बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 | Chhat Par Bagwani Yojna 2022 छत पर बागवानी योजना में आवेदन कैसे करें | Bihar Rooftop Gardening Subsidy | बिहार छत पर बागवानी ऑनलाइन आवेदन
Bihar Chhat Par Bagwani Yojna 2023:- नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार के बागवानी निदेशालय (Directorate of Horticulture Government of Bihar) द्वारा हाल हीं में ‘छत पर बागवानी योजना’ की शुरुआत की है. यह खबर बिहार के उन सभी बागवानी प्रेमियों के लिए है. जी हाँ, अगर आप बिहार राज्य का एक नागरिक हैं और अपने घर में बागवानी करने का शौख रखते हैं तो बिहार सरकार के बागवानी निदेशालय की यह योजना आपके लिए मददगार साबित होगा.
क्यूंकि Chhat Par Bagwani Yojna 2023 के अंतर्गत 50% की दर से अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया है.
आप छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं, और अपने घर के छत पर या किसी अपार्टमेनट में फ्लैट हो तो फल, फूल एवं सब्जीयाँ लगा सकते हैं.
तो इस आर्टिकल में आपको छत पर बागवानी योजना के बारे में सभी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है. जैसे की सब्सिडी, पात्रता एवं शर्ते, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023
बिहार सरकार के बागवानी निदेशालय ने अपने घर के छतों या फिर किसी अपार्टमेन्ट में फ्लैट हो जहाँ पर बागवानी करने में रूचि रखने बाले राज्य के लोगों को राज्य सरकार ने एक अच्छा मौका प्रदान किया है. ऐसे सभी निवासी छत पर बागवानी योजना 2022 का लाभ उठा सकते हैं.
सीधेतौर पर जानकारी के लिए बता दें की यह योजना शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है. आपको बता दें की बिहार छत बागवानी योजना के अंतर्गत अगर आप निजी आवास के छत पर 300 Sq. Ft. में बागवानी लगाते हैं तो इसकी कुल लागत 50,000/- रु० है, लेकिन इसमें से सरकार द्वारा 50% की दर से यानि 25,000/- रु० आपको अनुदान दिया जायेगा जैसा हमने ऊपर बताया है.
छत पर बागवानी योजना के तहत Individual आवेदन में अधिकतम 2 इकाई का लाभ लिया जा सकता है. और Society के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ लिया जा सकता है|
Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana 2023 – Overview
आर्टिकल | बिहार छत पर बागवानी योजना |
बिभाग का नाम | बिहार सरकार के बागवानी निदेशालय |
आरंभ की गई | राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://horticulture.bihar.gov.in/ |
बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा छत पर बागवानी योजना 2023 विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत छत पर बागवानी करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाएगा ताकि इस प्रकार के बागवानी का बढ़ावा दिया जाएगा.
यहाँ देखें – बिहार फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Notification
बिहार छत बागवानी योजना का लाभ
तो छत पर बागवानी योजना का विशेष लाभ निम्नलिखित है|
- निजी आवास के छत पर 300 Sq. Ft. में बागवानी लगाया जा सकता है|
- आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी|
- इच्छुक लाभार्थी बिहार छत बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
- Individual आवेदन में अधिकतम 2 इकाई का लाभ लिया जा सकता है. और Society के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ लिया जा सकता है|
- जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है|
यहाँ देखें – Bihar Character Certificate Apply Online
बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए पात्रता
छत पर बागवानी योजना में आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड की जाँच करनी चाहिए –
- योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है.
- राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
- वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है.
- स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो.
- प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है.
- आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये प्रति इकाई(300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी.
- लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा.
- स्वयं के मकान की स्थिति में 2 इकाई तथा अर्पाटमेन्ट एवं शैक्षणिक/अन्य संस्थान हेतु अधिकतम 5 इकाई का लाभ दिया जायेगा.
- चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएग.
- कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
- कंपनी द्वारा सिर्फ तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु कुल 18 visit(मासिक 2 visit) किया जाएगा.
- 1 इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है.
प्राथमिकता
- लाभार्थी को चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
- और कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
यहाँ देखें – Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana
Chhat Par Bhawani Yojna में लगने बाले वस्तुओं का विवरण
Item | Qty |
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area) | 3 |
Organic Gardening Kit(1 Qty/3 Months) | 4 |
PST(Plastic) with Tray | 15 |
Fruit Bag(22 inches X 22 inches X 24 inches) | 10 |
Fruit Plants | 10 |
Sapling Tray(2 Tray/Season) | 3 |
Hand Sprayer | 1 |
Khurpi | 2 |
On-site Support Visit of Agri Expert & Training(24 Times in 1 Year) | 24 |
Freight and Installation | 1 |
छत पर उगाये जाने वाले उद्यानिक पौधे
- सब्जी – बेंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू वर्गीय सब्जी, इत्यादि.
- फल – अमरुद, कागजी निम्बू, पपीता, आम, अनार, अंजीर, इत्यादि.
- औषधीय पौधे – धृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, अस्वगंधा, इत्यादि.
यहाँ देखे – बिहार बाल सहायता योजना की पूरी जानकारी
बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक लाभार्थी यहाँ बताए गए आसान चरणों का पालन करके छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएँ|
- आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा|
- यहाँ “छत पर बागवानी” का विकल्प दिखाई देगा, उसके निचे “आवेदन करें” पर क्लिक करें|
- इसके बाद अगले पेज पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और शर्तों का स्वीकार करके “Agree & Continue” पर क्लिक कर दें|
- अब कंप्यूटर स्क्रीन पर छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा|
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरें और आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करें|
- अंत में आवेदक के द्वारा घोषणा को पुष्टि करके “पंजीकृत करें” पर क्लिक कर दें|
छत पर बागवानी योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्ताबेज
- फोटोयुक्त पहचान पत्र
- नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
- आवेदक का फोटो
- खाली छत का फोटो
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | http://horticulture.bihar.gov.in/ |
Also Check – बिहार पंचायत चुनाव कब होगा जाने
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023 FAQ’s
छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि योग्य हैं तो ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.
छत पर बागवानी योजना कौन कौन से जिलों में शुरू की गई है?
तो यह योजना राज्य के चार जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी,समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी,काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर प्रखण्डों में शुरू की गई है. और बहुत जल्द अन्य जिलों में शुरू की जाएगी.
बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है?
यह बिहार सरकार की योजना है, छत बागवानी योजना के अंतर्गत घर के छत पर बागवानी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
बिहार बागवानी योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
http://horticulture.bihar.gov.in/