Contents
Bihar OBC NCL Certificate Apply Online 2023:- यदि आप Bihar OBC NCL Certificate बनवाना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर हैं. क्यूंकि राज्य सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल पर बिहार नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुरू कर दिया है, तो Bihar OBC NCL Certificate Apply Online 2023 कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया गया है.
राज्य के वैसे सभी युवा नागरिक को Bihar Non Creamy Layer Certificate बनबाने के लिए सोच रहे हैं, तो खुद से घर बैठे इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. Bihar OBC NCL Certificate आँचल, अनुमंडल और जिला स्तर पर बनाया जा रहा है.
तो OBC non creamy layer certificate online kaise banaye? तो इसके लिए सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है. इसके आलावा, Bihar OBC NCL Certificate से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी निचे प्रदान कराया गया है.
Bihar OBC NCL Certificate Apply Online 2023
बिहार राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंद्ध रखने बाले सभी नागरिक जो नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, अब खुद से RTPS Bihar Government के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लिए Bihar OBC NCL Certificate Apply Online कर सकते हैं.
अगर आप भी, OBC Non Creamy Layer Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दें आपके परिवार की वार्षिक आय ₹8,00,000 से कम होना चाहिए, तभी आप RTPS के अधिकारिक पोर्टल पर नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्यूंकि अगर आपके पास यह OBC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र है तो आपको सरकार द्वारा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार से छुट प्रदान की जाएगी. Bihar OBC NCL Certificate के माध्यम से सरकारी नौकरी जैसे कार्यों में भी आपको आरक्षण दिए जायेंगे.
तो Bihar OBC NCL Certificate Online Apply Kaise Kare? इसके लिए आसान तरीका निचे बतलाया गया है. साथ हीं क्विक लिंक्स भी साझा किया गया है, जिसके माध्यम से OBC Non Creamy Layer Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar OBC NCL Certificate Apply Online – Overviews
Article Name | Bihar OBC NCL Certificate Apply Online 2023: बिहार नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनाये? यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया |
Authority | Bihar Government |
Name of the Certificate | OBC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र |
Year | 2023 |
Apply Mode | Online |
NCL Full Form | Non Creamy Layer |
Category | Certificate Apply, Sarkari Yojana |
State | Bihar |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
OCB NCL Certificate Online Apply Bihar – लाभ व विशेषताएं
बिहार नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र की लाभ व विशेषताएं निम्नलिखित है. –
- OCB NCL Certificate को बिहार सरकार द्वारा जारी किया जाता है.
- बिहार OBC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्ताबेज है, जो बिभिन्न प्रकार के कामों के लिए प्रयोग किया जाता है.
- OBC NCL Certificate के बल पर सामाजिक मान्यता और सुरक्षा प्राप्त होती है.
- स्कूलो, कॉलजो व महाविघालयो मे, दाखिले में OBC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र की मदद से आरक्षण प्राप्त कर सकते है.
- समाज के अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक OBC NCL Certificate की मदद से उनके लिए जारी सभी सरकारी योजनाओँ का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- OBC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र धारक नागरिक, सरकारी नौकरीयो में, भी आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
- राज्य के जिस भी अन्य पिछड़े वर्ग से संबंद्ध रखने बाले नागरिक के पास OCB NCL Certificate है तो उन्हें सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे फायदे और आरक्षण मिलेंगे.
OCB NCL Certificate Online Apply Bihar के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
यदि आप Bihar OBC NCL Certificate के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की पूर्ति करनी होगी, जो निम्नलिखित है. –
- Form-XVIIIB-आवेदक का शपथ-पत्र
- Form-XIII-आवास प्रमाण-पत्र
- Form-IV-जाति प्रमाण-पत्र
- Form-XVI-आय प्रमाण-पत्र
- सिंचित जमीन का प्रतिशत (बिहार सरकार के सिलिंग कानून के अंतर्गत) आदि
Check This – Patna Zoo Ticket Booking Online ऐसे करें, Patna Zoo Ticket Price, Patna Zoo Timing
How to Apply Online for Bihar OBC NCL Certificate? OBC NCL Certificate Online Apply कैसे करें?
बिहार राज्य के अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक जो OBC NCL Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –
- Bihar OBC NCL Certificate Online Apply करने के लिए सबसे पहले RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. – https://serviceonline.bihar.gov.in/
- वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से है. –
- अब आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं अनुभाग दिखाई देगा.
- इस अनुभाग में जाएँ, और सामान्य प्रशासन बिभाग के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसपर क्लिक करने के बाद कई सारे विकल्प दिखाई देगा, जो इस प्रकार से होगा. –
- अब आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप किस स्तर यानि अंचल, अनुमंडल या जिला स्तर पर बनवाना चाहते हैं, उसका चयन करें.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जो इस प्रकार से होगा. –
- इस आवेदन फॉर्म को निचे तक स्क्रॉल करके सफलतापूर्वक भरना होगा, और मांगे जाने बाले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- अंत में Submit कर देना है, जिसके बाद आपको रसीद मिल जाएगी.
Important Links
OBC NCL Certificate Apply Online | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में OBC Non Creamy Layer Certificate Bihar Online Apply की पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है, साथ हीं इस प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसके लिए आसान तरीका भी बतलाया गया है, ताकि आप सभी नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर सकें.