Sarkari Yojna

[Registration] Delhi PM Uday Yojana 2021 | पीएम उदय योजना दिल्ली ऑनलाइन फॉर्म

Delhi PM Uday Yojana 2021 | DDA Delhi PM Uday Yojana Online Aavedan:- क्या आप दिल्ली का एक निवासी हैं और अवैध कॉलोनियों के मकान / फ्लैट में रहते हैं, और साम्पत्तिक अधिकार पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि दिल्ली सरकार ने DDA PM Uday Yojana उन सभी के लिए लाई है जो अवैध कॉलोनियों में रह रहे हैं, लेकिन अब उस मकान / फ्लैट का मालिकाना अधिकार प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार ने PM-UDAY के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जी हाँ, अवैध कॉलोनियों में मकान / फ्लैट का मालिकाना हक यानि रजिस्ट्री के लिए Delhi Development Authority द्वारा https://delhi.ncog.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है. अगर आप जानना चाहते हैं की PM Uday Yojana Kya Hai इसके लिए आवेदन कैसे करना है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी|

DDA Delhi PM Uday Yojana 2021

राजधानी दिल्ली के अवैध कॉलोनियों में रहने बाले सभी नागरिकों के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार ने ‘Delhi PM Uday Yojana‘ की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत सरकार अवैध कॉलोनियों रह रहे सभी परिवारों को उस मकान / फ्लैट का स्वामित्व अधिकार देगी यानि रजिस्ट्री करेगी, ऐसे लोग DDA PM Uday Yojana के तहत घर के मालिक बन सकते हैं. लेकिन इस योजना का लाभ का उठाने के लिए लोगों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी हमने इस पृष्ट के माध्यम से आप सभी के बिच साझा की है|

पीएम उदय सिर्फ योजना नहीं, यह दिल्ली और दिल्लीवालों के लिए जो अवैध कॉलोनियों में रहने बाले लोगों के लिए एक नए उदय का प्रारंभ है|
PM-UDAY SCHEME पचास लाख से अधिक दिल्लीवासियों को अपने घर बेहतर जीवन का इससे भरोसा दिया जायेगा|

तो, प्रधानमंत्री उदय योजना 2021 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिल्ली के अवैध कॉलोनियों में रह रहे सभी लोग जो मकान / फ्लैट को रजिस्ट्री कराना चाहते हैं तो PM-UDAY के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, वेबसाइट का लिंक निचे उपलब्ध है|

DDA PM-UDAY Yojana 2021 – Highlights

Name of Scheme DDA Delhi PM Uday Yojana
Launched By. Delhi Government
Year 2021
Beneficiary State Citizens
Objective legalizing illegal colonies
Benefits Helping the people of the state
Category Government Scheme
Official Website https://delhi.ncog.gov.in/

प्रधानमंत्री उदय योजना का उद्देश्य क्या है?

वैसे हम सभी जानते हैं की राजधानी दिल्ली में बहुत से कॉलोनीयाँ है जहाँ पर बहुत से लोग रहते हैं. लेकिन उन कॉलोनियों के मकान में रहने बाले लोगों को अपना स्वामित्व अधिकार नहीं है, जिसके कारण लोगों को यह डर रहता है की कब उन्हें घर से बेघर कर दिया जायेगा. लेकिन प्रधानमंत्री उदय योजना (DDA PM-UDAY) ऐसे लोगो के लिए हीं शुरू की गई है जो दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में रह रहे हैं और उन घरों में रहने वाले लोगो का उसपर कोई अधिकार ही नहीं है. तो यदि आपका मकान / फ्लैट रजिस्ट्री नहीं हुआ है तो अब घबराने की जरुरत नहीं है, इस योजना के माध्यम से अपना अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

क्यूंकि दिल्ली सरकार का PM उदय योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कॉलोनियों में रहने बाले लोगों को उनके घर मालिकाना हक़ देना है, ताकि कोई भी व्यक्ति जो इन कॉलोनियों में घर लेता है तो बिना किसी दर के ले सकें. और आगे जाकर उसे किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो|

