Contents
Jamin Registry Fee In Bihar:- क्या आप जानना चाहते हैं की अभी बिहार में जमीन रजिस्ट्री करवाने में कितना शुल्क (Fee) पैसा लग सकता है. अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है. वैसे आप जानते होंगे की जब भी हम कभी जमीन खरीदते है, तो सबसे पहले हमें अपने नाम पर उस जमीन की रजिस्ट्री करवाने की आवश्यकता पड़ती है. जमीन रजिस्ट्री कराने के पश्चात हीं हम किसी और के जमीन पर अपना अधिकार रख सकते हैं अन्यथा नहीं. तो यदि आप अपनी या किसी भी भूमि की रजिस्ट्री करवाने जा रहे हैं तो जमीन रजिस्ट्री करवाने से पहले जमीन रजिस्ट्री फीस कितना है, भूमि की रजिस्ट्री लागत क्या है अब ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप इस आर्टिकल की मदद से Jamin Registry Fee In Bihar की जाँच कर सकते हैं.
क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में Jamin Registry Fee In Bihar 2022 के बारे में विस्तार से बताया गया है. Jamin Registry Fee In Bihar कैसे चेक करें? इसके लिए सबसे सरल तरीका साझा किया है. इसके आलावा क्विक लिंक भी प्रदान कराया है जिसके माध्यम से घर बैठे जमीन की सरकारी मूल्य व रजिस्ट्री लागत की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
Jamin Registry Fee In Bihar
आपको बता दें जब भी कोई व्यक्ति को कहीं भी कोई जमीन पसंद आता है और यदि वे उसे खरीदना चाहता है तो उस व्यक्ति के मन में एक प्रश्न जरुर उठता है की इस जमीन की रजिस्ट्री में कितना खर्च आएगा या कितना पैसा लग सकता है. Jamin Registry Fee in Bihar in Hindi अधिकांश लोग इस बारे में जानने के लिए वकील (Advocate) की सलाह लेते हैं, ताकि उन्हें सही समझ आ सकें.
हालाँकि, वर्तमान समय में डिजिटल सेवा, टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चूका है की कोई भी व्यक्ति अपने काम को ऑनलाइन पूरा कर सकता है. ठीक उसी प्रकार Jamin Registry Fee In Bihar की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. क्यूंकि सरकार द्वारा इन सुविधाओं के लिए अधिकारिक पोर्टल पर लॉन्च कर दिया गया है.
Jamin Registry Fee in Bihar 2022 – Overview
Article | Jamin Registry Fee In Bihar |
Department Name | PROHIBITION, EXCISE & REGISTRATION DEPARTMENT GOVT. OF BIHAR |
Year | 2022-23 |
Mode of Checking? | Online |
Requirements | Proper Details of Land |
Official Website | https://nibandhan.bihar.gov.in/ |
ज्यादा देर ना करते हुए चलिए अब जानते हैं की जमीन रजिस्ट्री फीस कैसे चेक करना है.
आप इस आर्टिकल में निचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से Land Registry Charge In Bihar 2022 की जाँच कर सकते हैं.
Process to check Jamin Registry Fee Online in Bihar
Jamin Registry Fee In Bihar, यदि किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाने जा रहे हैं तो उस जमीन की रजिस्ट्री लागत क्या है जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- चरण १. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://nibandhan.bihar.gov.in/
- चरण २. वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको अन्य सेवाएँ का सेक्शन मिलेगा जिसमे से आपको ‘एम वी आर देखें’ के विकल्प पर क्लिक करना है.
- चरण ३. क्लिक करने पर आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा.
- चरण ४. इस पेज से अपने भूमि या भूमि आप खऱीदने वाले है उसकी पूरी जानकारी आपको दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- चरण ५. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी भूमि के प्रकार का चयन करना होगा और सबमिट करना है.
- चरण ६. इस पेज पर भूमि का प्रकार, दस्ताबेज का प्रकार, स्थानीय निकाय का चयन करें, कितना पैसा देकर जमीन खरीदी या बेचीं गयी, जमीन का क्षेत्रफल दर्ज करना होगा.
- चरण ७. इसके बाद आप जमीन रजिस्ट्री कीमत देख सकते हैं.
Important Links
Direct Link to Check Land Registry Price | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Visit Here |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने Jamin Registry Fee In Bihar से जुड़ी संबंधित जानकारी हिंदी में साझा किया है. साथ हीं डायरेक्ट लिंक भी प्रदान कराया है जिसके माध्यम से जमीन रजिस्ट्री फीस ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं.
लेकिन इसके बाबजूद अगर आपके मन में Jamin Registry Fee In Bihar 2022 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.