को बिहार B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 को आयोजित की गई है. और Bihar B.Ed CET Result एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है. बिहार बीएड परिणाम 30 सितंबर 2020 को अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. और अब नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने Bihar B.Ed प्रथम सीट आवंटन लिस्ट 2020 भी जारी की है. जिसे सभी उम्मीदवार बिहार बीएड के अधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं|

इस बिहार B.Ed 1st सीट आवंटन लिस्ट 2020 में जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, उन्हें SBI Collect के माध्यम से अंतिम तिथि अक्टूबर 2020 से पहले काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा. उसके बाद सभी उम्मीदवारों को दस्ताबेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. जिसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में साझा किया गया है|

Latest Update:- बिहार B.Ed के पहली काउंसलिंग का रिजल्ट इसी माह यानि अक्टूबर में हीं जल्द जारी किया जायेगा. Bihar B.Ed 1st आवंटन सीट रिजल्ट से सम्बंधित अपडेट्स एवं बिहार B.Ed काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथि इस पृष्ट में निचे दिया गया है|

बिहार B.Ed 1st काउंसलिंग लिस्ट 2020

दोस्तों, बिहार B.Ed CET 2020 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 03 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दी जाएगी, बिहार B.Ed CET 2020 की काउंसलिंग प्रक्रिया बिहार B.Ed CET 2020 के आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर ऑनलाइन की जाएगी. जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक मंजूरी दिया है वे 3 अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. और जो प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, वे ऑनलाइन पंजीकरण में भाग ले सकेंगे|

काउंसलिंग के समय छात्रों को बिहार B.Ed परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंको के आधार पर प्रबेश के लिए संस्थान आवंटित किए जाएंगे. और एक बार छात्रों को संस्थान आवंटित करने के बाद उन्हें सत्यापन के लिए सभी दस्तावेजों के साथ एक विशिष्ट तारीख और समय पर रिपोर्ट करना होगा. सत्यापन पूरा होने के बाद छात्रों को प्रबेश शुल्क का भुगतान करना होगा, फिर संस्थान में अध्ययन और नियमित कक्षाओं के साथ शुरू करनी होगी|

Bihar B.Ed Counselling 2020 – Overview

आर्गेनाइजेशन नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
कोर्स B.Ed CET 2020
राज्य बिहार
परीक्षा का नाम बिहार B.Ed CET परीक्षा 2020
परीक्षा के प्रकार एंट्रेंस एग्जाम (राज्य स्तर)
शैक्षणिक सत्र 2020-21
आर्टिकल श्रेणी काउंसलिंग और सीट आवंटन
LMNU अधिकारिक वेबसाइट https://lnmu.ac.in/
बिहार बीएड अधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/

Bihar B.Ed Counselling Schedule 2020

22 सितंबर 2020 को आयोजित बिहार B.Ed एंट्रेंस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा, जैसा आपको ऊपर बताया गया है. अगर जो उम्मीदवार काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करने में विफल होंगे, उन्हें बिहार B.Ed 1st काउंसलिंग सूची 2020 और चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. महत्वपूर्ण तिथि आप निचे तालिका में देख सकते हैं|

EventsDate
केंद्रीकृत परामर्श और विकल्प भरने के लिए विज्ञापन02 Oct 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू 03 Oct 2020
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि घोषित किए जाने हेतु
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिघोषित किए जाने हेतु
ऑनलाइन पसंद भरने की अंतिम तिथिघोषित किए जाने हेतु
विकल्प और स्वचालित पसंद लॉकिंग का अंतिम तिथि घोषित किए जाने हेतु
1st Round of Seat Allotmentघोषित किए जाने हेतु
प्रथम सीट आवंटन के खिलाफ रु। 2000 / – की सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज सत्यापनघोषित किए जाने हेतु
अनंतिम प्रवेश पुष्टि शुल्क का भुगतान (रु। 1000 / -)घोषित किए जाने हेतु
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करनाघोषित किए जाने हेतु
2nd Round of Seat Allotmentघोषित किए जाने हेतु
प्रथम सीट आवंटन के खिलाफ रु। 2000 / – की सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज सत्यापनघोषित किए जाने हेतु
अनंतिम प्रवेश पुष्टि शुल्क का भुगतान (रु। 1000 / -)घोषित किए जाने हेतु
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करनाघोषित किए जाने हेतु
3rd Round of Seat Allotmentघोषित किए जाने हेतु
1st सीट आवंटन के खिलाफ रु। 2000 / – की सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज सत्यापनघोषित किए जाने हेतु
अनंतिम प्रवेश पुष्टि शुल्क का भुगतान (रु। 1000 / -)घोषित किए जाने हेतु
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करनाघोषित किए जाने हेतु
State Spot Round Counsellingघोषित किए जाने हेतु
SSR के लिए पंजीकरणघोषित किए जाने हेतु
SSR के लिए विकल्प भरनाघोषित किए जाने हेतु
SSR के लिए आटोमेटिक चुनाव लॉकिंगघोषित किए जाने हेतु
सीट आवंटनघोषित किए जाने हेतु
दस्ताबेज सत्यापन घोषित किए जाने हेतु
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करनाघोषित किए जाने हेतु
शैक्षणिक सत्र (कक्षाएं)घोषित किए जाने हेतु

Bihar B.Ed 2020 Counselling के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • 10 वीं / 12 वीं कक्षा का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान प्रमाण
  • B.Ed CET 2020 का एडमिट कार्ड
  • B.Ed CET 2020 का स्कोरकार्ड
  • ग्रेजुएशन की मार्क शीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

बिहार B.Ed CET काउंसलिंग शुल्क 2020

उम्मीदवार को बिहार B.Ed CET 2020 के लिए काउंसलिंग शुल्क के रूप में निम्नलिखित राशि का भुगतान करना होगा|

श्रेणी काउंसलिंग शुल्क (INR)
General 1000/-
SC/ ST500/-
BC/ EBC/ EWS/ Women/ Others750/-

Bihar B.Ed Counselling 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जिन उम्मीदवारों ने बिहार B.Ed CET परीक्षा उत्तीर्ण है, वे निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

  • आपको बिहार B.Ed के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • https://bihar-cetbed-lnmu.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध Counseling के लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Registration बाले आप्शन पर क्लिक करें|
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें|
  • और निर्धारित काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें|
  • वरीयता के क्रम में कॉलेज की पसंद भरें|
  • अंत में Submit बाले बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें|

महत्वपूर्ण लिंक बिहार B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन यहाँ क्लिक करें
बिहार B.Ed CET रिजल्ट 2020 चेक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/index

सभी छात्र इस प्रकार से बिहार B.Ed CET काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. पंजीकरण करने के लिए ऑफिसियल लिंक टेबल में उपलब्ध कराया गया है. यदि बिहार बीएड प्रबेश से लेकर कोई सवाल है, तो निचे कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं|

Contact:-

Nalanda Open University, 2nd/3rd Floor, Biscomaun Bhawan, Gandhi Maidan, Patna 800 001 (Bihar)
Phone No:- 0612-2201013, 0612-2206916
Fax:- 0612-2201001

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

2 Comments

Leave a Comment