Bihar Hindi Jankari Sarkari Yojna

Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 अप्लाई करें: सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना

Civil Seva Protsahan Rashi Yojana
Written by A to Z Classes

Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023:- सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है. बिहार सरकार (Government of Bihar) के महिला एवं बाल विकास निगम (Women & Child Development Corporation) द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68th संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोग्यता) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 का सुभारंभ किया गया है. इस सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत अभ्यर्थियों को ₹50,000/- की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी.

Latest Update:- बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए WCDC Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गया है. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.05.2023 है.

यदि आपने इस वर्ष BPSC 68th Pre Examination उत्तीर्ण किया है तो Civil Seva Protshan Rashi Yojna के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में निचे निचे मिल जाएगी.

Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023

बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा हाल हीं में ऐसे सभी अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojna की शुरुआत की है, जिन्होंने BPSC की 68th संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोग्यता) परीक्षा में उत्तीर्ण किया है. इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹50,000/- (रुपये पचास हजार) प्रोत्साहन राशी के रूप में प्रदान की जाएगी. हालाँकि इसके लिए अभ्यर्थियों को WCDC Bihar के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा, इससे पहले अभ्यर्थी के लिए अहता एवं शर्ते रखी गयी है जो इस लेख में निचे साझा किया गया है…

Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 – Overview

Article SchemeBihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 for BPSC 68th Pre Pass Candidate
AuthorityWomen & Child Development Corporation, Government of Bihar
Name of SchemeCivil Seva Protshan Rashi Yojna
Year 2023
Last Date to Apply2023
Apply ModeOnline Mode
Scholarship AmountRs. 50,000/-
StateBihar
Category Scholarship
Official Websitehttps://wcdc.bihar.gov.in/

Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojna

सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की 68th संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोग्यता) परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों को ₹50,000/- की राशी दी जाएगी.

आप सभी अभ्यर्थी Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 के लिए निचे बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Civil Seva Protshan Rashi Yojna Notification

Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana

सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना की अहर्ता एवं शर्तें

  • अभ्यार्थी को बिहार राज्य का एक स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • अभ्यार्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग में नहीं आना चाहिए.
  • BPSC द्वारा आयोजित 68th संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी को प्रोत्साहन राशि एक हीं बार मिलेगी.
  • पूर्व से किसी भी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यार्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana Apply Kaise Kare?

अधिकारिक वेबसाइट पर Civil Seva Protshan Rashi Yojna के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • WCDC बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ – https://wcdc.bihar.gov.in/
  • होम पेज से CAREER के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अगले पेज से ‘Apply for Civil Seva Protshan Rashi Yojna’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद New Registration के विकल्प पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे दर्ज करके रजिस्टर कर लें.
  • इतना करने के बाद आपको User ID और Password का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • अंत में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें, आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.

Required Document

  • एडमिट कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति
  • पिछड़ा वर्ग श्रेणी की अभ्यर्थी की जाती प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत)
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आवासीय प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत)
  • स्वयं के नाम से Active Bank Passbook या हस्ताक्षरित रद्द चेक
  • 1st Class Judicial Magistrate or Executive Magistrate के स्तर निर्गत शपथ पत्र की Scanned प्रति.

Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://wcdc.bihar.gov.in/
Conclusion

तो इस आर्टिकल में Bihar Civil Seva Protshan Rashi Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment