Contents
ITI Original Certificate Download Kaise Kare:- क्या आप अपना ITI Original Certificate & Mark Sheet डाउनलोड करना चाहते हैं. अगर हाँ, तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में ITI Original Certificate Download कहा से और कैसे डाउनलोड करना है विस्तार से बताया गया है. इसके आलावा, इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान कराया है की ITI Original Certificate Download Kaise Kare?
जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन के माध्यम से ITI Original Certificate/ Marksheet डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक बिवरण दर्ज करना होगा, इसका उपयोग करके अपना आईटीआई सर्टिफिकेट आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं.
ITI Original Marksheet & Certificate Online Download करने के लिए सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे साझा किया है, ताकि कोई भी अभ्यर्थी अपना आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें.
Latest News:- NCVT ITI प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम,मार्कशीट अब उपलब्ध है छात्र MIS के आधिकारिक पोर्टल से अपना ITI Certificate Online Download कर सकते हैं.
ITI Original Certificate Download Kaise Kare
ऐसे जो भी विद्यार्थी काफी कोशिश करने के बाबजूद भी अपना ITI Original Certificate/ Marksheet प्राप्त करने में सक्षम नहीं है, वे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (NCVT) के अधिकारिक पोर्टल से अपना ITI Original Certificate ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट अब Ministry of Skill Development And Entrepreneurship के अधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है. आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में निचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ITI Original Certificate Marksheet Download कर सकते हैं.
वेबसाइट से ITI Original Certificate Download Kaise Kare तो इसके लिए सबसे सरल तरीका निचे बताया गया है, जिसे फॉलो करके ITI Original Certificate Download ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
ITI Original Certificate Online Download – Overview
Name of Article | ITI Original Certificate Download |
Authority | Ministry of Skill Development And Entrepreneurship |
Management System | DGT-Management Information System |
ITI Certificate Download | Online |
Mode | Online |
ITI Certificate Download Link | Given Below |
Official Website | https://www.ncvtmis.gov.in/ |
ज्यादा देर ना करते हुए चलिए अब जानते हैं की ITI Original Certificate Download कैसे करना है.
How to Download ITI Original Certificate Online?
ITI Original Certificate Marksheet Online Download करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- चरण १. ITI Original Certificate Download करने के लिए NCVT के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ – https://www.ncvtmis.gov.in/
- चरण २. वेबसाइट के होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार है –
- चरण ३. होम पेज पर आने के बाद आपको Trainee का टैब मिलेगा जिसमे आपको Trainee Profile का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
- चरण ४. क्लिक करते हीं आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा –
- चरण ६. इस पेज पर अपना Registration No., Father/Guardian Name, Date of Birth और काप्त्चा कोड दर्ज करें.
- चरण ७. इसके बाद Remember Me चेक आउट करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण ८. क्लिक करने के बाद आपका ITI Marksheet स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण ९. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है जहाँ अलग-अलग सेमेस्टर व मार्कशीट/ सर्टिफिकेट का विकल्प मिलेगा.
- चरण १०. आप जिस सेमेस्टर का रिजल्ट, मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं उसका चयन करना है, चयन करने के बाद रिजल्ट/ मार्कशीट दिखाई देगा.
- चरण ११. यदि आप सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो थोड़ा निचे स्क्रॉल करना होगा और Print Certificate के विकल्प पर क्लिक करके अपना आईटीआई सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
Important Links to Download
ITI Original Certificate Download | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
NCVT Official Website | https://www.ncvtmis.gov.in/ |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में ITI Original Certificate Download डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी गयी है. इसके आलावा, क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ITI Original Certificate Marksheet Download कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.