Hindi Jankari Sarkari News

Corona Vaccine Online Registration 2022 for 12-14 Years: ऐसे करें www.cowin.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Corona Vaccine Online Registration 2022:- नमस्कार दोस्तों, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) ने सभी राज्यों के 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों को Covid Vaccination के लिए CoWIN के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. Corona Vaccine Online Registration in Hindi, COVID Vaccine Registration Portal, Corbevax Vaccine for Children

ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को कोविड वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, तो www.cowin.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. Corona Vaccine Online Registration 2022 कैसे करना है, तो सबसे सरल तरीका आर्टिकल में निचे साझा किया है. इसके आलावा, कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है.

Latest News:- भारत सरकार द्वारा 12-14 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए COVID Vaccine Online Registration 2022 शुरू कर दिया गया है. लाभार्थी आर्टिकल के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में उपलब्ध सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.

Corona Vaccine Online Registration 2022

देश के सभी नागरिक जिनका उम्र 12-14 वर्ष या इससे अधिक है वह कोविड टीकाकरण के लिए पात्र है. सभी CoWIN के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर Covid-19 Vaccine के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. आप Aarogya Setu, Umang, Mobile Number के जरिये रजिस्टर कर सकते हैं. CoWIN के अधिकारिक वेबसाइट का लिंक और Corona Vaccine Online Registration के लिए सीधा लिंक लेख के अंत में साझा किया है.

COVID Vaccine Registration 2022 Highlights

Article NameCorona Vaccine Online Registration 2022
Name of DepartmentMinistry of Health and Family Welfare, Government of India
CategoryCOVID-19 Vaccine Registration
Vaccine Registration Started28.04.2021
Name of AppAarogya Setu
Covid Toll Free Helpline Number1075
CategorySarkari News
Official Websitehttps://www.cowin.gov.in/

Corona Vaccine Registration 2022

आपको बता दें की भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर देश के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के लिए COVID Vaccination अभियान प्रारंभ किया गया था. यानि की Phase 1 और Phase 2 में 45 वर्षों से अधिक आयु के लोगों को COVID Vaccine लगाया गया था. और 01 मई 2021 से Phase 3 COVID Vaccination अभियान में देश के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी गयी थी. और सरकार द्वारा हाल हीं में देश के 12-14 वर्ष के बच्चों को Corbevax Vaccine लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

आप सभी आर्टिकल के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में उपलब्ध सीधे लिंक की मदद से ऑनलाइन रजिस्टर करके Corona Vaccine Registration for 12-14 Age कर सकते हैं.

COVID Vaccine Registration for 12-14 Age

जैसा की आप सभी जानते होंगे सरकार द्वारा देश में COVID टीकाकरण अभियान शुरू करने के बाद नागरिकों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन बच्चों के लिए वैक्सीन न उपलब्ध होने के कारण अभी तक सिर्फ युवा वर्ग या 18+ को हीं वैक्सीन लग रहा था.

लेकिन अब 16 मार्च 2022 से 12 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. आप निचे बताये गए सरल तरीके को फॉलो करके Corona Vaccine Online Registration कर सकते हैं.

Corona Vaccination Registration के लिए पात्रता

  • 12 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

COVID Vaccine Registration Date

EventsDates
Registration Start Date28.04.2021
Registration Last Dateनिर्धारित नहीं है

COVID Vaccination Fee

Govt HospitalRs.0/-
Private HospitalRs.250/-

How to register online for Corona Vaccine 2022?

यदि आप कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • CoWIN के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ – https://www.cowin.gov.in/
  • इसके बाद CoWIN पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें.
  • अब Vaccination Schedule की न्युक्ति करें.
  • 12 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण निजी टीकाकरण केंद्रों और उन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर किया जाएगा जहां संबंधित राज्य सरकार द्वारा सीधे टीका खरीदा गया है.
  • और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर नियुक्ति की पुष्टि की जाँच करना है.
  • पंजीकरण के लिए उपयोग की जाने वाली नियुक्ति पर्ची और फोटो आईडी कार्ड लेकर जाएँ.

How to Find Your Nearest Vaccination Center

  • CoWIN के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ – https://www.cowin.gov.in/
  • वेबसाइट के होमपेज को स्क्रॉल करें और “Find Your Nearest Vaccination Center” अनुभाग खोजें.
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में जिला या स्थान दर्ज करना है.
  • निकटतम टीकाकरण केंद्र आपके डिस्प्ले पर Google मानचित्र के साथ उपलब्ध हो जायेगा.

Note:- CoWIN पोर्टल पर अगर आपको COVID Vaccine Registration करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे Important Links Section में उपलब्ध User Manual Guide डाउनलोड करके रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं.

Important Links

Vaccine RegistrationClick Here
Check Vaccination Center Near byClick Here
Aarogya Setu AppClick to Download
Download User Manual GuideClick Here
Download List of HospitalsClick Here
Go Here

Contact Us

  • Helpline: +91-11-23978046
  • Toll Free – 1075 
  • Technical Helpline: 0120-4783222

तो ऊपर बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक के माध्यम से Corona Vaccine Online Registration 2022 कर सकते हैं, और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास COVID Vaccine Registration से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं..

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment