BSEB

Bihar STET: 9वीं से 12वीं तक 37,440 अभ्यर्थी होंगे चयनित, देखें बिहार STET की चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल

Bihar STET:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी बिहार माध्यमि शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2020 में भाग लेने बाले हैं तो आपके लिए आज के इस आर्टिकल में बहुत हीं अच्छा खबर लेकर आया है, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Bihar State Teacher Eligibility Test (STET) 2019 के तहत 37 हजार 440 उम्मीदवारों को चयन करने जा रहा है. क्योंकि बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार Bihar STET के तहत माध्यमिक स्तर (Secondary Level) पर 25 हजार 270 अभ्यर्थियों को चयन किया जायेगा, जबकि उच्च माध्यमिक स्तर (Higher Secondary Level) पर कुल 12,170 अभ्यर्थियों को चयन किया जायेगा. और सभी उम्मीदवारों की न्युक्ति आसानी से हो इसके लिए बोर्ड के द्वारा कुल पद के अनुसार मेधा सूची भी तैयार किया जायेगा|

10 साल बाद हो रही बिहार STET परीक्षा

आपको बता दें की बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि Bihar STET परीक्षा करीब दस साल बाद लिया जा रहा है, जिसमे कुल 15 विषयों को शामिल किया गया है. अगर हम कक्षा 9वीं से 12वीं तक की विषय की बात करें तो सबसे ज्यादा अंग्रेजी, विज्ञान और गणित में अभ्यर्थियों को चयन किया जायेगा|

क्योकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्टेट टीचर एलिजबलिटी टेस्ट STET परीक्षा 2020 के लिए नई तारीखों की घोषणा भी कर दी है, शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2020 तक COVID-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की जाएगी, माने तो यह परीक्षा सितंबर के दुसरे और तीसरे सप्ताह में लिया जायेगा|

हालाँकि BSEB ने इससे पहले यह परीक्षा 28 जनवरी से 26 फरबरी 2020 के बिच आयोजित की थी, जो परीक्षा राज्य भर में 300 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. तब इस परीक्षा में करीब 2 लाख 47 हजार से कुछ अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. लेकिन प्रश्नपत्र लिंक होने की बजह से उस परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया गया था|

STET परीक्षा में 2 लाख 47 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

इस लेख के माध्यम से आपको बताते चलें की 9 सितंबर से 21 सितंबर के बिच होने बाले बिहार STET परीक्षा 2020 में राज्य भर से करीब 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसमे से प्रथम पेपर माध्यमिक में 1 लाख 81 हजार 738 और द्वितीय पेपर उच्च माध्यमिक में 65 हजार 503 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि प्रथम पेपर में 25 हजार 270 और द्वितीय पेपर में 12 हजार 170 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल किया जायेगा. और बिहार STET परीक्षा में कुल वस्तुनिष्ठ बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे, जो पर्त्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है|

इस प्रकार होगी चयन प्रक्रिया

  • बिहार STET 2019 में कुल पदों के लिए बराबर विषय बार और कोटिवार मेधा सूची तैयार किया जायेगा, जिसमे उच्च प्राप्तांक से न्यून प्राप्तांक में किया जायेगा|
  • जबकि सामान अंक प्राप्त करने बाले उम्मीदवारों को अधिक उम्र बाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी|
  • और समान अंक व समान जन्मतिथि होने पर स्नातक और स्नातकोत्तर में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को भी प्राथमिकता दी जाएगी|
  • लेकिन समान अंक, समान जन्मतिथि, स्नातक और स्नातकोत्तर में समान अंक प्राप्त अभ्यर्थीयों को अंग्रेजी वर्गमाला के अनुसार मेधा सूची में शामिल किया जायेगा|

इस प्रकार है 9वीं और 10वीं की विषयवार सीटें

  • अंग्रेजी(English):- 5054, गणित(Mathematics):- 5054, विज्ञान(Science):- 5054, सामाजिक विज्ञान(Social Science):- 5054, हिन्दी(Hindi):- 3 हजार, संस्कृत(Sanskrit):- 1054, उर्दू(Urdu):- 1 हजार 

11वीं और 12वीं की विषयवार सीटें:-

  • अंग्रेजी(English):- 2125, गणित(Mathematics):- 2104, भौतिकी(Physics):- 2384, रसायन शास्त्र(Chemistry):- 2221, प्राणी विज्ञान(Zoology):- 723, वनस्पति विज्ञान(Botany):- 835, कंप्यूटर साइंस(Computer Science):- 1573, मैथिली(Maithili):- 105 

सिलेबस जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों को शंका

जैसा आपको ऊपर में बताया गया की बिहार STET परीक्षा पहले जनबरी माह में आयोजित किया गया था, लेकिन परीक्षा में धांधली की बजह से राज्य सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. हालाँकि STET की दोबारा परीक्षा तिथि को घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल होने बाले अभ्यर्थी सिलेबस को लेकर बेचैन है, क्योंकि बोर्ड की ओर से इसका सिलेबस जारी नहीं करने से अभ्यर्थी काफी परेशान हो चुके हैं. खासकर पिछले बार सामाजिक विज्ञानं विषय को लेकर छात्रों को काफी परेशानी हुई थी, और छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस का मुद्दा भी उठाया था|

दरअसल, इसको लेकर B.Ed उत्तीर्ण छात्र संघ समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि बिहार बोर्ड ने अभी तक STET का Subject Wise Syllabus जारी नही किया है, जिसको लेकर छात्रों में शंका की स्थिति हो गई है, इसलिए बोर्ड से जल्द Bihar STET Syllabus जारी करने की दावा की गई है ताकि कैंडिडेट्स अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment