Contents
CSC Center Registration:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं की CSC यानि Common Service Center क्या है| इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं| CSC Center खोलकर पैसे कैसे कमा सकते हैं. आदि जैसे और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि इस पेज में हमने CSC Center कैसे खोलें, इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट, पात्रता है, ये सारी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया है. जिसे पढ़कर आप CSC Center खोलने के लिए आसानी पूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उससे पहले आप जान लें की भारत सरकार ने देश के पर्त्येक राज्यों के हर जिले में CSC Center खोलने का निर्णय लिया गया है, ताकि आम जनता को सारी सुवधाएँ प्रदान कर सकें. खासकर यह ग्रामीण क्षेत्रों में CSC सेंटर खोलने के लिए किया गया है. बहीं आज के इस लेख में आपको बताएँगे, की CSC क्या है, और इसके लिए Registration कैसे करें. आईये जानते हैं, की CSC सेंटर खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें.
Common Service Center (CSC) क्या है?
आपको इस पृष्ट के माध्यम से सबसे पहले बता दें की यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Electronics and Information Technology) का एक स्कीम है, जहाँ पर एक सर्विस सेंटर खोलकर अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं. और अपने नजदीकी क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करके उसके बदले में कुछ प्रोफेशनल फीस ले सकते है.
यह एक ऐसा Service Center जिसे की ख़ास Central Government के द्वारा भारतीय लोगों की सहायता करने के लिए खोला जा रहा है. पुरे देश में ई-शासन को सही तरीके से लागु करने के लिए सरकार ने इन कॉमन सर्विस सेंटर को स्थापित किया है. सीधे तौर पर बता दें की यह CSC Center भारत सरकार की तरफ से अप्रूव है, क्योंकि CSC की एक अधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in है, आप यहाँ से अपना खुद का सर्विस सेंटर खोल सकते हैं.
और इसके मदद से आप जनता के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी सारी सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की ग्रामीण क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, FMCG उत्पाद, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ भी उपलब्ध है.
इस CSC Center में कौन-कौन सी सुविधा है
बताना चाहूँगा की कॉमन सर्विस सेंटर में बहुत से ऐसे सेक्टर हैं जिसपर आप काम कर सकते हैं, जैसे की Health, Agriculture, Education, Finance इन सारे सेक्टर्स में आप अपनी सर्विस दे सकते हैं. जिसमे गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन या फिर किसी प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन को भी सुविधा हो सकती है जैसा आपको ऊपर में बताया गया है. अगर इन सारे सर्विस ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध रहता है, तो आप नागरिकों को इन सारे सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आसानी से प्रदान कर सकते हैं.
इतना हीं नहीं आप Common Service Center खोलकर अपने क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि बनाने में मदद कर सकते हैं, साथ हीं आप किसी भी तरह की टिकट को बुक करने या मोबाइल फ़ोन का बिल पेमेंट करने में मदद कर सकते हैं. यानि की आप नजदीकी क्षेत्र के लोगों को उन सारे सुविधाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं, जो सम्पूर्ण रूप से डिजिटल हो. जितनी भी सरकार की जो एजुकेशन से रिलेटेड सर्विस यानी जो डिजिटल सुरक्षा प्रणाली है उसमें भी आप सर्विस देने में मदद कर सकते हैं.
CSC सेंटर खोलने के लिए पात्र होना आवश्यक है
यदि आप अपने area में एक जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्र होना जरुरी है, इसके साथ हीं आपको कुछ जरुरी जानकारी जैसे की शैक्षिक योग्यता, आयु और जरुरी डॉक्यूमेंट भी प्रदान करनी होंगी जो निम्नलिखित है. –
- CSC सेंटर खोलने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए.
- आवेदक को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
- आवेदक को स्थानीय भाषा पढना, लिखना और समझ में आना चाहिए, क्योंकि ये बाद में उनके लिए बहुत जरुरी है.
- और अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना अनिवार्य है.
कॉमन सर्विस सेंटर शुरू करने के लिए आवश्यक चीजें (Infrastructure Facility)
- CSC Center खोलने के लिए आपके पास एक PC जिसमें विंडो का लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए| कंप्यूटर में CD / DVD Drive होना चाहिए| इसमें कम से कम 120GB की Hard Disk के साथ 512MB का RAM होनी चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास एक UPS System होना चाहिए| आपके पास एक Printer भी होना चाहिए.
- आपके पास Digital Camera / Web Cam होना चाहिए| आप अपने स्मार्टफोन से भी यह काम कर सकते है। इसके अलावा आपके पास Biometric / IRIS का Scanner आपको ऑथेंटिकेशन के लिए लेना होगा.
- और Internet Connection होना जरुरी है.
आवश्यक दस्ताबेज
- JPP फाइल में फोटोग्राफ
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- इलेक्शन कार्ड, आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- आप सीएससी सेंटर जहां खोलना चाहते हैं, उसके बाहर का और अंदर का फोटो
CSC Center के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- आप CSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- https://register.csc.gov.in/
- होम पेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक मिलेगा, आप उस लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरुरी है, जो ऊपर दिया गया है.
- इसके अलावे आपका जेंडर, DOB, जिस स्टेट में अपना यह CSC खोलना चाहते हैं, वो यहाँ पर दर्ज करें. फिर आप को उस स्टेट के किस गाव, शहर डिस्ट्रिक्ट में CSC खोलना चाहते हैं, उस डिटेल्स को दर्ज करें.
- जिस नाम से आप अपना सेंटर खोलना चाहते हैं उस CSC सेंटर का नाम दर्ज करें, साथ हीं वहां जगह का ठीक एड्रेस आपको देना है.
- अब आपको अपने अपने बैंक की सारी डिटेल्स दर्ज करना होगा|
- आपको एक स्पेशल ईमेल आईडी भी उनके द्वारा मिल जाएगा, अब इस फॉर्म को एक बार अच्छे से Review कर ले. और Review करने के बाद सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें.
- आपके मोबाइल में ईमेल आईडी पर एक मैसेज आएगा, जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा, जिससे आप अपनी आवेदन की स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
- अंत में अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें| और इसे अपने शहर के जिलाधिकारी के पास जाकर जमा कर दें.
- अब आपको करीब एक महीने इन्तेजार करना होगा, डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद आपको CSC लाइसेंस मिल जाएगा.
- और हाँ, फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है, अगर रिजेक्ट होता है तो आप दोबारा अप्लाई कर सकते हैं.
- आप इस प्रकार से CSC सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- और हाँ, CSC की रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं ली जाएगी.
CSC Helpline
यदि आपके पास CSC सेंटर के बारे में किसी प्रकार की कोई सवाल हैं, तो आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर:- 80 3000 3468 या 1803 834 688
हमें उम्मीद है की आपको इस लेख में CSC सेंटर कैसे खोलें इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी, अगर आप इससे सम्बंधित और कुछ पूछना चाहते हैं, तब आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं.