Bihar Hindi Jankari Sarkari Yojna

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24: आवेदन करें, बिहार धान अधिप्राप्ति हेतु आवेदन शुरू, जाने कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन

Dhan Adhiprapti Online Bihar
Written by A to Z Classes

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24:- नमस्कार दोस्तों, बिहार राज्य में धान अधिप्राप्ति 2023-24 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. जी हाँ, बिहार सरकार (Government of Bihar) द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारिक नोटिस Dhan Adhiprapti Bihar 2023-24 Official Notification जारी कर दिया गया है. अगर आप बिहार के रहने बाले हैं और बिहार धान अधिप्राप्ति 2023-2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार (E – Cooperatives, Department of Cooperatives, Government of Bihar) के ऑफिसियल पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया गया है. इसलिए हमने Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24 से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया है.

इसके आलावा, बिहार सरकार द्वारा इस वर्ष धान खरीद का मूल्य क्या तय किया गया है इसके बारे में भी बतलाया है. तो यदि आप पैक्स में धान देना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें इस्सके संबंधित जानकारी मिल जाएगी.

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24

बिहार राज्य के वैसे सभी नागरिक जो खरीफ (धान) अधिप्रप्ति (2023-24) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर बिहार धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौषम, 2023-24 के अंतर्गत  धान एवं चावल की अधिप्राप्ति करने हेतु बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम को नोडल अभिकरण के रूप में नामित किया जाता है. और राज्य अंतर्गत धान की अधिप्राप्ति करने हेतु राज्य अभिकरण के रूप में सहकारिता विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स)/व्यापर मंडलों को प्राधिकृत किया जाता है.

तो हाल हीं में Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24 धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुरू कर दिया गया है. BIHAR DHAN ADHIPRAPTI 2023-24 ONLINE REGISTRATION कैसे करना है? इसके लिए सबसे सरल तरीका निचे बताया है.

Bihar Dhan Adiprapti 2023-24 – Overviews

Article NameDhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24: आवेदन करें, बिहार धान अधिप्राप्ति हेतु आवेदन शुरू, जाने कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन
Department Nameई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार
Scheme Nameबिहार धान अधिप्राप्ति
Year 2023-24
Apply ModeOnline
Detailed InformationPleas read the article completely.
CategorySarkari Yojana
StateBihar
Official Websitehttps://epacs.bih.nic.in/

Bihar Dhan Adiprapti 2023-24 – Important Dates

बिहार खरीफ विपणन मौषम 2023-24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम उत्तर बिहार में दिनांक 01/11/2023 से एवं दक्षिण बिहार में दिनांक 15/11/2023 से प्रारंभ होकर 15/02/2024 तक प्रभावी रहेगी.

तथा अधिप्राप्त धान के समतुल्य फोर्टीफायड चावल अधिकतम फोर्टीफायड उसना चावल प्राप्ति दिनांक 01/11/2023 से 31/07/2024 तक के लिए प्रभावी होगी.

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24, बिहार सरकार द्वारा तय धान का मूल्य

उपभोक्ता मामले , खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण मंत्रालय , खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण विभाग , भारत सरकार के पत्र संख्या 3 (35)/2021 -PY.I दिनांक 20/06/2023 के द्वारा खरीफ विपणन मौसम , 2023-24 अंतर्गत धान साधारण एवं ग्रेड ‘ए.’ का न्यूनतम समर्थन मूल्य निम्नवत निर्धारित है. –

CategoryBihar Dhan Price
साधारण धान 2183/- रु. प्रति क्विंटल
धान (ग्रेड-ए)2203/- रु. प्रति क्विंटल

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24, बिहार धान अधिप्राप्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

यदि बिहार धान अधिप्राप्ति 2023-2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जो निम्नलिखित है. –

  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • खेती संबंधित सभी दस्तावेजो की स्व-सत्यापित छायाप्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि.

Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24, आवेदन कैसे करें?

  • Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से है. –
Dhan Adhiprapti Online Bihar
  • होम पेज पर आपको किसान कार्नर का टैब दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इस टैब में आपको खरीफ (धान) अधिप्रप्ति (2023-24) हेतु आवेदन प्रपत्र का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते हीं इस प्रकार का पेज खुल जायेगा. –
Dhan Adhiprapti Online
  • यदि किसान का पंजीकरण संख्या नहीं है तो इस लिंक पर जाकर पंजीकरण करें – किसान पंजीकरण पर क्लिक करके सबसे पहले आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके Search करना है.
  • सर्च करने के बाद आपको अपने किसान पंजीकरण की पूरी जानकारी मिल जाएगी, जिसे ध्यानपूर्वक जांच लें.
  • इसके बाद Click Here To Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • अंत में आपको सबमिट कर देना है, जिसके बाद रसीद मिल जाएगी.
  • आप इस रसीद को प्रिंट करके सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply OnlineClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://epacs.bih.nic.in/
Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Dhan Adhiprapti Online Bihar 2023-24 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से साझा किया गया है. इसके आलावा, बिहार धान अधिप्राप्ति के लिए आवेदन कैसे करना है? तो इसके लिए सबसे सरल तरीका भी बतलाया है ताकि राज्य के नागरिक आसानी पूर्वक आवेदन कर सकें.

लेकिन अगर आपके पास Bihar Dhan Adhiprapti Online Registration 2023-24 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहयता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment