Hindi Jankari Sarkari News

Bihar Diesel Anudan Status 2022-23: ऐसे चेक करें डीजल अनुदान आवेदन स्थिति

Written by A to Z Classes

Bihar Diesel Anudan Status 2022-23:- क्या आपने बिहार डीजल अनुदान योजना (Bihar Diesel Anudan Scheme) के लिए आवेदन किया है और अपनी आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं. अगर हाँ, तो आज के यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2022-23) से संबंधित विस्तृत जानकारी हिंदी में साझा किया है. इसके आलावा, सीधा लिंक भी प्रदान कराया है जिसके माध्यम से Bihar Diesel Anudan Status 2022-23 की जाँच कर सकते हैं.

ऑनलाइन के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान आवेदन स्थिति जाँच करने के लिए केबल रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी. साथ हीं इस आर्टिकल से Bihar Diesel Anudan Scheme से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Latest News:- बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत आवेदन करने बाले राज्य के नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Diesel Anudan Status 2022-23

बिहार सरकार द्वारा लागु की गयी डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने बाले राज्य के ऐसे सभी लघु और सीमांत किसान जो अपनी आवेदन की स्थिति जाँच करने के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, वे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि बिभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल से Bihar Diesel Anudan Status Check कर सकते हैं.

आप सभी की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में निचे एक सीधा लिंक प्रदान कराया है, यदि Bihar Diesel Anudan Scheme 2022-23 के अंतर्गत आवेदन किया है तो बिहार डीजल अनुदान आवेदन स्थिति की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Diesel Anudan Status 2023 – Overview

ArticleBihar Diesel Anudan Status 2022-23
Scheme NameBihar Diesel Anudan Scheme
Launched ByGovernment of Bihar
Beneficiaryबिहार के किसान
Benefits अनुदान राशि निर्माण लागत का 50%
Objective सिंचाई के लिए डीजल का अनुदान प्रदान करना
StatusBihar
CategorySarkari News
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Diesel Anudan Scheme 2023

बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को वारिस न होने की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बिहार डीजल अनुदान योजना को राज्य भर में लॉन्च किया गया है, इस योजना के अंतर्गत धान एवं जुट फसल की सिचाई करने के लिए 2 रूपए प्रति एकड़ की दर से 1,200/- रु० प्रति एकड़ का अनुदान. इसके आलावा, धान, मक्का तथा अन्य खरीफ फसलो के दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे के तहत 3 सिचाई के लिए 1,800 रु० प्रति एकड़ के लिए अनुदान दिया जाता है.

इतना हीं नहीं, Bihar Diesel Anudan Scheme के तहत आवेदन करने बाले लाभार्थी किसानो को डीजल पम्पसेट के द्वारा खरीफ फसलो को सिचाई करने के लिए ख़रीदे गए डीजल पर 60रु० प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ सिचाई करने के लिए अनुदान दिया जाता है.

तो बिहार के ऐसे सभी किसान जिन्होंने Bihar Diesel Anudan Scheme 2022-23 के तहत आवेदन किया है, वे ऑनलाइन के माध्यम से अपनी डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. Bihar Diesel Anudan Status 2022-23 की जाँच करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.

Bihar Diesel Anudan Yojana की विशेषताएँ

  • बिहार डीजल अनुदान योजना राज्य सरकार द्वारा लागु की गयी है.
  • इस योजना के तहत बिहार के किसानो को बारिस न होने की वजह से होने वाले नुकसान को कम किया जायेगा.
  • वैसे किसान जो दुसरे के ज़मीन पर खेती करते है उन्हें प्रमाणित करने के लिए अपने वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा जाँच किया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए अच्छे से सत्यापित करने के बाद ही अनुदान दिया जाये जिससे की जो किसान है.
  • इस योजना के तहत वही किसान आवेदन करे जो अपने खेतो को डीजल के द्वारा जोतदार करते है.
  • जो किसान को डीजल अपने खेतो को जोतने के लिए दिया जाएगा उसका उपयोग सही से किया गया है की नही इसकी जाँच कृषि समन्वयक के द्वारा किया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ केबल ऑनलाइन आवेदन किये गए किसान को हीं दिया जाएगा.
  • और हाँ, बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत वही किसान आवेदन करे जो अपने खेतो को डीजल के द्वारा जोतदार करते है.

Bihar Diesel Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • किसान पंजीयन संख्या
  • फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  • बैंक खाता पासबुक

Bihar Diesel Anudan Status Kaise Check Kare?

यदि आवेदन किया है तो Bihar Diesel Anudan Status 2023 की जाँच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • बिहार सरकार के Agriculture Department के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • होम पेज से ‘आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब “डीजल सब्सिडी 2022-23 आवेदन स्थिति” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Status बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस तरह से Bihar Diesel Anudan Status ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं.

Important Links

Track Bihar Diesel Anudan Status Click Here
Join Telegram GroupClick Here
DBT Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Diesel Anudan Status 2022-23 डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति की जाँच करने की पूरी जानकारी साझा किया है. इसके साथ हीं, डीजल अनुदान योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है. इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके लाभार्थी किसान ऑनलाइन के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन की स्थिति जाँच कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Bihar Diesel Anudan Scheme से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment