Hindi Jankari Sarkari Yojna

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023: आवेदन करें, सिर्फ 10 सवालों का जबाव देकर पाएं ₹5000/-, खादी महोत्सव प्रतियोगिता

Khadi Mahotsav Quiz Contest
Written by A to Z Classes

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023:- नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार द्वारा Khadi Mahotsav Quiz Contest राष्ट्रिय स्तर पर इस वर्ष वर्ष अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया गया है. अगर आप एक विद्यार्थी एवं युवा हैं और भारत सरकार की इस खादी महोत्सव क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको अंतिम तिथि से पहले तक रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में निचे दिया गया है.

वैसे सभी युवा जो Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 में भाग लेना चाहते हैं, वह 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. Khadi Mahotsav Quiz Contest के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, आपको इसका लाभ कैसे मिलेगा, इससे संबंधित सभी जानकारी विस्तार से निचे साझा किया गया है.

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023

भारत सरकार (Indian Government) द्वारा खादी में रुची रखने बाले सभी नागरिक (छात्र एवं युवाओं) के लिए इस साल खादी महोत्सव क्विज प्रतियोगिता (Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023) का आयोजन किया जा रहा है. जिसे आप कुछ आसान सवालों का जवाब देकर अलग-अलग प्रकार से बहुत सारे ईनाम जित सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले Khadi Mahotsav Quiz Contest Online Registration करना होगा.

राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित इस खादी महोत्सव क्विज प्रतियोगिता 2023 में भाग लेकर युवाओं को ₹5000/- तक नकद पुरस्कार जितने का सुनहरा है. इस प्रतियोगिता में मात्र 10 सवालों का जबाव देना होगा. तो Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, निचे सरल तरीका साझा किया गया है.

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 – Overview

Article NameKhadi Mahotsav Quiz Contest 2023: आवेदन करें, सिर्फ 10 सवालों का जबाव देकर पाएं ₹5000/-, खादी महोत्सव प्रतियोगिता
Department भारत सरकार
Post TypeQuiz Contest
प्रतियोगिता का नाम खादी महोत्सव प्रतियोगिता
Year2023
Apply Start Date02.10.2023
Apply ModeOnline
Apply Last Date31.10.2023
Prize ₹5000/-
Official Websitehttps://quiz.mygov.in/

Khadi Mahotsav Quiz Contest Kya Hai?

खादी स्वतंत्रता संग्राम का वस्त्र है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बेरोजगार ग्रामीण आबादी को रोजगार प्रदान करने के साधन के रूप में खादी की अवधारणा विकसित की थी.

भारत के माननीय प्रधान मंत्री ने “देश के लिए खादी, फैशन के लिए खादी” का मंत्र दिया है और खादी को अब एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में देखा जाता है. अब इसका उपयोग डेनिम, जैकेट, शर्ट, ड्रेस सामग्री, स्टोल, घरेलू सामान और हैंडबैग जैसे परिधान सहायक सामग्री के रूप  में किया जाता है.

खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों, ओडीओपी उत्पादों और स्थानीय रूप से निर्मित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देने और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित ‘Vocal for Local‘ अभियान और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान‘ के विचार को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से, भारत सरकार ने इस विशेष अभियान ‘खादी महोत्सव‘ की शुरुआत की है। यह अभियान हर वर्ष 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के दौरान पूरे देश भर में आयोजित किया जाएगा.

KVIC माईगव के सहयोग से ‘खादी महोत्सव क्विज़ प्रतियोगिता’ का आयोजन कर रहा हैं जिसका उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति जागरूक बनाना है, और साथ ही इससे होने वाले हमारी अर्थव्यवस्था, इकोसिस्टम और महिला सशक्तिकरण के लाभ के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही खादी को व्यापक स्तर पर जनसामान्य एवं विशेष रूप से युवाओं को खादी तथा स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023, पुरस्कार क्या मिलेगा?

