Scholarship

E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2022:- Hello Students, बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. क्या आपने वर्ष 2021 में मैट्रिक (10th) परीक्षा उत्तीर्ण किया है तो आपके लिए बड़ी खबर है आप Bihar 10th Pass Scholarship 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन e-Kalyan Bihar के अधिकारिक पोर्टल पर शुरू की गयी है, आप @medhasoft.bih.nic.in पर जाकर E Kalyan Bihar Matric Scholarship आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने 2021 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक (10th) परीक्षा उत्तीर्ण किया है, वह इस आर्टिकल की मदद से मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 आवेदन पत्र भर सकते हैं. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे सरल तरीका साझा किया है, ताकि छात्र e Kalyan Bihar Scholarship के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर सके…

Latest News:- e Kalyan Bihar Matric Scholarship 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इच्छुक सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए सीधा लिंक पृष्ट के अंत में उपलब्ध है.

E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2022

तो बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड, पटना से वर्ष में मैट्रिक कक्षा (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के तहत @medhasoft.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी गयी है. आप सभी छात्र E Kalyan 10th Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं और छात्रवृति योजना का लाभ उठा सकते हैं.

तो e Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship के लिए आवेदन कैसे करना है, How to Apply e Kalyan Bihar Scholarship?, तो सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में निचे साझा किया है, जिसके माध्यम से ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

e Kalyan Bihar Scholarship 2022 – Highlights

Article E Kalyan Bihar Scholarship 2022
Authority e-Kalyan Bihar Government
Scholarship NameE Kalyan Scholarship
Beneficiary Students who passed 10th class in the year 2021 from Bihar Board
Scholarship Amount Rs. 10,000/-
Mode of ApplyOnline
CategoryScholarship
State Bihar
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले छात्र एवं छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को 10,000 रु० की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है. हालाँकि, उससे पहले विद्यार्थियों को e Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

तो यदि आपने अभी तक मुख्यमंत्री बालक/ बालिका 10th Passed प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन नही किया है तो निचे बताये गए तरीके के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

Bihar e Kalyan Scholarship 2022 Eligibility Criteria

  • आवेदक छात्र बिहार बोर्ड से 10वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • छत्र बिहार का एक स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • छात्र एवं छात्रा दोनों इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship Important Date

EventsDates
Start Date to Online Application13.01.2022
Online Application Last Date31.03.2022

How to Apply Online for e Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship?

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाएँ.
  • होम पेज के स्क्रॉल करें और ‘मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज से Students Click Here To Apply के विकल्प पर क्लिक करें|
  • इसके बाद New Students Registration लिंक पर क्लिक करें|
  • अब दिए गए निर्देश को पढ़ें और (टिक आउट) करके Continue बटन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.|
    • Step 1. Student Registration
    • Step 2. Department & Bank Verification
    • Step 3. Upload Document
    • Step 4. Apply For Scholarship & Finalization
    • Step 5. Verify For Bank Payment.
  • आप इस तरह से छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links to Apply

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Check Application Status Click Here
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

Document Required to Online Application

  • Class 10th Marksheet
  • Aadhar Card
  • Student Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Family Income Certification
  • Income should be below 1,50,000
Conclusion

तो आप सभी छात्र ऊपर बॉक्स में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्रवृति योजना से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है. लेकिन अगर आपके पास को प्रशन है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment