BSEB Time Table

Bihar Board Inter Practical Exam Date Sheet 2021 – Download

Written by A to Z Classes

bseb practical exam date 2021

Bihar Board [BSEB] जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में inter प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा। पिछले साल में, Bihar Board [BSEB] ने घर के बाहर केंद्रों में प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन करवाया था लेकिन अब फिर से अपने ही सेण्टर पर प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जायेगा ऐसा प्लान बिहार बोर्ड ने बनाया है.

बिहार बोर्ड के नोटिस के अनुसार, 2021 प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी 2021 के पहले सप्ताह से होगी। बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर में होगी। ये परीक्षा External Examiners के द्वारा ली जाएगी लेकिन सेण्टर आपका होम सेण्टर ही होगा.

बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 09 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होगी. बिहार बोर्ड की वेबसाइट seniorseconday.biharboardonline.com पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, इंटरमीडिएट बोर्ड के परिणाम को बढ़ाने के लिए अपने ही होम सेण्टर पर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

वे छात्र जो इस बार बोर्ड का एग्जाम देंगे उनके लिए ये आवश्यक है कि वे इस साल के प्रैक्टिकल एग्जाम में पास हों तभी उन्हें बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जायेगी.

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड में, व्यावहारिक परीक्षा के छात्रों को भी न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बस छात्र को अधिकतम 30 में से कम से कम 10 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी जो हमें आशा है कि आप काफी आसानी से प्राप्त कर लेंगे.

परीक्षा का नामबिहार बोर्ड 12 वीं  2019
परीक्षा का प्रकारप्रैक्टिकल परीक्षा
प्रैक्टिकल परीक्षा प्रारंभ तिथि9 जनवरी 2021
प्रैक्टिकल परीक्षा का अंत18 जनवरी 2021

Bihar Board Inter Practical Exam 2021

वैसे तो अब आपको पता ही है कि Bihar Board [BSEB] इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम अपने होम सेण्टर पर ही लेगा ऐसे में कुछ और जानकारी है Bihar Board [BSEB] इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम से संबंधित जिसके बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत जरुरी है.

बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित नोटिस के अनुसार, व्यापार, कला और विज्ञान में व्यावहारिक परीक्षा २०२० में उपस्थित होना अनिवार्य है और साथ ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकें इसके लिए इसमें आपको पास होना भी जरुरी है.

Strat of Practical Exam9 Jan 2021
End of Practical Exam18 Jan 2021

नोटिस के अनुसार इसका प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2020 में लिया जायेगा जिसकी डिटेल जानकारी निचे दी गयी है…

Bihar Board Intermediate Practical Examination Date sheet 2021

यदि आप भी Bihar Board [BSEB] का डेट शीट डाउनलोड करना चाहते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम का तो आप ऐसा कर सकते हैं काफी आसानी से निचे के बताये अनुसार. आपको Bihar Board [BSEB] प्रैक्टिकल एग्जाम की पूरी जानकारी दी जा रही है निचे पेज में.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा दोपहर 1:00 बजेतक. और दूसरा सत्र दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और यह शाम 5:00 बजे तक चलेगा.

Bihar Board Intermediate Practical Examination 2021 Time Table 

Bihar board ke inter 2020 practical exam ka time table dekhen aur download karen niche ke page se…

Bihar Board Inter Arts Practical Time Table 2021

परीक्षा की तारीखसमयविषय का नाम
01:45 PM-05: 00 PMगृह विज्ञान
01:45 PM-05: 00 PMसंगीत
01:45 PM-05: 00 PMभूगोल
01:45 PM-05: 00 PMसीएससी
01:45 PM-05: 00 PMमनोविज्ञान
01:45 PM-05: 00 PMype
01:45 PM-05: 00 PMएमडब्ल्यूटी

Bihar Board Inter Science Practical Time Table 2020

परीक्षा की तारीखसमयविषय का नाम
10:00 AM-01: 00 PMजीवविज्ञान
10:00 AM-01: 00 PMभौतिक विज्ञान
10:00 AM-01: 00 PMरसायन विज्ञान
10:00 AM-01: 00 PMकृषि

Bihar Board Inter Commerce Practical Time Table 2020

परीक्षा की तारीखसमयविषय का नाम
01:45 PM-05: 00 PMईपीएस
01:45 PM-05: 00 PMएमडब्ल्यूटी
01:45 PM-05: 00 PMसीएससी

Bihar Board Inter Vocational Practical Time Table 2020

परीक्षा की तारीखसमयविषय का नाम
01:45 PM-05: 00 PMव्यापार -I
01:45 PM-05: 00 PMव्यापार -II
01:45 PM-05: 00 PMव्यापार -III

बीएसईबी इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2021

परीक्षा की तारीखफर्स्ट हाफ एग्जामदूसरी छमाही परीक्षा
6 फरवरी 2020जीव विज्ञान उद्यमितादर्शनशास्त्र आरबी हिंदी
7 फरवरी 2020भाषा विषय मल्टीमीडिया और वेब टेककंप्यूटर साइंस मल्टी मीडिया और वेब। टेक फाउंडेशन कोर्स
8 फरवरी 2020शारीरिक योग और शारीरिक शिक्षाइतिहास अंग्रेजी
9 फरवरी 2020एनआरबी और एमबीअकाउंटेंसी वोकेशनल ट्रेड- I
10 फरवरी 2020रसायन विज्ञानराजनीति विज्ञान व्यावसायिक व्यापार- II
12 फरवरी 2020कृषि संगीतव्यवसाय अध्ययन भूगोल
13 फरवरी 2020भाषा विषयमनोविज्ञान व्यावसायिक व्यापार -III
14 फरवरी 2020एनआरबी और एमबीसमाजशास्त्र संबंधित विषय
15 फरवरी 2020अंक शास्त्रअर्थशास्त्र
16 फरवरी 2020गृह विज्ञान (IA) 
अर्थशास्त्र (I.Com।)
एमबी (I.Sc. & I. Com)

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment