Bihar New Land Record Mobile App Service:- नमस्कार दोस्तों, बिहार में भूमि विवाद या फिर ब्लॉक के कर्मचारीयों द्वारा शोषण का शिकार हो रहे राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue And Land Reforms Department) द्वारा हाल हीं में Bihar New Land Record Mobile App Service को लॉन्च किया गया है.
यदि आप बिहार का एक नागरिक हैं और आये दिन भूमि विवाद या फिर ब्लॉक के कर्मचारीयों के शोषण का मुहरा बनते जा रहे हैं तो आप सभी नागरिक व भूमि मालिकों की सुविधा के लिए हीं बिहार नई भूमि रिकॉर्ड मोबाइल ऐप सेवा को लॉन्च किया गया है, जिसकी पूरी नवीनतम अपडेट आपको इस पोस्ट में दिया गया है.
इस पोस्ट में Bihar New Land Record Mobile App Service की न्यू अपडेट के साथ-साथ आपको भूमि जमाबंदी की e-KYC से जुड़ी सभी अपडेट निचे साझा किया गया है.
तो अगर आप जानना चाहते हैं की Bihar New Land Record Mobile App Service क्या है, बिहार में अब भूमि जमाबंदी की e-KYC को लेकर अपडेट क्या है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
Bihar New Land Record Mobile App Service
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारीयों द्वारा हाल हीं में Bihar New Land Record Mobile App Service को लेकर न्यू अपडेट जारी किया गया है, जिसके बारे में विस्तार से निचे साझा किया गया है.
राजस्व विभाग ने जारी किया ‘राजस्व कर्मचारी मोबाइल एप्प’
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व कर्मचारी मोबाइल एप्प (Revenue Employee Mobile App) को लॉन्च किया गया है, ताकि बिभाग के सभी कर्मचारी अपने कार्यों को बिना रुकावट या कठिनाई के सम्पन्न कर सकें.
इसके आलावा, बिभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को राजस्व कर्मचारी मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके इसका उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.
Bihar New Land Record Mobile App Service – Highlights
आर्टिकल का नाम | Bihar New Land Record Mobile App Service |
बिभाग का नाम | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक व भूमि मालिक |
राज्य का नाम | बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://biharbhumi.bihar.gov.in// |
बिहार में भूमी जमाबंदी की होगी e-KYC
नवीनतम समाचार के अनुसार राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग (Revenue And Land Reforms Department), बिहार सरकार द्वारा भू-व्यवस्था को पारदर्शी व हिसाब की जिम्मेदारी बनाने के लिए सभी जमाबंदी धारक भूमि मालिको को अपनी-अपनी भूमि जमाबंदी की E KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.
बिहार में जमाबंदी भूमि क्या है, What is Jamabandi land in Bihar?
अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा की जमाबंदी क्या है? तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें जमाबंदी एक शीर्षक है जिसका उपयोग भारत के उत्तरी राज्यों – हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भूमि रिकॉर्ड पर लागू होने के लिए किया जाता है.
जमाबंदी एक गांव के अधिकारों का रिकॉर्ड (ROR) है. और जमाबंदी रजिस्टर में मालिकों का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, मालिकों के शेयर और अन्य अधिकार को शामिल किया गया है.
बिहार में भूमी जमाबंदी की e-KYC की जरुरी डॉक्यूमेंट
- तो यदि आप अपने जमाबंदी की e-KYC के लिए अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) देते है तो उसे श्रेष्ठ माना जायेगा.
- अन्यता आप अपना आधार कार्ड नहीं देते है तो कुछ खास समस्या भी नहीं होगी क्योंकि आधार कार्ड को स्वैच्छिक रखा गया है. अर्थात् आपकी इच्छा है कि, आप अपने आधार कार्ड कोे जमाबंदी के साथ लिंक करना चाहते है या नहीं.
- हालाँकि, जमाबंदी की E KYC के लिए भूमि मालिक को अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि आपके वैध मोबाइल नंबर को जमाबंदी के साथ लिंक किया जा सके.
Important Links
Direct Link to Download Karamchari App | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में Bihar New Land Record Mobile App Service से जुड़ी सभी न्यू अपडेट साझा किया गया है. साथ हीं साथ बिहार में भूमी जमाबंदी की होगी e-KYC के बारे में भी बताया गया है, ताकि राज्य के नागरिक जल्द से जल्द अपनी भूमि की जमाबंदी कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. इसके आलावा, अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.