Benefits of Delhi PM Uday Yojana

  • दिल्ली के कॉलोनियों में रहने बाले लोग उस घर का मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए DDA Delhi PM Uday Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं|
  • दिल्ली सरकार कॉलोनियों में रहने बाले सभी परिवारों को पीएम उदय योजना का लाभ देगी|
  • सरकार ने DDA PM Uday के तहत आवेदन करने के लिए अधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है|
  • इच्छुक लाभार्थी अनाधिकृत कॉलोनियों पर अपनी रजिस्ट्री करने के लिए https://delhi.ncog.gov.in/ पर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं|

PM Uday Yojana Registration Fee

PM Uday Yojana के तहत रजिस्ट्री शुल्क काफी कम है. इस योजना के अनुसार अनुसार 100 गज के प्लाट पर मुश्किल से 5,000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क है. जबकि यह शुल्क सर्किल रेट के हिसाब से 20,000 रुपये प्रति वर्गमीटर वाले एरिया में एक प्लॉट पर 4 फ्लैट बने हैं तो 5000 रुपये 4 फ्लैटों में बट जाएंगे|

लेकिन जब किसी ने मकान पावर ऑफ अटार्नी पर खरीदा है तो उसको सब पुरानी खरीद-फरोख्त के कागजों को दिखाने की जरूरत नहीं होगी, वह सिर्फ अंतिम पावर ऑफ अटार्नी दिखा सकते हैं|

Registration Procedure to Delhi PM Uday Yojana 2021

तो अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • DDA PM-UDAY के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • https://delhi.ncog.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा|
  • यहाँ से आपको ‘RGISTRATION’ के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं इस प्रकार का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा|
  • इस फॉर्म में पूछी गई व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें|
  • सबमिट करने के बाद DDA PM Uday Yojana के तहत आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा|

Delhi PM UDAY Scheme Flat/ House Application Procedure

  • DDA PM-UDAY के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • https://delhi.ncog.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा|
  • यहाँ से आपको ‘File Application’ के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं लॉग इन पेज खुल जायेगा.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे आप दिए गए स्थान में दर्ज कर दें और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें|
  • Login के बाद Preview Draft पर क्लिक करके महत्वपूर्ण दस्ताबेज में हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे|
  • अब अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी की जाँच कर सकते हैं|

How to Check Application Status

  • आवेदन करने के बाद यदि आप अपनी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • https://delhi.ncog.gov.in/
  • इसके होम पेज से “Published Application” के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा
  • वहां आपको आवेदनों की सूची मिल जाएगी|
  • और PM-UDAY Case ID, Colony Name & Number, Name of Applicant, Application Submission Date, Address, Plot Number, Floors of which Applied, Street आदि जानकारी मिल जाएगी|
  • आप यहाँ से एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं|

DDA PM UDAY Processing Center

Sr.NoProcessing Center NameAddressZone
1.Pitampura2nd Floor, LU Block DDA Market, Pitampura, DelhiNorth
2.Laxmi NagarPlot No. 4, Shop No. 6, Ground Floor, DDA Building, Laxmi Nagar District Center, Delhi.East
3.DwarkaNagrik Suvidha Kendra, DDA Nursery, Sector 5, Dwarka, DelhiWest
4.Hauz KhasPicnic Hut, Deer Park, Hauz Khas, Near Hauz Khas Village, New DelhiSouth

Important Links

PM-UDAY Registration FormCLICK HERE
PM-UDAY Application FormCLICK HERE
PM-UDAY Application Status CLICK HERE
Official Website https://delhi.ncog.gov.in/

Helpline Number:-

तो, आज के इस आर्टिकल में Delhi PM Uday Yojana से सम्बंधित जानकारी साझा की गयी है. लेकिन अभी भी आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. Hipline Number जानने के लिए क्लिक करें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment