Hindi Jankari Sarkari News

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022: यहाँ जाने बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों की सैलरी

Written by A to Z Classes

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022:- यदि आप वर्ष 2022 में हुए बिहार पंचायत चुनाव के सभी जनप्रतिनिधियों की भत्ता (Salary) के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में बिहार के पंचायत और ग्राम कचहरी के निर्वार्चित प्रतिनिधियों जैसे जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और पंच के भत्ता राशी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में साझा किया है.

दोस्तों, बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के सभी जिलों में Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022 पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को भत्ते का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश जारी कर दिया है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में पंचायत और ग्राम कचहरी के निर्वार्चित प्रतिनिधियों को प्रति माह किसे कितना भत्ते की राशी मिलेगा इसकी पूरी जानकारी प्रदान कराया है. तो यदि Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें…

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022

आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार सरकार ने Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022 के तहत राज्य के कुल 2.50 लाख पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके भत्ते का भुगतान शीघ्र करने का नर्देश दिया है. वितीय वर्ष 2022-23 में पहली बार भत्ते की राशी जिलों को भेजी गयी है. इस राशी से अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक के भत्ते का भुगतान किया जायेगा. साथ हीं जिलों को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द जनप्रतिनिधियों के खाते में राशी का भुगतान कर पंचायती राज बिभाग को इसकी रिपोर्ट देना है.

बिहार सरकार ने संबंधित बिभाग के अधिकारीयों को भत्ता राशी प्रदान करने के लिए कुल 74 करोड़ 58 लाख रु० की राशी जिलों को भेजे गये हैं. और जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और जिला पंचायत राज पदाधिकारी कचहरी के प्रतिनिधियों के खाते में राशी का भुगतान करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

जानकारी के लिए बता दें पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के अध्यक्षों तथा ग्राम कचहरी के पंच और सरपंचों के लिए मासिक भत्ता राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है.

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022 – Overview

Article NameBihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022
Launched ByGovernment of Bihar
New Update2.50 लाख संबंधित अधिकारीयो को वित्तीय वर्ष 2022-2023 के अप्रैल से लेकर जुलाई तक की भत्ता राशि प्रदान  करने का निर्देश
Total Amount 74 Crore 58 Lakhs
State Bihar
Join Telegram Group Click Here
Payment Mode To the Related OfficersDBT Mode

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata Notification

2.50 लाख पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता राशी जारी

  • बिहार सरकार द्वारा बिहार ग्राम पंचायत के सदस्यो व ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के भत्ते को जारी कर दिया गया है.
  • वितीय वर्ष 2022-23 में पहली बार भत्ते की राशी जिलों को भेजी गयी है.
  • बिहार सरकार ने संबंधित बिभाग के अधिकारीयों को भत्ता राशी प्रदान करने के लिए कुल 74 करोड़ 58 लाख रु० की राशी जिलों को भेजे गये हैं.
  • इस राशी से अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक के भत्ते का भुगतान किया जायेगा.
  • साथ हीं जिलों को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द जनप्रतिनिधियों के खाते में राशी का भुगतान कर पंचायती राज बिभाग को इसकी रिपोर्ट देना है.
  • प्रतिनिधियों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के अध्यक्षों तथा ग्राम कचहरी के पंच और सरपंचों के लिए मासिक भत्ता राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है.

पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वार्चित प्रतिनिधियों भत्ता राशी इस प्रकार है

बिहार सरकार द्वारा पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों में जिला परिषद अध्यक्ष को 12 हजार, जिला परिषद उपाध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख को 10 हजार, प्रखंड उपप्रमुख को 5 हजार, जिला परिषद सदस्य, मुखिया व सरपंच को 2,500, उप मुखिया व उप सरपंच को 1,200, पंचायत समिति सदस्य को 1,000, और वार्ड सदस्यों तथा कचहरी के पंच को 500 रु० प्रतिमाह के हिसाब से भत्ते का भुगतान किया जायेगा.

प्रतिनिधियों का नामभत्ता राशि प्रतिमाह की दर से
जिला परिषद् अध्यक्षRs. 12,000/-
जिला परिषद् उपाध्याक्षRs. 10,000/-
प्रखंड प्रमुखRs. 10,000/-
प्रखंड उप-प्रमुखRs. 5,000/-
जिला परिषद् सदस्यRs. 2,500/-
मुखियाRs. 2,500/-
सरपंचRs. 2,500/-
उप-मुखियाRs. 1,200/-
उप-सरपंचRs. 1,200/-
पंचायत समिति सदस्यRs. 1,000/-
वार्ड सदस्यRs. 500/-
कचहरीRs. 500/-

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है. साथ हीं बिहार पंचायत चुनाव में निर्वार्चित प्रतिनिधियों के साथ प्रति माह मिलने भत्ता राशी भी साझा किया है. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment