Hindi Jankari Sarkari News

Latest News: बिहार सरकार 12वीं पास छात्रा को 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपये देगी, जाने क्या है पूरी जानकारी

Bihar Government Latest Scheme 2020 Details:- नमस्कार दोस्तों, जैसा आप सभी को पता होगा की बहुत जल्द बिहार बिधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इतना तक की बिहार बिधानसभा चुनाव के के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. लेकिन इसी बिच राज्य सरकार अपने राज्य के शिक्षित युवाओं को एक एक बहुत बड़ी खुशखबरी भी देने जा रही है. बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अगले कार्यकाल के लिए सात निश्चय पार्ट – दो की घोषणा की है. जिसकी विस्तृत जानकारी हम इस लेख में साझा करने जा रहे हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज्य सरकार द्वारा अपने अगले कार्यकाल के लिए सात निश्चय पार्ट – टू की घोषणा शुक्रवार की शाम जदयू मुख्यालय स्थिति कर्पूरी सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया गया है. साथ हीं यह भी कहा कि पिछले चुनाव में सात निश्चय की घोषणा की थी, और जो वादा किया था उसका एक-एक काम भी किया, अगर अगले कार्यकाल के लिए मौका मिला तो मै सात निश्चय पार्ट – टू लाऊंगा. और इसके तहत जो भी काम होगा उसका मेंटिनेंस (अनुरक्षण) भी करायेंगे|

अगले कार्यकाल के लिए बिहार सरकार ने की सात निश्चय पार्ट – टू की घोषणा

बिहार सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा की वह अपने अगले कार्यकाल के लिए ‘सक्षम बिहार, स्वाबलंबी बिहार’ के लिए दूसरा सात निश्चय लायेंगे. जिसका पहला निश्चय होगा ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’. इसके अंतर्गत कौशल और उद्यमिता विकास के लिए अलग विभाग बनाया जायेगा, और इसमें ITI के साथ पॉलिटेक्निक भी इसके अधीन होंगे. इसमें तो सभी को नौकरी नहीं मिल सकती है, लेकिन प्रशिक्षण की ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि सबको कोई भी काम मिल सकें|

जानकारी के मुताविक राज्य के हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जायेगा, और उसमे उद्यमिता विकास (Entrepreneurship Development) में काम करने की चाह रखने वाले सभी उम्मीदवारों को मदद की जाएगी. जिसके बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी आप इस पृष्ट में निचे पढ़ सकते हैं|

सात निश्चय पार्ट – टू के तहत इन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ

बिहार सरकार ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सात निश्चय पार्ट – टू की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा की इस सात निश्चय – दो के अंतर्गत दूसरा निश्चय ‘सशक्त महिला, सक्षम महिला’ होगा, जिसके माध्यम से राज्य के महिलाओं को उद्यमिता के लिए विशेष सुविधा मिलेगी. और उद्यमिता के लिए महिलाओं को 10 लाख रुपये की सहायता राशी भी दी जाएगी. जो 5 लाख लोन जबकि 5 लाख का अनुदान दिया जायेगा|

और इसके साथ हीं यह भी कहा की राज्य में पढने बाले इंटर (12वीं) पास अविवाहित बेटियों को 10 की जगह 25 हजार रुपये जबकि स्नातक पास बेटियों को 25 हजार की जगह 50 हजार रुपए देकर लड़कियों को राज्य सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसको लेकर क्षेत्रीय प्रशासन में और भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी|

बिहार सरकार की सात निश्चय पार्ट – टू में राज्य के खेतो और गाँवों को भी समृद्ध बनाया जायेगा

बिहार सरकार की इस सात निश्चय पार्ट- टू के तहत तीसरा निश्चय राज्य के ‘हर खेत में सिंचाई के लिए पानी’ होगा. जबकि इसका चौथा निश्चय ‘स्वच्छ गांव समृद्ध गांव’ के तहत हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. और ठोस एवं तरल अवशिष्ठ के प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी. तथा पूर्व के सात निश्चयों के मेंटिनेंस की व्यवस्था और पशु एवं मत्स्य संसाधनों का भी विकास होगा|

और इस सात निश्चय की पांचवां निश्चय होगा ‘स्वच्छ शहर, विकसित शहर’, साथ हीं वृद्धजनों के लिए राज्य के हर शहर में आश्रय स्थल बनाए जायेंगे. यहाँ तक की शहरी गरीबों हेतु बहुमंजिला आवास का निर्माण होगा. जो नगर निगम क्षेत्र के अलावे सभी नगर निकायों और नगर पंचायतों में भी होगा. राज्यभर के सभी घाटों पर ‘मोक्षधाम’ बनवायेंगे, जहां विद्युत शवदाहगृह की व्यवस्था होगी. इससे शहरों में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी आगे बढेगा|

इसी सात निश्चय में सुलभ सम्पर्कता भी शामिल होगी

आपको बतना चाहूँगा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की सात निश्चय पार्ट – टू में उनका छठा निश्चय ‘सुलभ सम्पर्कता’ होगा. जो हर गांव को जोड़ते हुए अच्छी सम्पर्कता की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोगो को कहीं जाने में कोई परेशानी नहीं हो. और जितने शहरी इलाके हैं, जहां आबादी की संख्या अधिक है, वहां बाईपास, फ्लाईओवर, एलिवेटेड सड़कों का निर्माण होगा|

अंत में राज्य सरकार की सातवां निश्चय होगा ‘सबके लिए सवास्थ्य की सुविधा’. एवं लोगों के साथ-साथ पशुओं की इलाज के लिए भी और अच्छी व्यवस्था की बहाली की जाएगी. ये सात निश्चय की सारी सुविधाएँ राज्य सरकार यानि CM. Nitish Kumar अपने अगले कार्यकाल में पूरा करेंगे|

निष्कर्ष:-

उम्मीद है की आपको बिहार सरकार की सात निश्चय पार्ट – टू के बारे में जानकर आश्चर्य हुआ होगा. तो आप जान लें की इसके बारे में और भी अधिक जानकारी आपको बिहार बिधानसभा चुनाव के बाद मिलेगी|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment