Contents
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप बिहार राज्य का एक नागरिक हैं? अगर हाँ, और मुर्गी पालन करके खुद का रोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में लेयर फार्म की स्थापना हेतु लाखों रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 में आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण अथवा स्वलागत से फॉर्म स्थापित कर सकते हैं.
तो यदि आप जानना चाहते हैं की Samekit Murgi Vikas Yojana क्या है? इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया क्या है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. समेकित मुर्गी विकास योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में साझा किया गया है.
Latest News:- बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना द्वारा ऑफिसियल पोर्टल पर समेकित मुर्गी विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023
आप सभी का स्वागत करते हुए इस लेख के माध्यम से बता दें बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना के अधिकारीयों द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुरू कर दिया गया है.
तो यदि आप इच्छुक हैं और मुर्गी पालन करके स्वरोजगार करना चाहते हैं तो बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना की यह Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 आपके लिए एक वेहतर मौका है. आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे सरल तरीका इस लेख में निचे बताया गया है.
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana – Highlights
Article Name | Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 |
Authority | बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना |
Name of Scheme | समेकित मुर्गी विकास योजना |
Year | 2023-24 |
Who can apply? | Only Bihar |
Apply Mode | Online |
Apply Last Date | विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. |
Category | Sarkari Yojana |
State | Bihar |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/ |
बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना
बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना ने वितीय वर्ष 2023-24 में बिभागीय स्वकृति आदेश पत्र संख्या-6 S0 S0 (6) 40/2014 – 2758, के द्वारा कुल 1497.30 लाख (रुपये चौदह करोड़ संनतानवे लाख तिस हजार) की अनुमानित लागत पर राज्य स्कीम अंतर्गत समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के अंतर्गत लेयर मुर्गी फार्म (10000 लेयर मुर्गी की क्षमता फीड में सहित एवं 5000 लेयर मुर्गी क्षमता) की स्थापना लागत पर अनुदान सामान्य जाती के लाभुकों हेतु 30% एवं अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति के लाभुकों हेतु 40% तथा चार वर्षों तक बैंक ऋण के ब्याज पर 50% राशी अनुदान देकर लेयर मुर्गी पालन को प्रोत्साहित करने की योजना की स्वकृति प्रदान की गयी है.
प्रदेश भर में Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana लागु करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में निजी क्षेत्र में अंडा उत्पादन करने हेतु 10000/5000 क्षमता बाले लेयर मुर्गी फॉर्म की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अंडा उत्पादन में वृद्धि करना तथा राज्य को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के साथ लाभकारी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.
Samekit Murgi Vikas Yojana Notification
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 में कितना धन मिलेगा?
Common Caste (सामान्य जाति) –
इकाई के खर्च का प्रतिशत | 30% |
अनुदान रकम | 10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए ₹ 30 लाख रुपय और 05 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए ₹ 14.55 लाख रुपय की लागत है. |
जमीन की आवश्यकता | 7000 Square Feet |
Scheduled Caste (अनुसूचित जाति) –
इकाई के खर्च का प्रतिशत | 40% |
अनुदान रकम | 10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 40 लाख रुपये और 05 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 19.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. |
जमीन की आवश्यकता | 7000 Square Feet |
Scheduled Tribe (अनुसचित जनजाति) –
इकाई के खर्च का प्रतिशत | 40% |
अनुदान रकम | 10 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 30 लाख रुपये, 5 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 14.55 लाख रुपये और 5 हजार मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म के लिए 19.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. |
जमीन की आवश्यकता | 7000 Square Feet |
सरकार मुर्गी पालन के लिए कितना ऋण देगी?
तो समेकित मुर्गी विकास योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए आप 75% तक बैंक लोन प्राप्त कर सकेंगे, जबकि आपको बाकी 25% स्वयं लगाना होगा. इसके लिए आपको बैंक से 27 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. यदि आप 10 हजार मुर्गियों से पोल्ट्री लेयर खेती करना चाहते हैं तो 10 से 12 लाख रुपए की आवश्यकता होगी. अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन बिभाग पशुपालन निदेशालय, पटना द्वारा जारी की गयी अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिहार राज्य के जो भी नागरिक समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –
- बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Login कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद आप बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भर दें.
- फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी.
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
वांछित जमीन के साक्ष्य | लगान रसीद / LPC / लीज एकरारनामा, नजरी नक्शा नवीनीकरण |
वांछित रकम का सबूत | पासबुक, FD, अन्य (प्रथम और अंतिम पृष्ठ पर राशि) |
शिक्षा | सरकारी संस्थाओं से पांच दिवसीय मुर्गा पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र |
अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए | जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित पद के लिए आवेदन पत्र) |
दूसरे दस्तावेज | फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र आदि |
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Download PDF |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Go Here |
Conclusion
बिहार राज्य के सभी नागरिक जो मुर्गी पालन करके स्वरोजगार करना चाहते हैं, वह Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. समेकित मुर्गी विकास योजना से जुड़ी जानकारी इस लेख में साझा किया गया है. बिहार सरकार की इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बिभाग द्वारा जारी की गयी अधिकारिक सुचना को जरुर पढ़ें लिंक बॉक्स में उपलब्ध है.
लेकिन अगर आपके पास समेकित मुर्गी विकास योजना के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.