तो Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 में विजेता का पुरस्कार निम्नलिखित है. –

  • शीर्ष 20 विजेताओं में से प्रत्येक को ₹5000/- रुपये के कूपन से पुरस्कृत किया जाएगा.
  • प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को MyGov प्लेटफॉर्म पर ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पुरस्कार केवीआईसी ई-कूपन के रूप में दिए जाएंगे, जिसे केवीआईसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म www.khadiindia.gov.in पर इस शर्त के अधीन भुनाया जा सकेगा कि विजेता को www.khadiindia.gov.in से न्यूनतम रु.100/- मूल्य के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को खरीदना होगा, और इसके अतिरिक्त विजेता को केवीआईसी ई-कॉमर्स-प्लेटफॉर्म अर्थात www.khadiindia.gov.in में 5 से 10 वस्तुओं की सूची घोषित करनी होगी, जिन्हें वह स्थानीय उत्पादों से बदलना चाहेगा.

Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023, आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://quiz.mygov.in/quiz/khadi-mahotsav-quiz-contest/
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको LOGIN TO PLAY QUIZ के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद के नया पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको Email/ Mobile No. & Password दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने प्रतियोगिता का पेज खुल जायेगा जहां पर आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको सभी निर्धारित सवालों के जबाव निर्धारित समय–सीमा के भीतर हीं भर देना है.
  • सभी सवालों के जबाव देने के बाद आपको Submit कर देना है, जिसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Click Here To Download Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
  • अब आपका सर्टिफिकेट आपके सामने खुल जायेगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://quiz.mygov.in/

Khadi Mahotsav Quiz Contest – Terms and Conditions

  • सबसे पहले तो Khadi Mahotsav Quiz Contest में केबल भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं.
  • जैसे ही प्रतिभागी सही ओटीपीदर्ज करने के बाद ‘सबमिट‘ बटनपरक्लिककरेगा, क्विज़ शुरू हो जाएगी.
  • यह एक समय बद्ध क्विज़ हैजिसमें 10 प्रश्नों का उत्तर 300 सेकंड में देना है, कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
  • प्रतिभागियों कोय हसुनिश्चित करना होगा कि प्रोफ़ाइल पृष्ठ में सभी वैध और सही विवरण दिए गए हैं, अद्यतन प्रोफ़ाइल का उपयोग प्रतिभागी के साथ आगे पत्राचार के लिए किया जाना है।अपूर्ण प्रोफ़ाइल विजेता बननेके लिए पात्र नहीं होगी.
  • एक ही प्रतिभागी की एक से अधिक प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। क्विज़ में भाग लेने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक से अधिक बार उपयोग नहीं किया जा सकता है, दो बार (डुप्लिकेट) प्रविष्टियों के मामले में, पहले प्रयास का रिकॉर्ड मूल्यांकन के लिए लिया जाएगा.
  • केवीआईसीऔर MyGovके पास किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में किसी भी समय प्रश्नोत्तरी (क्विज़) को संशोधित करने या बंद करने के सभी अधिकार हैं, इसमें संदेह से बचने के लिए इन नियमों और शर्तों को बदलने की क्षमता आदि शामिल है.
  • यदि किसी प्रतिभागी की भागीदारी या संबद्धता प्रश्नोत्तरी (क्विज़) के उचित संचालन के लिए हानिकारक है, तो केवीआईसीऔर MyGovके पास किसी भी प्रतिभागी की भागीदारी को अयोग्य घोषित करने या अस्वीकार करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं. यदि प्राप्त जानकारी अस्पष्ट, अपूर्ण, क्षतिग्रस्त, झूठी या गलत है तो भागीदारी नहीं मानी जाएगी.
  • आयोजक प्रतिभागियों को अयोग्य घोषित करने, प्रवेश से इनकार करने, या प्रविष्टियों को खारिज करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, यदि ऐसी घटनाओं या भागीदारी को प्रतियोगिता के लिए हानिकारक माना जाता है, या इसके अतिरिक्त, प्रस्तुत की गई जानकारी अपठनीय, अपूर्ण होने पर किसी भी प्रविष्टि को अमान्य माना जाएगा.

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Khadi Mahotsav Quiz Contest 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कराया गया है. खादी में रुची रखने बाले भारतीय नागरिक (छात्र एवं युवा) सभी अधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस खादी महोत्सव प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment